मछली नहीं बनाने पर मनचलों ने होटल में लगा दी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ के पास सनसनीखेज वारदात
![]()
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित एक होटल को असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात आग के हवाले कर दिया। घटना लगभग पूर्वाह्न 3 बजे की है, जब इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते होटल का सारा सामान राख में तब्दील हो गया। वहीं होटल से सटे खटाल में भी आग फैल गई, जिससे मवेशी झुलस गए। घटना में होटल संचालक की पत्नी भी घायल हो गईं और उनके हाथ झुलस गए। होटल संचालक शिवकुमार सिंह, जो ओबरा के मनौरा बाजीतपुर के निवासी हैं, ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस स्थान पर होटल चला रहे थे। उनके होटल में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन की व्यवस्था रहती थी और इसी से उनका परिवार चलता था। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम कुछ युवक होटल पर पहुंचे और मछली बनाने की मांग करने लगे। उस समय गैस सिलेंडर खत्म होने के कारण वे ऑर्डर पूरा नहीं कर सके। इस पर उन युवकों ने न केवल उनसे बहस की, बल्कि धमकी भी दी कि “अब यहां रहना मुश्किल कर देंगे।” धमकी देकर वे वहां से चले गए।शिवकुमार के अनुसार, रात करीब 3 बजे उन्हें अचानक तेज जलने की गंध आई। बाहर निकलकर देखा तो होटल और बगल में बना खटाल धू-धू कर जल रहा था। आसपास पेट्रोल जैसी गंध भी महसूस हो रही थी, जिससे यह आशंका और मजबूत हो गई कि आग जानबूझकर लगाई गई है। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि प्रयास विफल रहा। घटना की जानकारी नगर थाना को दी गई, जिसके बाद दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक होटल का लगभग सारा सामान नष्ट हो चुका था। आग में दो फ्रिज, एक बाइक, काउंटर सामग्री, किचन उपकरण तथा खटाल से संबंधित सामान समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। शिवकुमार ने अनुमान लगाया कि उन्हें लगभग 7 से 10 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है।
संचालक ने बताया कि जिन लोगों ने धमकी दी थी, उन्होंने पहले भी विवाद खड़ा किया था। इस घटना के बाद उन्होंने नगर थाना में नामजद आवेदन देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ के पास सनसनीखेज वारदात





Dec 02 2025, 18:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.8k