स्कूल वैन में लगी आग, चालक व बच्चों ने कूद कर बचायी जान
![]()
गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव के पास गोंडा- अयोध्या मार्ग पर हुई इस घटना में वैन में सवार 10 बच्चों व चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह हादसा स्कूल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमनी मारुती वैन बच्चों को लेकर स्कूल से घर जा रही थी कि तभी आग लग गई। आग लगते ही चालक ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को वैन से बाहर निकाला और खुद भी कूद गया। इसके बाद चालक ने वैन को सड़क के किनारे ले जाकर खड़ा कर दिया। जहाँ देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दिया गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परन्तु तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी।
सूत्रों के अनुसार वैन में गैस सिलेंडर रखा हुआ था और लीकेज के कारण यह हादसा हुआ। वहीं यह भी सामने आया है कि वैन का पंजीकरण समाप्त हो चुका था और सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा नियमों को दरकिनार करके उक्त वैन का संचालन किया जा रहा था। इस संबंध में वजीरगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं।चालक की सूझ बूझ से सभी बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था और पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है कि वाहन में आग कैसे लगी और किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ। वहीं जब एआरटीओ गोंडा आर सी भारतीय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी जांच में निकल कर आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।















Nov 13 2025, 16:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k