ग्राम अकबरपुर में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नकदी सहित उड़ाये जेवर
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नकदी सहित उड़ाये जेवर, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी शाबान पुत्र मुन्ना ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात उसके घर में चोरों ने घर के पीछे सेंध लगाकर घर में एक बैग में रखें ₹35000 नकद एक अंगूठी, कान के बुन्दे सोने के उठाकर भाग गए। परिजनों को सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शीघ्र खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। गृह स्वामी शाबान ने बताया कि रविवार को गांव के निकट किसान नरेंद्र जब अपना खेत जोतने गए तो उन्होंने खेत में बैग पड़ा होने की सूचना दी शाबान ने बताया कि बैग में नकदी व जेवर नहीं था।















Oct 22 2025, 15:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k