राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकली गई पद संचलन
फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजय दशमी उत्सव को सीमोल्लंघन पर्व के रूप में मनाता है।कानपुर प्रान्त के कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख अमरनाथ दुबे ने राम शाखा पर आयोजित विजय दशमी उत्सव में व्यक्त किये
उन्होंने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हर बस्ती में संचलन निकल रहे हैं, रविवार को महावीर नगर से संचलन निकाला गया l
उन्होंने पंच परिवर्तन को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट सुधीर चन्द्र शर्मा ने की,एकल गीत विभाग कार्यवाह विजय अवस्थी ने प्रस्तुत किया *मैं स्वयंसेवक मुझे न चाह है जयगान की ,परवाह न यश गान की,मैं पूजा का पुष्प हूं अराध्य माता भारती हैं l
इस मौके पर नगर संघ चालक सुशील वर्मा,संसद सदस्य मुकेश राजपूत जिला अध्यक्ष फतेह चन्द्र वर्मा जितेन्द्र सिंह अशोक चौहान मुकेश रस्तोगी राहुल परमार राजेंद्र त्रिपाठी राज किशोर देवेन्द्र मिश्रा जवाहर लाल वर्मा सदानंद शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l
Oct 18 2025, 18:13