बेलागंज से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन का गया में बयान- “विधवा महिला का अपमान जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी”
![]()
गया: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन ने गया शहर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि “जेल और अस्पताल के साथी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।” रॉकी यादव के साथ हमने एक बेड पर जेल में सोया था. उन्होंने कहा कि राजनीति में मानवता और संवेदना का स्थान सबसे ऊपर होना चाहिए, लेकिन हाल के दिनों में कुछ नेताओं द्वारा की गई बयानबाज़ी से समाज में गलत संदेश जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान राहुल रंजन ने जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा वर्तमान विधायक और जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को “विधवा” कहकर संबोधित किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “किसी विधवा महिला का अपमान करना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे नारी समाज का अपमान है। ऐसे शब्द किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देते। जनता इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।”
राहुल रंजन ने कहा कि राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन व्यक्तिगत आक्षेप और महिलाओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बहुत समझदार है और वो ऐसे बयानों को हल्के में नहीं लेगी।
उन्होंने आगे कहा कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और विकास की नई दिशा में आगे बढ़ना चाहती है। “मैं जनता का सच्चा सेवक बनकर काम करना चाहता हूँ। जेल और अस्पताल में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया, उन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता। आज भी वही लोग मेरे संघर्ष की असली ताकत हैं,” राहुल रंजन ने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुराने राजनीतिक दल जनता को भावनाओं में उलझाकर असली मुद्दों से भटका रहे हैं। “बेलागंज की जनता अब जात-पात से ऊपर उठकर विकास, रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर वोट करेगी,” उन्होंने कहा।
प्रेस वार्ता में राहुल रंजन ने मीडिया कर्मियों और समर्थकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि “यह चुनाव मेरे लिए सत्ता की लड़ाई नहीं, सम्मान और सेवा की लड़ाई है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि बेलागंज की जनता मेरे साथ है और वह हर उस आवाज़ को जवाब देगी जो किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुँचाने का काम करती है।”







2 hours and 12 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k