दुमका : स्वीमिंग पुल के जल्द चालू होने के आसार, लखीकुंडी पार्क व सृष्टि कुरुवा पार्क का होगा टेंडर
दुमका : सरकारी बस पड़ाव स्थित स्वीमिंग पुल के चालू होने के जल्द आसार दिख रहे है। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने खेल विभाग को स्वीमिंग पुल को जल्द चालू करने का निर्देश दिया है। वहीं लखीकुंडी पार्क तथा सृष्टि कुरुवा पार्क का निविदा कर जल्द से जल्द बंदोबस्ती करने का भी निर्देश दिया गया।
उपायुक्त श्री शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का कई निर्देश दिया गया। खेल विभाग को उन्होंने खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण करने का निर्देश दिया गया।
आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूरा करें। जानकारी दी गयी कि 1019154 सदस्यों के आधार सीडिंग का कार्य किया जा चुका है। ग्रीन राशन कार्ड में राशन ससमय मिले इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि विभाग से समन्वय स्थापित कर अगर किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है तो जल्द से जल्द दूर करें। जानकारी दी गयी कि आठ हजार 997 परिवार डाकिया योजना से आच्छादित हैं जिनमें 32 हजार 24 सदस्य हैं। उपायुक्त ने निदेश दिया कि सभी परिवारों को योजना के तहत दी जाने वाले लाभ अवश्य मिले।
इस दौरान उन्होंने पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा की लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया।कहा कि धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय का कार्य शुरू किया जाय। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जून माह में शिक्षकों का स्थानान्तरण किया जाना है। इसके लिए पोर्टल भी बनाया गया है ।शिक्षक उक्त पोर्टल पर स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद स्थापना समिति बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने निदेश दिया कि एमडीएम में दी जाने वाली पोषाहार का वितरण निश्चित रूप से हो।
उन्होंने विद्यालय में विधुतीकरण, शौचालय एवं पेयजल की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निदेश दिया कि लाइब्रेरी में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।मंथली मैगज़ीन एवं न्यूज़ पेपर उपलब्ध रहे। जानकारी दी गयी कि 37 विद्यालय में शौचालय तथा 40 विद्यालय में पेयजल की सुविधा नहीं है।निदेश दिया कि जल्द से जल्द शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।साथ ही ऐसे विद्यालय जहां अब तक विद्युतीकरण नहीं किया गया है। प्राथमिकता के आधार पर विधुत की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। निदेश दिया कि अकिल रियाक दान के तहत किये जाने वाले कार्यो का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें। योग्य लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण किया जाय। उन्होंने वर्ष 21-22 तथा वर्ष 22-23 के लिए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में पांच से अधिक लाभुकों के बीच गाय का वितरण किया जाना है, वहाँ कार्यक्रम का आयोजन कर गाय का वितरण करें। उन्होंने निदेश दिया कि पशु टीकाकरण कार्य को मिशन मोड में करें। भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए तालाब का निर्माण कार्य शुरू कराएं। 31 मार्च से पहले कार्य पूर्ण हो चुके योजनाओं का भुगतान सुनिश्चित कराएं।कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए ऋण माफी योजना की समीक्षा की। निदेश दिया कि पीएम किसान से आच्छादित किसानों को केसीसी का लाभ दिया जाय।जानकारी दी गयी कि 85784 किसान वर्तमान में केसीसी से आच्छादित हैं।
लंबित केसीसी आवेदनों का मिशन मोड में निष्पादित करें।मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को लाभुकों का सत्यापन करने का निदेश दिया। आत्मा की समीक्षा करते हुए चलाये जा रहे योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर के साथ स्थानीय होटल संचालक तथा रिलायंस स्टोर आदि के साथ बैठक करें ताकि उनके उत्पाद की मांग बढ़े उनके उत्पाद को नया प्लेटफॉर्म मिले और उनके आय में भी वृद्धि हो।सभी प्रखंडों में चैम्बर ऑफ फार्मर का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निदेश दिया टीबी मरीज को निक्षय मित्र से टैग करें।जानकारी दी गई कि 1156 टीबी मरीज हैं जिनमें 694 मरीज को निक्षय मित्र से जोड़ा गया है। निदेश दिया कि प्रखंड वार मरीज की सूची तैयार करें जिन्हें अब तक निक्षय मित्र से जोड़ा नहीं गया है। निदेश दिया कि अधिक से अधिक मरीज को निक्षय मित्र के साथ टैग किया जाय।
इस दौरान उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) सांसद आदर्श ग्राम योजना, जेएसएलपीएस के तहत फूलो झानो आशीर्वाद योजना, जिला समाज कल्याण के तहत संचालित योजना यथा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय, पेयजल, विद्युत की उपलब्धता, वीएचएनडी, पोषण माह, सामाजिक सुरक्षा के तहत सर्वजन पेंशन योजना, कल्याण विभाग की योजना, स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ प्लस सहित अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 11 2023, 10:34