श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का साप्ताहिक कार्यक्रम हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में 24 अक्टूबर से प्रारंभ।
बलरामपुर 24 अक्टूबर उ० प्र० में स्थित देवी पाटन धाम के तुलसीपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का साप्ताहिक कार्यक्रम मुख्य यजमान विष्णु देव गुप्ता जिला मंत्री भाजपा बलरामपुर के द्वारा कथा व्यास पंडित डा० चतुर नारायण पाराशर ( वृंदावन धाम) के मुखारविंद से आज दिनांक 24 अक्टूबर से 5:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसके प्रथम कड़ी में गायत्री मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें रथ पर सवार मुख्य कथा वाचक की गरिमामय में उपस्थिति रही।
![]()
इसी क्रम में शोभा यात्रा के आगे पुलिस बैंड हाथों में लहराते सैकड़ो को झंडे कलश सर पर लिए सैकड़ो मातृशक्ति व बहनें तथा सभी एक रंग के पगड़ी पहने सैकड़ो की संख्या में बच्चे व पुरुष शोभायात्रा में श्याम गीत पर थिरकते नाचते ताली बजाते और जयकारा लगाते हुए गायत्री मंदिर से चलकर चौक नई बाजार से हनुमानगढ़ मंदिर परिसर पहुंचे जहां कथा स्थल पर उनका भव्य स्वागत किया गया इस शोभा यात्रा में नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोग स्थानीय विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विश्व हिंदू महासंघ की टीम युवा कसौधन समाज के अध्यक्ष सहित व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे, जहां कथा पंडाल में भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया तथा शाम को 5:00 बजे सभी को कथा स्थल पर आने का न्योता दिया गया कथा का आज प्रथम दिन होगा।











10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k