One Nation One Election पर संगोष्ठी – प्रधानमंत्री मोदी के विज़न को आगे बढ़ाता रांची विश्वविद्यालय का आयोजन
रांची, 8 अक्टूबर 2025:
रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ सभागार में आज “One Nation One Election” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, काजीरंगा (असम) लोकसभा सांसद कामाख्या प्रसाद ताशा, तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष समीर ओरांव उपस्थित रहे।
![]()
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विचार भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। बार-बार होने वाले चुनावों से न केवल संसाधनों की बर्बादी होती है बल्कि विकास कार्यों की गति भी रुक जाती है।”
सांसद कामाख्या प्रसाद ताशा ने अपने संबोधन में कहा कि “यह पहल देश की एकता, स्थिरता और सुशासन की नींव को और मजबूत करेगी। मोदी जी ने जो दृष्टिकोण रखा है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए राजनीति में नई दिशा तय करेगा।”
वहीं समीर ओरांव ने कहा कि “वन नेशन वन इलेक्शन से ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों तक विकास योजनाओं का कार्यान्वयन और तेजी से हो सकेगा। यह पहल राष्ट्र की लोकतांत्रिक एकजुटता का प्रतीक बनेगी।”
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी विनय जायसवाल, महामंत्री श्री रुपेश सिन्हा, उपाध्यक्ष पूजा सिंह, रांची ज़िला अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, कार्यक्रम संयोजक नीरज कुमार, निदेशक मयंक मिश्रा, विनोद पाठक उपस्थित रहे
इनके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमन यादव, पवन पासवान, रणधीर दास, अमित दुबे, धर्मेंद्र शुक्ला, धर्मवीर सिंह, सुमन बाखला, राहुल चौबे, धीरज अग्रवाल, निशांत, आनंद, सुनील यादव समेत सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने किया,
विषय परिवेश का प्रस्तुतीकरण महामंत्री रुपेश सिन्हा ने किया,
जबकि कार्यक्रम का समापन संयोजक नीरज कुमार ने किया।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विज़न भारतीय लोकतंत्र के लिए एक निर्णायक सुधार है, जो न केवल चुनाव प्रणाली को सरल बनाएगा, बल्कि देश की आर्थिक और प्रशासनिक क्षमता को भी कई गुना बढ़ाएगा।”
Oct 08 2025, 20:10