/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने परसिया में पीड़ितों से किया मुलाकात, तहसीलदार रसड़ा द्वारा तोड़े गए घरों पर जताया गहरा आक्रोश sksingh988962
बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने परसिया में पीड़ितों से किया मुलाकात, तहसीलदार रसड़ा द्वारा तोड़े गए घरों पर जताया गहरा आक्रोश
संजीव सिंह बलिया! बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद सनातन पाण्डेय ने परसिया ग्राम सभा में तहसीलदार रसड़ा द्वारा बिना नोटिस और पैमाइश के तोड़े गए छह परिवारों के घरों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। बीते दिनों रसड़ा के तहसील प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए परसिया में छह परिवारों के घर गिरा दिए थे, जिससे उन परिवारों का जीवन तहस-नहस हो गया। सोमवार को सांसद पाण्डेय पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी दयनीय स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने उपजिलाधिकारी रसड़ा रविकुमार व जिला मजिस्ट्रेट से इस मामले में वार्ता की।सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बिना उचित नोटिस और पैमाइश के किसी के घर को गिराना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों को आवास मुहैया कराने का प्रयास किया जाए ताकि वे पुनः अपने जीवन को सुधार सकें। सांसद ने ये भी कहा कि रसड़ा तहसील में स्थित सार्वजनिक जमीन को खाली कराया जाना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हों।उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शासन नीति की ओर इशारा करते हुए कहा कि कमजोर और गरीब लोगों को बेघर करना सरकार की नीति नहीं होनी चाहिए, पर अफसोस की बात है कि रसड़ा तहसील प्रशासन ने राजनैतिक दबाव में आकर ऐसा अंजाम दिया है। वे कुछ राजनीतिक लोग पर भी नाराजगी व्यक्त की, जो पीड़ित परिवारों को भ्रमित करके उन्हें यह आश्वासन देते हैं कि घर गिराए गए परिवारों को आवास मिलेगा, जबकि ऐसा कुछ भी हो नहीं रहा है।इस मौके पर सांसद के साथ पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाण्डेय, प्रभुनाथ यादव, राम-अवध यादव, नमोनारायण सिंह एवं ओमप्रकाश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ितों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाए और भविष्य में ऐसे मनमाने कदम न उठाए जाएं ताकि आम लोगों को न्याय मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।यह मामला बलिया जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनशीलता और आम जनता के प्रति जवाबदेही के सवाल को भी नई दिशा देता है। सांसद पाण्डेय ने कहा कि वे लगातार इस मामले की निगरानी करेंगे और पीड़ित परिवारों के हित में आवश्यक कार्रवाई कराएंगे।यह स्थिति दर्शाती है कि लोकतंत्र में सबका संरक्षण और न्याय सुनिश्चित करना कितना आवश्यक है, खासकर कमजोर एवं वंचित वर्ग के लिए, जिन्हें शासन के प्रति विश्वास बनाए रखना होता है।
पूर्वांचल में आर्थिक विकास के साथ सामाजिक उन्नयन का नया युग शुरू होगा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डॉ. कृष्ण कुमार उपाध्याय से किये चर्चा
संजीव सिंह बलिया! लखनऊ :पूर्वांचल विकास मंच के सँजोजक डा. कृष्ण कुमार उपाध्याय उर्फ़ कप्तान बाबा सोमवार को पूर्वांचल के विकास और बलिया जनपद के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात किया। साथ ही श्री पाठक को बुके भेंट कर शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर पत्रकार आशुतोष पाण्डेय से बातचीत मे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमें विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़कर संभावनाओं को तलाशना होगा। टूरिज्‍म और क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुलभ कराने होंगे। सर्विस सेक्‍टर में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। प्रक‍ृति की कृपा कहीं पर कम और कहीं पर ज्‍यादा हुई है। लेकिन, पूर्वांचल इस दृष्टि से बहुत ही समृद्धशाली है। हर एक तबके के व्‍यक्ति को आगे आकर विकास में सहभागी बनना होगा। युवाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में कैसे उम्‍मीद करते हैं कि हमारा युवा अपना खुद का स्‍टार्टअप स्‍टार्ट कर सके और आगे बढ़ सके। श्री पाठक ने कहा कि पूर्वांचल के सतत और समग्र विकास की कार्ययोजना बनानी होगी जिसमें सभी संस्थाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समन्वित योगदान देना होगा। कुछ लोगों की नकारात्मक सोच से पूर्वांचल गरीबी व पिछड़ेपन का शिकार रहा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मंथन में निकले निष्कर्ष पर नीति बनाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई जा रही है। आने वाले समय में पूर्वांचल में आर्थिक विकास के साथ सामाजिक उन्नयन भी दिखेगा। उन्होंने पूर्वांचल के समग्र व सतत विकास के लिए नियोजन विभाग और पूर्वांचल विकास बोर्ड को इस दिशा में हर संस्था को जोड़ने को प्रेरित किया। पूर्वांचल के लिए संघर्ष करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डा. कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि