/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz विक्रय विलेखों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश सीतापुर
विक्रय विलेखों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने तहसील महोली अंतर्गत ऐलिया ब्लाक के गांव कैनपुर एवं तहसील सदर के हरदोई रोड स्थित त्रिवेणी मार्केट से संबंधित विक्रय विलेखों का शुक्रवार की प्रातः स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि पंजीकरण के समय निर्धारित स्टाम्प शुल्क की वसूली हो, इसके लिये सभी प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप स्टाम्प एवं पंजीकरण शुल्क राजस्व प्राप्ति हेतु समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। स्टाम्प शुल्क अपवंचन के मामलों में जांचोपरान्त कार्यवाही की जाये तथा लम्बित वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के समय एआईजी स्टाम्प जगदम्बा शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने किया सीएचसी का निरीक्षण, फार्मेसिस्ट को नोटिस जारी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, भर्ती वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, एनआरसी पैथॉलोजी, किचेन, आयुष्मान वार्ड, औषधि कक्ष, जेएसवाई वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, ओटी कक्ष आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा अवस्थापना सुविधाओं में सुधार किया जाये। सभी स्थलों पर सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

जिलाधिकारी ने दवाओं का अद्यतन विवरण प्रस्तुत न कर पाने पर फार्मासिस्ट को नोटिस जारी करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बेडशीट नियमित रूप से बदलवायी जाये। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित यूनीफार्म में रहें। डिलीवरी रजिस्टर पर पूरा विवरण दर्ज कराया जाये तथा जन्म पंजीकरण प्रमाण-पत्र डिस्चार्ज के समय ही उनके परिवारजन को दे दिया जाये। भर्ती मरीजों को दी जाने वाली दवाओं का विवरण पर्चें में अवश्य दर्ज किया जाये। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर चिकित्सालय में मिल रही सेवाओं के विषय में फीडबैक भी लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन एवं नाश्ते का वितरण सुनिश्चित किया जाये। भोजन एवं नाश्ते की मात्रा एवं गुणवत्ता मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाये। फैमिली प्लानिंग के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के उपरान्त समुचित काउंसलिंग की जाये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों, फार्मासिस्टों, सफाई कर्मंचारियों, सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य कार्मिकों का विवरण भी प्राप्त किया। उन्होंने फार्मेसी में जाकर दवाओं के रख-रखाव का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि मानकों के अनुरूप दवाओं का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये तथा दवाओं से संबंधित समस्त रिकार्ड अद्यतन रखा जाये। समय पर मांग पत्र भी प्रेषित कराया जाये, जिससे किसी प्रकार की दवाओं की कमी न हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी सिधौली डा0 ए0के0 सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बाबा जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की उमड़ी भारी भीड़

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम रंगवा स्थित बाबा जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की उमड़ी भारी भीड़। बुधवार को ग्राम रंगवा बाबा जयगुरुदेव आश्रम में एक सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने प्रतिभाग कर शाकाहारी रहने का लिया संकल्प।

जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र ने उपस्थित अनुयायियों को शाकाहारी, सदाचारी रहने का संदेश दिया, उन्होंने सभी को मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए संत महात्माओं की शरण में जाने कि अपील की और कहा कि नशा मानव समाज के लिए अभिशाप है और वर्तमान समय मे बढ़ती हिंसा और अपराधों के लिए जिम्मेदार है उन्होंने उपस्थित सभी अनुयायियों से मांस मदिरा से दूर रहने की अपील की और कहा कि आप सभी प्रतिदिन गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए भगवत भजन करते हुए दीन दुखियों की सेवा करें, उन्होंने कहा कि देव दुर्लभ मानव जीवन परमात्मा का एक अनमोल उपहार है जो आपको प्रभु की कृपा से मिला है उन्होंने कहा कि मानव शरीर किराए का मकान है इसे कब छोड़ना पड़ेगा यह केवल प्रभु ही जानते हैं उन्होंने कहा की मृत्यु के बाद सारी शान शौकत मान मर्यादा यहीं रह जाएगी, इसलिए आप सभी लोग सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें और मांस मदिरा से दूर रहें। इस मौके पर खंड अध्यक्ष अमर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता, सहित भारी संख्या में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी उपस्थित थे।

डीएम का बड़ा एक्शन ! दो कर्मियों को किया बर्खास्त, पांच का काटा वेतन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बुधवार को विकास खण्ड हरगांव के प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र मलिहाबाद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने वीएचएसएनडी के तहत सचांलित सत्र का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता करते हुये शिक्षण कार्य, भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ने शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। रसोई घर के निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिड-डे-मील में दिये जाने वाले चावल की गुणवत्ता को चेक किया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक अध्यापक अशोक कुमार के शिक्षण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटनें एवं प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिये।

आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुये बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश संबंधित को दिये। आशा कार्यकत्री की अनुपस्थिति पर अग्रिम कार्यवाही एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने के साथ अग्रिम कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निरीक्षण के दौरान उपकेन्द्र खुला मिला, परन्तु कोई भी संम्बंधित कर्मचारी वहाँ मौजूद नहीं था, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा को नौकरी से बर्खास्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने आरआई सेन्टर सुपरवाइजर का वेतन काटने तथा नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। डीएचएस में प्रस्ताव लाते हुये संम्बंधित बैम शीला देवी का वेतन काटने के निर्देश दिये। संबंधित विकास खण्ड के सीएचओ बलजिंदर कौर का वार्षिक वेतन वृद्धि एवं पीबीआई बिल काटनें के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चेकलिस्ट बनाते हुये आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी की चेक लिस्ट तैयार कर सीएचओ, एएनएम, बैम, एमओआईसी तथा संबंधित ब्लॉक के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराते हुये जांचोपरान्त प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में कक्षा 3, 4,और 5 के 47 बच्चों ने लिया भाग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगई मल्लापुर में बुधवार को बच्चों की शैक्षिक प्रतिभा को और निखारने व खेल खेल में शिक्षा देने के उद्देश्य से एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा के लिए कार्य कर रही संस्था कदम के द्वारा किया गया, जिसमें कक्षा 3, 4,और 5 के 47 बच्चों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कदम संस्था ह्यूमाना पीपुल टु पीपल इंडिया की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में कदम एक्सीलेरेटर शिव कुमारी मौर्या ने सुंदर चित्रों की रचना पर उनका उत्साह वर्धन किया व बच्चों को थीम डे व विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों के बारे में विधिवत जानकारी दी और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इशरत अली, शिक्षक व प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे।

घूरा डालने को लेकर हुये खूनी संघर्ष मे पुत्री के बाद पिता की दर्दनाक मौत

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के दिलावलपुर गांव में एक सप्ताह पहले घूरा डालने को लेकर हुए खूनी संघर्ष ने अब पूरे परिवार को तबाह कर दिया। पहले 14 वर्षीय मासूम पुत्री चंद्रप्रभा की मौके पर ही मौत हो गई थी, तो आज इलाज के दौरान उसके पिता रामसागर (45) ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना पिछले मंगलवार सुबह की है। ग्रामीणों के अनुसार, रामसागर के परिवार और पड़ोसी ताराचंद के गुट के बीच घूरा डालने को लेकर पुरानी रंजिश भड़क उठी। ताराचंद, रामदयाल, जोगेंद्र, सतेंद्र, हेमवती और मुनेन्द्र ने अचानक भाला, कांटा, लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में चंदरपरभा के पेट मे भाला लगने से मौके पर ही दम तोड़ बैठी। वहीं, रामसागर, उनके भाई अंकित, चाचा कल्लू, धर्मेंद्र और हरिहर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सीएचसी पर भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

पुलिस ने एक नाबालिक सहित सात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर चार को जेल भेज चुकी है जबकि नाबालिक मुनेन्द्र को बाल सुधार ग्रह भेजा। जब कि जोगेंद्र व सतेंद्र फरार चल रहे हैँ रामसागर की हालत गंभीर होने पर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर मे इलाज चल रहा था एक सप्ताह तक जिंदगी-मौत की जंग लड़ने के बाद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। शव को पोस्टमार्टम के बाद गावं लाया गया जहां रामसागर के अंतिम संस्कार में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ नागेंद्र चौबे, महोली कोतवाल जेबी पांडे, पिसावां थाना प्रभारी डीपी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और ग्रामीण शामिल हुए। गांव वालों ने मृतक परिवार को न्याय की मांग की और शांति की अपील की।

तहसील के निरीक्षण में डीएम ने लम्बित वादों का जल्द निस्तारण करने के दिये निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने तहसील सिधौली के फौजदारी कक्ष, अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग आदि पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण करते हुये सभी पुराने आवश्यक दस्तावेजों को गहनतापूर्वक अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसीलदार के न्यायालय में जो भी कब्जा संबंधी लम्बित वाद चल रहे हैं, उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये, कोई भी कब्जा संबंधी वाद अधिक समय लम्बित न रखा जाये, इसका मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि निरन्तर न्यायालय में बैठें, जिससे कोई भी वाद लम्बित न रहे। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि निरन्तर जनसुनवाई करते रहें। साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि साफ-सफाई निरन्तर कराते रहें। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की एवं शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने किया औद्योगिक आस्थान का निरीक्षण, उद्यमियों ने समस्याओं से कराया अवगत

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जिला उद्योग केन्द्र सीतापुर एवं औद्योगिक आस्थान सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्यमियों द्वारा औद्योगिक आस्थान की जल निकासी की समस्या का निस्तारण कराये जाने का अनुरोध किया गया। सेठिया मिल के प्रबंधक सुधीर मेहरोत्रा द्वारा बिजवार रेलवे क्रासिंग पर बने ओवरब्रिज के दोनों और सर्विस रोड को चौड़ा कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के पास बने सर्विस रोड एवं नाली को देखा तथा समस्या के निस्तारण हेतु उ0प्र0 सेतु निगत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के समय उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, औद्योगिक आस्थान सरायं मलुही में उच्चीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य करा रही कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी कानपुर के अधिशासी अभियन्ता, पूर्वात्तर रेलवे के सहायक मण्डलीय अभियन्ता, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सेतु निगम एवं पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता, आईआईए के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल, उद्यमीगण सुधीर मेहरोत्रा, संजय बंसत सहित अन्य उद्यमीगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बिसवां में एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत स्थापित कॉमन फैसिलटी सेंटर (सीएफसी) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डिस्प्ले सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग सेंटर, रॉ मटेरियल बैंक, डिजाईन एवं सैम्पलिंग सेंटर का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीएफसी के अध्यक्ष/सचिव एवं सदस्यों तथा निर्यातकों के साथ बैठक कर सामान्य जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने ओडीओपी कंसल्टेंट को सीएफसी के सफल संचालन हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

