12 राज्यों में आज से शुरू हो रहा SIR, 3 बार घर-घर जाएंगे बीएलओ
#specialrevisionofvoterlistsbeginstoday_12
देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मंगलवार से शुरू होगा। बिहार के बाद यह एसआईआर का दूसरा दौर है। इनमें नौ राज्य जबकि तीन केंद्रशासित प्रदेश हैं। एसआईआर का दूसरा चरण 4 दिसंबर तक चलेगा। चुनाव आयोग 9 दिसंबर को मसौदा सूची जारी करेगा और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
इन राज्यों में होगा वोटर आईडी सत्यापन
देश में 12 राज्यों में वोटर आईडी के सत्यापन का काम शुरू हो रहा है। दूसरे चरण के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एसआईआर होना है। इनमें से चार राज्यों तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
12 राज्यों में 51 करोड़ वोटरों का डेटा संग्रह
खास बात ये है कि इस प्रक्रिया में सिर्फ आधार कार्ड मान्य नहीं है। आज से वोटर्स के घर-घर जाकर एनुमरेशन फार्म बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फार्म बांटने और इकट्ठे करने का काम चार दिसंबर तक चलेगा। दूसरे चरण की एसआईआर प्रक्रिया में 12 राज्यों में 51 करोड़ वोटरों को एनुमरेशन फार्म बांटे जाएंगे।
बीएलओ 3 बार वोटर्स के पते पर जाएंगे
2002 में किए गए एसआईआर के आधार पर लोगों की जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा। वोटर्स इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं। बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच वोटर्स के पतों पर जाकर उनसे गणना फॉर्म की दो प्रतियां भरवाएंगे। वोटर्स से साइन करवाकर एक फॉर्म वह अपने पास रखेंगे। बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण और इन्हें संलग्न करने के लिए करीब 3 बार वोटर्स के पते पर जाना होगा।
नई वोटर लिस्ट बनाई जाएगी
इस दौरान जो भी नए युवा वोटर होंगे। वह भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे। इन राज्यों की पुरानी वोटर लिस्ट की जगह नई वोटर लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमें मृत वोटरों के नाम हटाने समेत, डुप्लिकेट, लापता और बांग्लादेशी, म्यांमार और अन्य बाहरी लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे।

						
 

 
 
 

 

9 hours ago
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
7.2k