/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz भाई दूज पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया सीतापुर
भाई दूज पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भाई दूज पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया बहनों ने अपने भाइयों को टीका लगाकर उनके दीघार्यु होने और सुख समृद्धि की कामना की। बृहस्पतिवार को भाई दूज पर्व को लेकर अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर बहनों के द्वारा मिठाई, लईया व चूरा आदि की जमकर खरीदारी की गई और शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश और यमदेव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने भाइयों का तिलक कर आरती उतारी। ज्ञातव्य है कि भाई बहन के प्रेम व स्नेह का पर्व भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। बृहस्पतिवार को बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र व सुख और समृद्धि की कामना कर सौभाग्य का टीका लगाया इस पावन अवसर पर भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार प्रदान कर जीवन भर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

राजेश वर्मा को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का पुनः अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पूर्व सांसद राजेश वर्मा को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का पुनः अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व भारी संख्या में भाजपाइयों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

अपना दल यस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल ने पूर्व सांसद को एक बार पुनः आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव करुणा शंकर पटेल को आयोग का सदस्य बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाइयों का वितरण किया। पूर्व सांसद राजेश वर्मा को पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को पूर्व विधायक सुनील वर्मा,ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, उत्तम वर्मा, अपना दल एस प्रदेश महासचिव किसान मंच ताराचंद पटेल, अपना दल एस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, वीरेंद्र पुरी, करुणा शंकर वर्मा, राम बाजपेई, मनोज गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, राजेश्वर रस्तोगी, भगवान दीन त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष भाजपा विनीत जायसवाल, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, प्रमोद वाजपेई, रामानंद अवस्थी , शुभम श्रीवास्तव, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।

गोवर्धन पूजा पर विशेष पूजा अर्चना कर अन्नकूट उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व हिंदू धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों में भी बुधवार को अन्नकूट उत्सव व गोवर्धन पूजा पर विशेष पूजा अर्चना कर अन्नकूट उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया ।

नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर सहित श्री राम जानकी मंदिर में इस पावन अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया और भगवान का भव्य श्रृंगार कर प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कन्हैया मेहरोत्रा ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों का भव्य श्रृंगार कर भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी, इस महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। श्री अन्नकूट उत्सव के उपलक्ष में भगवान को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भगवान के स्वरूपों का भव्य श्रृंगार किया गया। महा आरती में प्रमुख रूप से श्रीराम कपूर, राजेश्वर रस्तोगी, गार्गी मिश्रा, रघुवंश अवस्थी, हरीश रस्तोगी, पुत्तन कपूर, गोपाल पुरी , ज्ञान प्रकाश टंडन, ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, अनमोल पुरी सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चे व श्रद्धालु उपस्थित थे।

ग्राम अकबरपुर में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नकदी सहित उड़ाये जेवर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नकदी सहित उड़ाये जेवर, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी शाबान पुत्र मुन्ना ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात उसके घर में चोरों ने घर के पीछे सेंध लगाकर घर में एक बैग में रखें ₹35000 नकद एक अंगूठी, कान के बुन्दे सोने के उठाकर भाग गए। परिजनों को सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शीघ्र खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। गृह स्वामी शाबान ने बताया कि रविवार को गांव के निकट किसान नरेंद्र जब अपना खेत जोतने गए तो उन्होंने खेत में बैग पड़ा होने की सूचना दी शाबान ने बताया कि बैग में नकदी व जेवर नहीं था।

आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दिलायी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत नगर इकाई के द्वारा आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दिलायी गई सदस्यता। जानकारी के अनुसार के सोमवार को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति देते हुए छात्र छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि छात्र सिर्फ भविष्य के नागरिक ही नहीं, बल्कि आज का भी जिम्मेदार नागरिक है, उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र छात्राओं के हितों के लिए सदैव संघर्ष करता रहा है उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। इस मौके पर 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई।

सदस्यता अभियान में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, नगर इकाई के मंत्री राज मेहरोत्रा,नितिश, विशाल सहित कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी, उपस्थित थे।

छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में पेस संस्था व महिला मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इस मौके पर पेस संस्था के जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला व संस्था के रहमत अली ने उपस्थित छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है और उनकी सुरक्षा के लिए विभिन्न टोल फ्री नंबरों को जारी किया गया है उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबरों पर आप बेहिचक अपनी समस्याओं को बता सकती हैं।