पूर्वांचल के सतत विकास को गति देने के लिए सरकार प्रतिबध्द दिखायी दे रही है। कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ का ये प्रयास है कि पूर्वांचल के विकास को गति दी जाए। उन्‍होंने बहुत तह तक जाकर जमीनी स्‍तर पर पूर्वांचल को आगे बढ़ाने की सोच पैदा की है। कई अनुभवी लोगों का विचार लेकर हर क्षेत्र में विकास का रास्‍ता खोला है। आने वाले समय में छोटे-छोटे उद्यमियों को बड़े पटल पर ले जाने के साथ किसानों की फसल के मिलने वाले दाम को दोगुना करने की योजना है। टेराकोटा और कालानमक चावल के निर्यात को बढ़ावा देंगे। निश्चित रूप से इस सोच के साथ पूर्वांचल तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कबड्डी खिलाड़ी ने उठाए चयन प्रक्रिया पर सवाल, न्याय की गुहार
संजीव सिंह बलिया। जनपदीय विद्यालयी खेल समिति में जारी चयन विवाद अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। जिले की प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी नंदिनी चौहान ने खेल सचिव पर चयन में अनियमितता करने और पात्रता प्रमाण पत्र जारी न करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि मंडलीय टीम में चयनित होने के बावजूद जानबूझकर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।डीएम आवास पहुंची खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर रखी बात रविवार को नंदिनी अपनी शिकायत लेकर जिला अधिकारी आवास पहुंचीं, ताकि सीधे अधिकारियों से अपनी बात रख सकें। हालांकि, किसी कारणवश डीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा सार्वजनिक की। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैदान पर किए गए कड़े परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उन्होंने चयन हासिल किया था, पर खेल सचिव द्वारा उनका नाम मंडलीय टीम से हटा दिया गया और पात्रता प्रमाण पत्र रोक दिया गया।अयोध्या में होना था प्रदेश स्तरीय मुकाबलाप्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेशीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 9 अक्टूबर तक अयोध्या में प्रस्तावित था। इसके लिए पहले जनपद स्तर पर खिलाड़ियों का चयन हुआ, फिर 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर में मंडलीय टीम का गठन किया गया। नंदिनी का दावा है कि उस चयन सूची में उनका नाम पहले नंबर पर था, लेकिन जिला खेल सचिव द्वारा उनका प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया, जिससे वे प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकीं।अन्य बालिका खिलाड़ियों के साथ भी अन्याय का आरोपनंदिनी ने यह भी कहा कि यह मामला केवल उनके साथ नहीं, बल्कि कई अन्य बालिका खिलाड़ियों के साथ भी हुआ है। उन्होंने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि योग्य खिलाड़ियों को अवसर से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने पूरे चयन मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।खेल सचिव ने आरोपों को बताया निराधारजनपदीय खेल सचिव दिनेश प्रसाद ने नंदिनी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और किसी भी खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि समिति ने नियमानुसार चयन किया है।मामला राज्य स्तर तक पहुंचाअब यह विवाद जिला स्तर से निकलकर राज्य स्तर तक पहुंच गया है। नंदिनी ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल में मेहनत और प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता।खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने की पारदर्शिता की मांगइस घटनाक्रम ने जिले में खेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय खेल प्रेमियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में किसी खिलाड़ी को अन्याय का सामना न करना पड़े।
नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्था पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को लिखा पत्र



ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगर के भाजपा आईटी सेल के जयप्रकाश जायसवाल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक पत्र लिखकर नगरा स्थित 50 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) की गंभीर दुर्व्यवस्थाओं पर अपनी चिंता व्यक्त की है। जयप्रकाश ने पत्र में बताया कि अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण हो जाने के बावजूद डॉक्टरों की कमी और तैनाती न होने के कारण यह अस्पताल फिलहाल बंद पड़ा हुआ है।अस्पताल में चारदीवारी न बनने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह खस्ताहाल है, जिससे चिकित्सक यहां आने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की रात में चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इससे पहले भी पूर्व तैनात सीएससी अधीक्षकों ने अस्पताल की इन समस्याओं को विभाग को जनसमस्या के रूप में पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। जयप्रकाश ने उपमुख्यमंत्री से शीघ्र समस्या समाधान की मांग की है।
तालिबानी आदेश का पालन भारतीय संविधान का अपमान, भारत सरकार खेद प्रकट करे-राम गोविन्द चौधरी
संजीव सिंह बलिया!
लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा है कि महिला पत्रकारों के सम्बन्ध में तालिबानी आदेश का पालन करना भारत की समप्रभुता और भारतीय संविधान का अपमान है. इस भूल के लिए भारत सरकार को सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करना चाहिए. रविवार को अपने आवास पर समाजवादी चिंतक डाक्टर राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान में महिला हो या पुरुष, उसे बराबरी का अधिकार हासिल है लिंग के आधार पर किसी भेद भाव की इजाजत हमारा संविधान नहीं देता भारत में अफगानिस्तान के विदेश मन्त्री की हुई आधिकारिक प्रेस वार्ता में उस देश में जहां प्रथम नागरिक के पद पर एक महिला बैठी है उस देश में महिला पत्रकारों को नहीं शामिल होने देना इस संविधान के सार्वभौमिकता का अपमान है. उन्होंने कहा कि अगर इसकी निन्दा नहीं की गईं और इसे रोका नहीं गया, ऐसा करने वालों को दण्डित नहीं किया गया तो महिला विरोधी मानसिकता रखने वाली ताकतों का उत्साह बढ़ेगा जो देश और समाज के हित नहीं है. सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि डाक्टर मनोहर लोहिया इस मामले में केवल समता नहीं, उससे आगे की भी बात सोचते थे. वह महिलाओं को विशेष अधिकार के पक्षधर थे. सामाजिक परिवर्तन के लिए जरूरी उनकी सप्त क्रन्ति में एक क्रांति यह मुद्दा भी है. इसलिए हम समाजवादी साथियों की जिम्मेदारी है कि महिला विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों को इस प्रकरण में घुटने टेकने को मजबूर करे खसाथ ही उस मानसिकता के लोगो के खिलाफ लोकतंत्र में जनता को प्रदत्त अधिकारों के तहत समय पर कार्रवाई करें। उक्त कार्यक्रम में मोहम्मद फहद ,राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव वरूण यादव,राष्ट्रीय उपाध्यक् वीरेंद्र यादव,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोहेल अबरार, सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोमल गुर्जर,राष्ट्रीय सचिव प्रियांशु राज यादव,शिवा यादव,अनुराग चौधरी,छोटू तोमर, लालवचन चौधरी, राजेन्द्र यादव, रामाधार यादव,रणजीत चौधरी,सोनू, सुनील राम, जितेन्द्र राजभर,नरेश राम, बीएन यादव,आदि लोगों उपस्थित रहे।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
रामेश्वर प्रजापति नगरा (बलिया):! भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र में सादगीपूर्ण वातावरण में मनाई गई। गांधी आश्रम परिसर में आयोजित इस का र्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षक एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके विचारों, संघर्षों और समाज सुधार के प्रति उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह ने की। उन्होंने कहा कि तानाशाही और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जयप्रकाश नारायण ने जिस आंदोलन की शुरुआत की, उसने देश की राजनीति की दिशा बदल दी। वे सदैव शांतिपूर्ण क्रांति के पक्षधर रहे और जनशक्ति को सर्वोपरि मानते थे। श्री सिंह ने कहा कि लोकनायक का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके गहन चिंतन, दूरदर्शिता और निस्वार्थ भावना को आज के समय में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में नैतिकता और सेवा की भावना से कार्य करें। सहायक प्रोफेसर समरजीत सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने सामान्य परिवार में जन्म लेने के बावजूद संघर्ष, त्याग और ईमानदारी के बल पर देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने देश की आज़ादी के बाद भी लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकनायक के “संपूर्ण क्रांति” के संदेश को आज के युग में प्रासंगिक बताया। कहा कि अगर देश के नागरिक उनके बताए रास्ते पर चलें तो एक आदर्श समाज की स्थापना संभव है। कार्यक्रम में समाजसेवी उमेश पांडेय, कृष्ण मुरारी पांडेय, संजय पांडेय, डॉ. शशि प्रकाश कुशवाहा, राम जियावन यादव, लाल बहादुर यादव, मकरध्वज पटेल, शैलेन्द्र सिंह, संतोष द्विवेदी, गोलू प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभा के अंत में लोकनायक की विचारधारा पर चलने और समाज में एकता, सद्भाव एवं ईमानदारी का संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया।
प्राथमिक विद्यालय के पास टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों झुलसे, एक का इलाज मऊ के निजी अस्पताल में जारी
संजीव सिंह बलिया!उभांव थाना क्षेत्र के कस्बा बिल्थरारोड के वार्ड नंबर नौ (चक इमिलिया) में शनिवार को एक दुखद घटना हुई, जिसमें प्राथमिक विद्यालय के दो चचेरे भाई बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना के अनुसार, देवेंद्र राजभर का नौ वर्षीय पुत्र दीपांशु और विजेंद्र राजभर का आठ वर्षीय पुत्र विवेक मोहल्ला के ही स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में अध्ययनरत हैं। शनिवार को दोनों बच्चे भोजनावकाश के बाद स्कूल के पास खेल रहे थे तभी वे टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गए।घटना के तुरंत बाद विद्यालय के शिक्षकों ने दोनों बच्चों को पास के निजी अस्पताल प्रेषित किया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दीपांशु की स्थिति गंभीर पाई गई। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन उसे मऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए। वहीं विवेक की स्थिति स्थिर होने पर उसे घर भेज दिया गया।इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह तुरंत मऊ पहुंचे और अस्पताल में जाकर घायल बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने परिजनों से बात की और बताया कि वर्तमान में दीपांशु की हालत स्थिर है और उसका इलाज अच्छे ढंग से चल रहा है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सुरक्षा उपायों को शीघ्र पूरा करने और प्राथमिक विद्यालय के आसपास टूटे बिजली के तारों की मरम्मत कराने का निर्देश भी दिया है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।वहीं, स्थानीय प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है ताकि विद्युत आपूर्ति और तारों की नियमित जांच हो सके। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में विद्युत सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के लिए पहल की जाएगी।यह दुर्घटना बच्चों और उनके परिजनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, साथ ही गांव व कस्बे के लोगों में भी सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है। स्कूल प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इस मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कदम उठाने के लिए तत्पर हैं।इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि प्राथमिक विद्यालय के आसपास बिजली के टूटे तार न केवल बच्चों के लिए बल्कि सभी लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं, इसलिए शीघ्र ही इनके मरम्मत और सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत किया जाना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।इस बीच, घायल बच्चे दीपांशु के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की सभी कामना कर रहे हैं और स्थानीय समाज इससे जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने की अपील कर रहा है।
बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र के तीन छात्रों का राज्य स्तरीय चयन, गोरखपुर में प्रतिभा दिखाने को तैयार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तरीय बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मंडल, आजमगढ़ में 30 सितंबर को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद इन युवाओं का चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चयनित छात्र 14 अक्टूबर को गोरखपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन करेंगे।तपेश्वर इंटर कॉलेज छितौना के कक्षा 12वीं के छात्र आदित्य शर्मा, जो नगरा ब्लाक के कैदी निवासी हैं, को अंडर-17 वर्ग में गेंदबाजी के लिए चयनित किया गया है। इसी विद्यालय के परसिया निवासी आर्यन सिंह को अंडर-14 वर्ग में बल्लेबाजी के लिए जगह मिली है। वहीं, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरुआंव के कक्षा 7वीं के छात्र प्रभात सिंह का चयन भी अंडर-14 वर्ग में बल्लेबाजी के लिए हुआ है।इन तीनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की इस सफलता पर इंडियन क्रिकेट अकादमी के कोच अब्दुल्ला शाह, जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश पाण्डेय, रामकृष्ण मौर्य, मुवाल यादव, भानु प्रताप सिंह, कमलेश यादव सहित अभिभावक व विद्यालय परिवार द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई है। सभी ने इस उपलब्धि को क्षेत्र की शिक्षा और खेल प्रतिभा के लिए गर्व का विषय बताया है।यह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। क्षेत्रीय लोग इन युवा सितारों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
रसड़ा एसडीएम रवि कुमार ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! नगर पंचायत नगरा स्थित जनता इंटर कॉलेज को पीसीएस प्री परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी। इस केंद्र पर 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद पांडेय ने बताया कि विद्यालय के तरफ से सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया जा रहा है। परीक्षा एजेंसी की ओर से भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षा 16 कमरों में होगी। उपजिलाधिकारी रसड़ा रविकुमार ने सुबह परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। इधर कॉलेज के सभागार में कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण भी हुआ। केंद्र व्यवस्थापक ने कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा की शुचिता हर कीमत पर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।
खंडहर बने सामुदायिक शौचालय के निर्माण की मांग, मंत्री को लिखा गया पत्र
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। भाजपा आईटी विभाग के ज़िला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. ए.के. शर्मा को पत्र लिखकर नगरा नगर पंचायत क्षेत्र में खंडहर बने सामुदायिक शौचालय के पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि उक्त शौचालय लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ा है, जिससे क्षेत्रवासियों, दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। श्री जायसवाल ने कहा कि इस समस्या की जानकारी कई बार नगर पंचायत नगरा को दी गई, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मंत्री से हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की अपील की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।