दुमका : शहीद अमरजीत बलिहार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज,
मुर्मू ब्रदर्स और अमड़ापाड़ा के बीच रोमांचक मुकाबला
दुमका : दुमका पुलिस द्वारा पाकुड़ के तत्कालीन एसपी शहीद अमरजीत बलिहार की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ काठीकुंड के नकटी मैदान में हुआ। तीन दिनों तक चलनेवाले द्वितीय शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने किया।
बता दे कि पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार दो जुलाई 2013 में काठीकुंड के जमनी गांव के पास नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते द्वारा किये गए हमले में शहीद हो गए थे। हमले में एसपी सहित छह जवान भी शहीद हो गए थे। द्वितीय शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन से पूर्व सभी अतिथियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद अमरजीत बलिहार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से मिलकर बधाई दिया एवं उनका हौसला आफजाई की। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है। उदघाटन मैच में मुर्मू ब्रदर्स और अमड़ापाड़ा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुर्मू ब्रदर्स ने ट्राई ब्रेकर की मदद से अमड़ापाड़ा को शिकस्त दी।
इधर मुख्य अतिथि उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि शहीद अमरजीत बलिहार का बलिदान लोगों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने पुलिस की जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस का जीवन बहुत ही कठिन है। कठिन से कठिन समय में पुलिस हमेशा जनता के साथ खड़ा रहती हैं और जनता को भी पुलिस का पूरा सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने राज्य के भूले भटके नागरिकों को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए अपील किया। एसपी अम्बर लकड़ा ने कहा कि शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का मुख्य मकसद जनता एवं पुलिस के बीच बढ़ी हुई दूरियों को कम करना है। एसएसबी 35 बटालियन के समादेष्टा सतीश कुमार ने कहा कि खेल का मुख्य मकसद जनता के बीच प्यार बांटना है। उन्होंने यह भी कहा कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है और लोगों से अपील किया कि अच्छा कर्म कर समाज के लिए मिसाल बने।
इस अवसर पर एसपी ने संथाली सांस्कृतिक नृत्य करने वाली महिलाओं एवं मांदर बजाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया।
उदघाटन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा सहित गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा, दुमका के डीएफओ सात्विक, एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी, एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय दुमका विजय कुमार, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी काठीकुंड रूपेश कुमार एवं जिले के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 13 2023, 21:43