*कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की संख्या कम मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी, बीएसए को दिए निर्देश*
फर्रुखाबाद l कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बीबीपुर विकासखंड कमालगंज का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष केवल 21 छात्राएं उपस्थित मिलीं, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्राओं की उपस्थित बढई जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रसोईघर व बने हुये भोजन राशन सामिग्री की जाँच की गई , विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया पंखों पर धूल व जाला लगा पाया गया, बेड पर बिछी चादरे गंदी पाई गई । जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व सुधार करने के निर्देश दिये गये। बीएसए को निर्देशित किया कि नियमित रूप से खाने की गुणवत्ता की जांच की जाए और छात्राओं को पौष्टिक भोजन मिले। विद्यालय में बिजली व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई, जिस पर सुधार के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने, विद्यालय में फॉगिंग कराने, अनुशासन बनाए रखने और परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Oct 08 2025, 19:52