जीएसटी विधानसभा सम्मेलन के अंतर्गत व्यापारियों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन।
जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होंगे : राम फेरन पाण्डेय
बलरामपुर। रविवार को सदर विधायक पल्टूराम के कैंप कार्यालय,ज्योति टाकीज के पास,जीएसटी विधानसभा सम्मेलन के अंतर्गत व्यापारियों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय तथा जीएसटी एक्सपर्ट व वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु भूषण जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक पल्टूराम ने की एवं संचालन संजय शर्मा द्वारा किया गया।
गोष्ठी का मुख्य विषय “जीएसटी सुधार और उसका आमजन पर प्रभाव” रहा,जिसमें बलरामपुर जिले के व्यापारी,उद्योगपति,चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के जीएसटी सुधारों ने कर प्रणाली को न केवल सरल बनाया है,बल्कि व्यापारिक पारदर्शिता एवं आम जनता को राहत भी प्रदान की है।
जीवन रक्षक दवाओं व बीमा सेवाओं पर राहत
व्यवसायी राजन जायसवाल ने कहा कि जीएसटी में की गई कटौती से जीवन रक्षक दवाएं और बीमा पॉलिसियां सस्ती होंगी,जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा।
अर्थव्यवस्था में स्थिरता और व्यापारिक सुगमता
उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने कहा कि मोदी-योगी सरकार के नेतृत्व में आर्थिक स्थिरता आई है और जीएसटी दरों में कटौती से बाजार में तेजी आएगी।
वरिष्ठ व्यापारी प्रमोद चौधरी ने कहा कि इन सुधारों का सीधा असर अगले 15 दिनों में खुदरा बाजार में नजर आएगा।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
सीए अनूप सर्राफ ने बताया कि मिल्क प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को शून्य किया गया है,जिससे डेयरी उद्योग और किसान लाभान्वित होंगे।
ट्रैक्टर सहित अन्य वस्तुएं हुईं सस्ती
व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पाहवा ने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले जो ट्रैक्टर ₹7,50,000 का था,वह अब ₹7,05,000 में उपलब्ध है।
भारत ने महंगाई पर लगाई लगाम
सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि जब वैश्विक महंगाई चरम पर है,तब भारत ने जीएसटी सुधारों के जरिए जनता को राहत दी है।
पारदर्शिता और तकनीकी सुविधा में बढ़ोतरी
जीएसटी विशेषज्ञ इंदु भूषण जायसवाल ने कहा कि जीएसटी के ऑनलाइन सिस्टम से अब व्यापारी घर बैठे ही टैक्स रिटर्न फाइल कर पा रहे हैं।
उन्होंने कर प्रणाली को "भौंरा जो फूल से रस तो लेता है पर नुकसान नहीं करता" की उपमा दी और बताया कि जीएसटी व्यवस्था ने वैट की तुलना में व्यापारियों की परेशानियों को कम किया है।
छोटे व्यापारियों के लिए नई ऊर्जा
मुख्य अतिथि श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि जीएसटी सुधारों ने देश की व्यापारिक रीढ़ को मजबूती दी है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक युवक जो पहले बाइक नहीं खरीद पा रहा था,वह अब कम कीमत में बाइक लेकर होम डिलीवरी व्यवसाय शुरू कर चुका है।
आर्थिक क्रांति की दिशा में कदम
कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि जीएसटी में छूट केवल कर में राहत नहीं,बल्कि आर्थिक क्रांति का संकेत है। उन्होंने सभी व्यापारियों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने व पारदर्शी तरीके से व्यापार बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रमेश पाहवा,विजय अग्रवाल,पुनीत पाहवा,सुशील हमीरवासिया,अमित अग्रवाल,सुभाष पाण्डेय,राकेश केसरवानी,श्याम सुंदर केसरवानी,कृष्ण गोपाल गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,महेश मिश्रा,बृजेंद्र तिवारी सहित जिले के अनेक प्रमुख व्यापारी व उद्योगपति उपस्थित रहे।

Oct 07 2025, 17:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k