तुलसीपुर में चार दिनों से आवागवन बाधित
बलरामपुर। तुलसीपुर- विगत चार दिनों से स्थानीय हनुमानगढ़ी तिराहे पर रिसाव के कारण पाइपलाइन मरम्मत के कारण आज फिर रास्ता बाधित कर दिए जाने के कारण सहालग के दिनों में मुख्य बाजार में व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है जिस पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है।
अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने कहा कि पिछले 3- 4 दिनों से सड़क खोदे जाने से रास्ता बाधित है तथा नागरिकों को पेयजल भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है और स्थानीय निकाय व जल निगम की आपसी खींचतान का खामियाजा पेयजल संकट के साथ बाज़ार पर भी असर देखा जा सकता है।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने कहा कि पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो यह नगर पंचायत का दायित्व है लेकिन स्थानीय निकाय मात्र जल निगम पर दोषारोपण ही कर रहा है।इस व्यवधान के लिए जवाबदेही दोनों संस्थाओं व उनके प्रबंधकों की है।
आज जल कल सुपरवाइजर ने बताया है कि खराब पाइपलाइन को हटाकर उसकी जगह दूसरी पाइप डाली जा रही है जिसे जल्द ही पूरा कर पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी।राधेश्याम चौरसिया,रिज़वान बबलू,अरविंद गुप्ता,अफ़ज़ाल,जय सिंह,विक्की गुप्ता,शिव कुमार,अमित गुप्ता आदि ने पेयजल संकट के निदान की मांग की है।









Dec 01 2025, 15:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k