गया में प्रशांत किशोर के स्वागत की तैयारी, जन सुराज प्रत्याशी धीरेंद्र अग्रवाल ने की प्रेस वार्ता
गया: जन सुराज के प्रत्याशी धीरेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को अपने आवास आशा सिंह निवास पर प्रेस वार्ता कर बताया कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कल गया आने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर शहर में व्यापक तैयारी की गई है और विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर का काफिला सिकरिया मोड़, बाटा मोड़, टेकारी रोड समेत कई प्रमुख स्थानों से गुजरेगा, जहां कार्यकर्ता और समर्थक उनका उत्साहपूर्वक स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि गया और आसपास के इलाकों में जन सुराज के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है और सभी वर्गों से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।
प्रेस वार्ता में धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा, “जन सुराज केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि जनता के नेतृत्व में चल रही एक जन आंदोलन की तरह है। लोग अब पारंपरिक राजनीति से ऊब चुके हैं और एक ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था की उम्मीद जन सुराज में देख रहे हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि प्रशांत किशोर का यह दौरा संगठन को और मजबूत करेगा और जनता के बीच संवाद का नया अध्याय खोलेगा। गया जिला में कई जगहों पर जन सुराज के स्वयंसेवक लगातार घर-घर जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं।
अग्रवाल ने विश्वास जताया कि गया की जनता इस बार परिवर्तन के पक्ष में मतदान करेगी और जन सुराज को भारी बहुमत से जिताएगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता को शासन के केंद्र में लाना है।
प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में जन सुराज कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर प्रशांत किशोर के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।







2 hours and 13 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k