डीएम बलरामपुर की अध्यक्षता में तीनों तहसील उतरौला बलरामपुर तुलसीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
बलरामपुर।04 अक्टूबर 2025 जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
इस दौरान डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।
भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो , यह राजस्व अधिकारी व संबंधित विभाग सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया ।
इस दौरान तहसील बलरामपुर सदर एवं तहसील तुलसीपुर में भी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों/समस्याओं को संबंधित अधिकारियों द्वारा सुना गया एवं निस्तारण किया गया।
इस दौरान एसडीएम उतरौला अभय सिंह, सीओ उतरौला , जिला विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
वही बलरामपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी ज्योति राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा 29 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। बचे हुए प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारी को भेजा गया । इस दौरान एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे, जबकि तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राकेश कुमार जयंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस दौरान फरियादियों द्वारा 26 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।













Oct 04 2025, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k