*कन्नौज में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम, मामले की जांच में जुटी पुलिस*
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज जिले के एक गांव में झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप डाक्टर के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात कही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। तो वहीं घटना के बाद से झोलाछाप डाॅक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया है।
आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर तारन निवासी 55 वर्षीय अनोखे लाल का इलाज गांव के ही एक क्लीनिक के झोलाछाप डाक्टर वरूण दुबे उर्फ अमित के यहां चल रहा था। इलाज के दौरान अनोखे लाल की मृत्यु हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक के डॉक्टर वरूण दुबे पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों के हंगामा को देखते हुए झोलाछाप डाक्टर वरूण दुबे मौके से फरार हो गया। परिजनों को जब यह सूचना मिली की डाक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया तो परिजन मृतक के शव को लेकर घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के घर जांच पूरे मामले की जांच करने पहुंची।
मृतक के पुत्र अमन का कहना है कि उसके पिता 9 नवम्बर से बीमार चल रहे थे, जिसका इलाज गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर वरूण दुबे उर्फ अमित पुत्र कुलदीप दुबे कर रहे थे। उनके गलत इलाज के कारण उनके पिता की बुधवार रात को मृत्यु हो गई है। जिसकी सूचना गुरुवार को सुबह उन्होंने पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने मृतक के घर पहुंची। जहां पुलिस सभी परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है।














Nov 13 2025, 20:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k