समस्याओं के समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को पति पत्नी व परिवार के सदस्यों के मध्य छोटे-मोटे विवादों और समस्याओं के समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक योगिता नेगी ने बताया कि शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया में सास बहू के मध्य चल रहे विवाद को लेकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति के आधार पर उसका निस्तारण किया गया, इस मौके पर महिलाओं के साथ आए बच्चों को भी किताबें खेल खिलौनों से बहलाया गया और उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र में निरीक्षक साबिर अली, महिला आरक्षी पूजा सोलंकी, महिला आरक्षी पूजा, आरक्षी रविकांत सैनी, आरक्षी जितेंद्र आरक्षी सतवीर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रहमत अली,व उर्मिला उपस्थित थी। परामर्श केंद्र प्रभारी योगिता नेगी ने बताया कि, शनिवार को पारिवारिक विवाद के तीन मामले आए थे जिसमें से एक का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया है शेष दो शिकायतों को लेकर दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया है।




















Oct 11 2025, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k