औरंगाबाद में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव, 14 को होगी मतगणना 402 बूथ संवेदनशील घोषित, जिले के 18.28 लाख मतदाता करेंगे मतदान
धीरेन्द्र पाण्डेय ब्यूरो रिपोर्ट
औरंगाबाद (ब्यूरो): बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही औरंगाबाद जिला प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों — औरंगाबाद, रफीगंज, ओबरा, नबीनगर, गोह और कुटुंबा — में द्वितीय चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद में होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर चुनावी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इस बार जिले में कुल 18,28,361 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 4,156 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। मतदान के लिए जिलेभर में कुल 2279 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 402 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
इन केंद्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे और सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया की निगरानी सुचारू रूप से हो सके। निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। गोह के निर्वाची पदाधिकारी दाउदनगर एसडीओ अमित राजन, ओबरा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रणव कुमार, औरंगाबाद के एसडीओ संतन कुमार सिंह, नबीनगर के डीसीएलआर औरंगाबाद, कुटुंबा के एडीएम अनुग्रह नारायण सिंह तथा रफीगंज के डीडीसी अनन्या सिंह बनाए गए हैं।
कड़ी निगरानी और आचार संहिता का पालन अनिवार्य जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार किसी भी मतदान केंद्र को दूरस्थ क्षेत्र से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की निगरानी के लिए विशेष कमेटी गठित की गई है
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह लागू हो गई है और इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।






Oct 07 2025, 20:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.6k