प्रजापति समाज ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को समर्थन, सभी ने जिताने का लिया प्रण
![]()
गया शहर के रॉय काशीनाथ मोड़ स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में प्रजापति समाज की बैठक हुई। सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज से जुड़े लोगों ने गया शहर से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को समर्थन देने का एलान किया।
गया जिले के प्रभावशाली प्रजापति समाज ने बुधवार को मोहन श्रीवास्तव को एकजुट समर्थन देने की घोषणा की। सभा में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, युवाओं और महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया और कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
वहीं, आयोजित इस बैठक का संचालन डॉ. (प्रो.) सूरजदेव चंद्रपाल ने किया। जबकि बैठक में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सह पर्यवेक्षक दिल्ली से आए हुए गणेश प्रजापति ने मोहन श्रीवास्तव को भारी मतों से जीताने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मोहन श्रीवास्तव एक स्वच्छ छवि वाले, जमीनी नेता हैं जो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने श्रीवास्तव की उम्मीदवारी को “गया के विकास और सामाजिक समरसता की दिशा में कदम” बताया।
इस अवसर पर मोहन श्रीवास्तव ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गया की जनता ने हमेशा न्याय और विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गया में रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएंगे। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि गया को राज्य का आदर्श जिला बनाना है।
प्रजापति समाज के युवा प्रतिनिधि दीपक कुमार ने मंच से कहा कि इस बार वे घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे और हर बूथ पर मजबूती से डटे रहेंगे। सभा के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मोहन श्रीवास्तव की जीत सुनिश्चित करने का प्रण लिया।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रजापति समाज का समर्थन गया विधानसभा सीट पर समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। यह समाज स्थानीय स्तर पर मजबूत संगठनात्मक उपस्थिति रखता है और कई मतदान केंद्रों पर निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
मौके पर समाज के लोगों ने कहा कि नगर निगम में मोहन श्रीवास्तव एक छोटे से पद पर रहकर गयाजी शहर को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। अगर इन्हें विधायक के रूप में एक बार मौका दें तो जरूर शहर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर समर्थन देने वाले समाज के ललन प्रजापति, रविन्द्र कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, शशि कांत, प्रकाश प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, शंकर प्रजापति, उदय प्रजापति, बबलू जी, अशोक प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज से लोग उपस्थित थे। सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को भारी मतों से हाथ उठाकर जीताने का प्रण लिया।



गया/बोधगया: गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बीते दिन एक घर पर चढ़कर हिंसक हमला किया गया, जिसमें घर के कई सदस्य घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है और उन्हें लगातार धमकी मिल रही है।


Oct 29 2025, 18:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k