इस मौके पर मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी ने छात्राओं और अध्यापिकाओं को जागरुक करते हुए सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रोग्राम कराकर सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबरों 1090,1098,1079,1930,112 आदि के बारे में जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी व घरेलू हिंसा व छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में भी जागृत करते हुए उन्हें सुरक्षा के गुर सिखाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी, रविकांत सैनी. जितेंदर सिंह सहित भारी संख्या में छात्राएं एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।

छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत नगर इकाई के द्वारा प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज व हाजी नबाब अली डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करायी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभियान चलाकर दोनों विद्यालयों में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया। इस मौके पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग ने छात्र छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए सदैव संघर्षरत रहता है। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, लहरपुर एवं नगर इकाई मंत्री राज मेहरोत्रा, विशेष आमंत्रित सदस्य मीनाक्षी मिश्रा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

समस्याओं के समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को पति पत्नी व परिवार के सदस्यों के मध्य छोटे-मोटे विवादों और समस्याओं के समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक योगिता नेगी ने बताया कि शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया में सास बहू के मध्य चल रहे विवाद को लेकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति के आधार पर उसका निस्तारण किया गया, इस मौके पर महिलाओं के साथ आए बच्चों को भी किताबें खेल खिलौनों से बहलाया गया और उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र में निरीक्षक साबिर अली, महिला आरक्षी पूजा सोलंकी, महिला आरक्षी पूजा, आरक्षी रविकांत सैनी, आरक्षी जितेंद्र आरक्षी सतवीर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रहमत अली,व उर्मिला उपस्थित थी। परामर्श केंद्र प्रभारी योगिता नेगी ने बताया कि, शनिवार को पारिवारिक विवाद के तीन मामले आए थे जिसमें से एक का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया है शेष दो शिकायतों को लेकर दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया है।

मोहम्मद सुहेल को आजाद समाज पार्टी का जिला प्रभारी बनाएं जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मंगोलपुर निवासी मोहम्मद सुहेल को आजाद समाज पार्टी का जिला प्रभारी बनाएं जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर , कार्यकर्ताओं ने उनके मनोनयन पर मनाया जश्न। नगर के समाजसेवी मोहम्मद सोहेल जो कि समाजवादी पार्टी में लंबे समय से जुड़े हुए थे उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली और उनको आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ की सहमति से कोर कमेटी सदस्य लखनऊ मंडल प्रभारी अनीश गाजी ने मोहम्मद सहेल को जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया। मोहम्मद सोहेल के जिला प्रभारी बनाए जाने पर उनके कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई और लहरपुर गेट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत कर फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाते हुए जश्न मनाकर गेट पर जमकर आतिशबाजी की।इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के नव नियुक्त जिला प्रभारी मोहम्मद सुहैल ने बताया कि, आजाद समाज पार्टी से जुड़कर दलित शोषित वंचित पिछड़ों की मदद करना ही उनकी प्राथमिकता होगी और पार्टी की विचारधारा बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य होगा।मोहम्मद सुहेल के जिला प्रभारी बनाए जाने पर जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद इसरार, पूर्व सभासद मेराज अहमद, हसमत, फरीदी खान, गुड्डू बाला, मोहम्मद सारिफ, नावेद, मोनू ,मोहम्मद समीर, सलमान, समीर, सोनू सभासद, एजाज, फैसल, राजू पूर्व सभासद, शरीफ बाबा, हाजी सानू, फिरोज , शकील आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। महिला सशक्तिकरण हेतु कोतवाली क्षेत्र में महिला मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को क्षेत्र के ग्राम गेरुही मे महिलाओं की गोष्टी कर उन्हें नारी सम्मान, नारी सुरक्षा व नारी स्वावलंबन हेतु जागरूक करते हुए सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को महिला मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी ने ग्राम गेरुही में चौपाल लगाकर उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5 के तहत जहाँ उन्हें सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबरों 1090, 1098, 1079, 1930, 112 आदि नम्बरों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई वहीं महिलाओं को सुरक्षा के गुर भी सिखाए, इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के बारे मे जागरूक किया व घरों मे होने वाली घरेलू हिंसा के बारे मे भी जागृत करते हुए कहा कि, आप सभी को डरने की कोई अवश्यकता नहीं है यदि आपको कोई भी समस्या या शिकायत है तो आप टोलफ्री नम्बरों सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दे सकती है, उन्होंने कहा कि, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है, इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी, रविकांत सैनी, जितेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, कमलेश, राजेंद्र यादव, मटरू गौतम, रमेश्वरी, रामनरेश सहित भारी संख्या मे महिलाएं उपस्थित थी ।