गोवर्धन पूजा पर विशेष पूजा अर्चना कर अन्नकूट उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व हिंदू धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों में भी बुधवार को अन्नकूट उत्सव व गोवर्धन पूजा पर विशेष पूजा अर्चना कर अन्नकूट उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया ।
नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर सहित श्री राम जानकी मंदिर में इस पावन अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया और भगवान का भव्य श्रृंगार कर प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कन्हैया मेहरोत्रा ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों का भव्य श्रृंगार कर भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी, इस महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। श्री अन्नकूट उत्सव के उपलक्ष में भगवान को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भगवान के स्वरूपों का भव्य श्रृंगार किया गया। महा आरती में प्रमुख रूप से श्रीराम कपूर, राजेश्वर रस्तोगी, गार्गी मिश्रा, रघुवंश अवस्थी, हरीश रस्तोगी, पुत्तन कपूर, गोपाल पुरी , ज्ञान प्रकाश टंडन, ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, अनमोल पुरी सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चे व श्रद्धालु उपस्थित थे।


















Oct 22 2025, 20:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k