दुमका : पीएम का अहंकार देश के लिए नुकसानदेह, एक व्यक्ति के हाथ मे सत्ता व पैसा होना लोकतंत्र के लिए खतरा - मल्लिकार्जुन खड़गे
दुमका :- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री का अहंकार देश के लिए बड़ा नुकसानदायी है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता और पैसा होना लोकतंत्र के लिए खतरा है और देश में आज ऐसा ही हो रहा है।
साहेबगंज के गुमानी के कांग्रेस के हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने से पूर्व दुमका हवाईअड्डा में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आजकल बीजेपी की सरकार लोकतांत्रिक ढंग से सरकार नही चलाना चाहती है। अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी ऐसा नहीं देखा।
आज अडानी इंटरप्राइजेज के पास बहुत पैसे जमा हो रहा है। एक समय इनसे भी बड़े बड़े उद्योगपति थे लेकिन किसी के खिलाफ कोई सांसद या राजनीतिक दल ऐसा नहीं कहती थी लेकिन आज ऐसा कहने का वो समय इसलिए आया चूंकि मोदी सरकार खुद ऐसे व्यक्ति का फेवर कर रही है और पैसे बनाने का मौका दे रही है और यह बहुत बड़ा खतरा है।
एक व्यक्ति के हाथ मे पूरी सत्ता है और पूरी सत्ता एक व्यक्ति के हाथ मे रहने की वजह से जितने भी ऑटोनॉमस बॉडी है उसका मनमाने तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। कहा कि संविधान के तहत जिन संस्थाओं को विशेष अधिकार दिए गए है उसका भी सरकार दुरुपयोग कर रही है।
हर राज्यों में सत्तासीन पार्टियों को तोड़ना और वहाँ की गठबंधन सरकार को गिराने का काम केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश की गई लेकिन यहाँ की जनता मजबूत है और मजबूत लोगों के साथ केंद्र सरकार कम लड़ती है हालांकि किसी न किसी तरीके से पैर खींचने की कोशिश करती है लेकिन यहाँ की गठबंधन की सरकार अच्छे ढंग से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार जनता के प्रति समर्पित है इसलिए वो यहाँ कुछ नही कर सकती। गृह मंत्री अमित शाह ने भी यहाँ कुछ ऐसी कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।
उन्होंने कहा कि हम आगे भी यहाँ मजबूती के साथ एकमत होकर लड़ेंगे। पार्टी के हर नेता जनता के बीच लगातार जाने की कोशिश कर रहे है।
मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय, पार्टी विधायक आलमगीर आलम, डॉ0 इरफान अंसारी सहित मणि शंकर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह आदि मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)


















Feb 12 2023, 21:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.8k