सीएफसी के निरीक्षण के समय उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, विवेक गुप्ता, रफीक अहमद एवं शुभम जोनल कंसल्टेंट सहित सीएफसी के सदस्य उपस्थित रहे।

महोली में डीएम ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, दो स्टाफ नर्स का रोका वेतन

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महोली का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, भर्ती वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, पैथॉलोजी, किचेन आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये।

चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा अवस्थापना सुविधाओं में सुधार किया जाये। सभी स्थलों पर सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

जिलाधिकारी ने डिलीवरी रजिस्टर की गहनतापूर्वक जांच की तथा स्टॉफ नर्स संतोष सिंह द्वारा दर्ज किया गया विवरण त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। स्टॉफ नर्स गरिमा मिश्रा एवं पूजा गौतम का आज का वेतन रोकते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेडशीट नियमित रूप से बदलवायी जाये।

सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित यूनीफार्म में रहें। डिलीवरी रजिस्टर का पूरा विवरण दर्ज कराया जाये तथा जन्म पंजीकरण प्रमाण-पत्र डिस्चार्ज के समय ही उनके परिवारजन को दे दिया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन एवं नाश्ते का वितरण सुनिश्चित किया जाये। फैमिली प्लानिंग के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के उपरान्त समुचित काउंसलिंग की जाये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों, फार्मासिस्टों एवं अन्य कार्मिकों का विवरण भी प्राप्त किया। उन्होंने फार्मेसी में जाकर दवाओं के रख-रखाव, कोल्ड चेन आदि का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि मानकों के अनुरूप दवाओं का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये तथा दवाओं से संबंधित समस्त रिकार्ड अद्यतन रखा जाये। समय पर मांग पत्र भी प्रेषित कराया जाये, जिससे किसी प्रकार की दवाओं की कमी न हो।

निर्माणाधीन कार्यों में मिलीं खामियां, डीएम ने की कार्यवाही

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने तहसील महोली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी महोली के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य तथा राजकीय पशुचिकित्सालय महोली के अनावासीय भवन के निर्माण कार्यों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा कराते हुये हस्तानांरित कराया जाये।

क्षेत्राधिकारी महोली के अनावासीय भवन में सीसी रोड की गुणत्ता खराब पाये जाने सीसी रोड की लागत का 10 प्रतिशत कटौती किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप सीसी रोड का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराया जाये।

तत्कालीन जेई का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। अनावासीय भवन के एक कक्ष की छत में सीलन की समस्या दिखायी देने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल छत का स्लोप ठीक कराये जाने के निर्देश दिये।

राजकीय पशुचिकित्सालय महोली के अनावासीय भवन के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों के विलम्ब पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि विलम्ब की अवधि में नियमानुसार 02 प्रतिशत की दर से कटौती की जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि सुधार न होने पर अधिक कटौती प्रस्तावित करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महोली सहित कार्यदायी संस्थाओं के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आदर्श कैलाश नाथ इण्टर कॉलेज में भारत स्काउट एवं गाइड की एक विशेष बैठक सम्पन्न।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इण्टर कॉलेज में भारत स्काउट एवं गाइड की एक विशेष बैठक सम्पन्न। रविवार को आहुत इस बैठक में जिला मुख्य आयुक्त रमेश बाजपेई, सहायक जिला आयुक्त बिसवां रूपेश अवस्थी एवं वरिष्ठ स्काउट मास्टर अनिल बंशवार ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय की श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा को सहायक जिला आयुक्त, लहरपुर बनाए जाने की घोषणा की गई। बैठक का संचालन ट्रेनिंग काउंसलर मनोज कुमार यादव ने किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला आयुक्त, लहरपुर अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला मुख्य आयुक्त रमेश बाजपेई ने आगामी 23 नवंबर से 30 नवंबर तक लखनऊ में होने वाले भारत स्काउट एंड गाइड के जंबूरी कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में प्रमुख रूप से विद्यालय की गाइड कैप्टन एवं तहसील गाइड ट्रेनिंग काउंसलर श्रीमती नीता सिंह, रमेश मिश्र, विनोद शुक्ल, विजय निगम, कृष्ण चन्द्र त्रिवेदी, संजीत मिश्र, आदित्य वर्मा, अमरेंद्र सिंह, शिवकुमार मिश्र, श्रीमती शैल सिंह, अर्शिता सिंह सहित शिक्षक एवं स्काउट-गाइड सदस्य उपस्थित थे।