बजाज चीनी मिल पर किसानों का 109 करोड़ बकाया
![]()
गोंडा। जिले में स्थित बजाज हिन्दुस्तान शुगर इंडस्ट्री लिमिटेड की कुंदुरखी इकाई पर गन्ना किसानों का 109 करोड़ बकाया है। नवीन पेराई सत्र की प्रक्रिया प्रारम्भ होने के बावजूद यह भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान लगातार अपने बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं।
बीते जून माह में जिलाधिकारी के आदेश पर चीनी मिल के कई अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था परन्तु इसके बावजूद भी किसानों के गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान नहीं हो सका है।
बकाया भुगतान न होने के कारण अब कई सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि जब तक किसानों का पूरा भुगतान नहीं हो जाता, तब तक नए पेराई सत्र की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि शुगर मिल के अधिकारियों को बकाया भुगतान के निर्देश दिये गये हैं।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पूरा भुगतान नहीं होता है तो मिल के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों की समस्याओं को स्वीकार किया तो वहीं अवध केसरी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक चीनी मिल गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं करती तब तक नवीन पेराई सत्र का संचालन नहीं होने देंगे।
उन्होंने बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू करने की बात करते हुये मिल पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया।श्री ठाकुर ने बताया कि अन्य चीनी मिलें गन्ना बेचने के महज कुछ दिनों के भीतर भुगतान कर देती हैं जबकि बजाज शुगर मिल में भुगतान में दो से तीन वर्ष की देरी होती है तो वहीं किसान नेता शिवराम उपाध्याय ने बताया कि हम लोग जिला स्तर पर बड़ा आन्दोलन करेंगे और शुगर मिल की तानाशाही नहीं चलेगी।















Nov 13 2025, 16:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k