कन्नौज : लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी डबल डेकर स्लीपर बस, करीब 40 यात्री घायल
पंकज कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया । दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें करीब 40 यात्री घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां पर सभी का इलाज चल रहा है । वहीं हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आने के कारण होना बताया जा रहा है ।
बताते चले कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर ठठिया थाना क्षेत्र के बहुसूइयां गांव के पास सुबह 4:30 बजे दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई । इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई । हादसे की जानकारी होते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि करीब 40 यात्री इस हादसे में घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आने के कारण होना बताया जा रहा है ।
हादसे की जानकारी देते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर दिलीप ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर पर सुबह 4:30 पर एक डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें 40 यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।


















Nov 19 2025, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k