बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त, महागठबंधन में नहीं बनी बात, 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतारे
#mahgathbandhanseatsharing_dispute
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज के चुनाव के लिए कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे फेज के प्रत्याशियों की स्थिति 23 अक्टूबर तक साफ होगी। इस बीच, दूसरे फेज के आखिरी दिन तक इंडिया गठबंधन में फूट, टिकट बंटवारे पर नाराजगी और अंदरूनी बगावत दिखी। इन चुनावों के लिए महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। अब, महागठबंधन ने 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतार राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
महागठबंधन ने 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतारे
आरजेडी ने इनमें से 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि साल 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में उसने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 61 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस को पिछली बार साझेदारी में 70 सीटें मिली थीं, जिनमें 19 सीटों पर उसने जीत हासिल की थी। भाकपा माले ने 20, वीआईपी ने 15, सीपीआई ने नौ, सीपीएम ने चार और आईआईपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। यानी कुल मिलाकर 254 सीट।
इन सीटों पर 'फ्रेंडली फ़ाइट'
बिहार में 243 विधानसभा सीट है। महागठबंधन ने 254 सीटों पर उम्मीदवार को उतारा है। 4 सीट पर कांग्रेस और आरजेडी आमने-सामने है। इसमें सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली, लालगंज और वारिसलीगंज सीट शामिल है। चैनपुर और बाबू बरही सीट पर वीआईपी और आरजेडी आपस में भिड़ती नजर आएगी। 4 सीट छवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर सीट पर कांग्रेस और सीपीआई के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
इन सीटों पर कांग्रेस-आरजेडी के उम्मीदवार आमने-सामने:
• सिकंदरा
उदय नारायण चौधरी (आरजेडी)
विनोद चौधरी (कांग्रेस)
• कहलगांव
रजनीश भारती (आरजेडी)
प्रवीण कुमार कुशवाहा (कांग्रेस)
• सुल्तानगंज
ललन यादव (कांग्रेस)
चंदन सिन्हा (आरजेडी)
• वैशाली
अजय कुशवाहा (आरजेडी)
संजीव सिंह (कांग्रेस)
• लालगंज
शिवानी शुक्ला (आरजेडी)
आदित्य कुमार (कांग्रेस)
• वारिसलीगंज
सतीश कुमार (कांग्रेस)
अनीता (आरजेडी)
यहां कांग्रेस और सीपीआई आमने-सामने
• बछवाड़ा
शिव प्रकाश ग़रीब दास (कांग्रेस)
अवधेश राय (सीपीआई)
• करगहर
संतोष मिश्रा (कांग्रेस)
महेंद्र गुप्ता (सीपीआई)
• बिहार शरीफ़
ओमैर ख़ान (कांग्रेस)
शिव कुमार यादव (सीपीआई)
• राजापाकर
प्रतिमा दास (कांग्रेस)
मोहित पासवान (सीपीआई)
Oct 21 2025, 11:24