/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz 14 वर्ष के वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे प्रभु श्रीराम भईया भरत के गले मिल हुए भावुक Gaya City News
14 वर्ष के वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे प्रभु श्रीराम भईया भरत के गले मिल हुए भावुक


गया। 14 वर्षों के वनवास के बाद माता सीता एवं भईया लक्ष्मण के साथ प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटते ही अपने भाइयों से गले मिलकर भावुक हो गये। शहर के कोतवाली थाना चौराहे पर श्री दशहरा कमेटी के तत्वावधान भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री आदर्श लीला समिति के कलाकारों ने भाग लिया।

शहर के बिसार तालाब स्थित श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव के आवास से प्रभु श्रीराम,माता सीता व भईया लक्ष्मण की झांकी निकल कर कोतवाली थाना चौराहे पर पहुँची, जहाँ पर प्रभु श्रीराम व भईया भरत से मिलाप हुआ। इनके साथ सभी चारों भाई एक दूसरे से गले मिलकर भाव विइल हो गये वहीं इस दृश्य को देख रहे दर्शकों की आंखें भी गीली हो गयीं। गौरतलब है कि भरत मिलाप से पूर्व यह शोभा यात्रा बिसार तलाब से निकाली गई थी ।शोभा यात्रा निकालने के पूर्व समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव के आवास पर भगवान श्री राम, माता सीता ,लक्ष्मण व हनुमान जी के साथ रहे अन्य भगवान स्वरूप रहे कलाकारों को आरती उतारी गई ।

वहीं इस मौके पर गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान ,शहर के समाज सेवी शिव कैलाश डालमिया ,अध्यक्ष कुमार गौरव व महासचिव संदीप कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी भगवान श्री राम और माता सीता की आरती उतारी और प्रसाद का भी भोग लगाया गया ।भव्य तरीके से आरती उतारने के बाद शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ से निकलकर जीबी रोड स्थित कोतवाली थाना चौराहा पहुंचा जहां भारत मिलाप किया गया।मौके पर श्री दशहरा कमेटी व श्री आदर्श लीला समिति से जुड़े लोग मौजूद थे। शहरवासी इस अनुपम घड़ी का गवाह बने। इसके बाद यह झांकी आजाद पार्क पहुंचकर समाप्त हो गया।

इस मौके पर श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि 56 वर्षों यह संस्था इस आयोजन को करती आ रही है। स्थानीय स्तर पर सबका साथ मिलता है तभी इसका आयोजन हो पाता है। अयोध्या से आये कलाकारों से जहां इसका उद्घाटन कार्यक्रम हुआ वहीं स्थानीय कलाकारों ने अपने मन्चन से समा बांध रखा था। इस आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगों को भी संस्था की तरफ से धन्यवाद देता हूँ। इस आयोजन में चिकित्सकों, समाजसेवियों का सम्मान कर संस्था गौरवान्वित होती है।

वहीं श्री आदर्श लीला समिति के महासचिव संदीप कुमार सिन्हा ने कहा इस कार्यक्रम ने एक बार फिर अयोध्या कालीन भक्ति परंपरा की यादें ताजा कर दीं।

इस धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, और नगर प्रशासन की ओर से भी सहयोग प्रदान किया गया।

कांग्रेस के अंदर सिर फुटव्वल की स्थिति बनी, कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी का उम्मीदवारी का नाम सामने के बाद विरोध, पुराने और समर्पित कार्यकर्ता

गया: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर सिर फुटव्वल की स्थिति बनी हुई है. उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद, उसका विरोध जोरदार तरीके से होने लगी है. गया जी से सामने आया है मामला, जहां पर कांग्रेस के नेता विरोध कर रहे हैं कैंडिडेट के नाम का. गया शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता कर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी का उम्मीदवारी का नाम सामने आने के बाद पार्टी में विरोध होने लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से पुराने और समर्पित कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग को लेकर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक खान अली, सहकारिता विभाग के जिलाध्यक्ष कुमार ओमकार शक्ति, ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता रामसेवक प्रसाद कुशवाहा, महासचिव राज कपूर गुप्ता और सेवा दल के प्रदेश कोऑर्डिनेटर कैलाश यादव ने कहां की गया टाउन में कांग्रेस को सिखाने में कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है पार्टी आल्हा कमान को टिकट इन्हीं समर्पित कार्यकर्ताओं में से किसी एक को देना चाहिए, ना कि जो चंद दिनों में पार्टी को ज्वाइन किए हैं और उन्हें टिकट न दिया जाए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नए लोगों को टिकट अगर दिया जाता है तो इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा कभी जो पार्टी में नहीं थे चुनावी वक्त में कांग्रेस में चले आए हैं और अब टिकट के दावेदार बने हैं जो बिल्कुल ही सही नहीं है. चुनावी समय में पार्टी में आकर उम्मीदवारी पेश कर दिए हैं. हम सिर्फ नेताओं को कहना चाहते हैं कि गया टाउन विधानसभा में जो लोग पार्टी में नहीं थे चुनावी समय में आए हैं उन्हें टिकट नहीं दिया जाए. इसमें एक गया शहर से जिला परिषद के अध्यक्ष नैना देवी है जो कांग्रेस से टिकट लेने की कोशिश में है और अपने दावेदारी पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि आज तक हम लोग जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी को कांग्रेस पार्टी में किसी तरह के कार्यक्रम में देखे नहीं है, खून पसीना हम लोगों ने बहाया है और जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी गुप्ता समाज और पैसे के बलबूते दावेदारी पेश कर रही है. साथी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आयकर विभाग का पैन कार्ड जो है उसमें भी नैना कुमारी का फर्जी तरीके से बना है, एक में नैना कुमारी तो दूसरा में सोनी कुमारी है या जालसाजी है, पार्टी के आल्हा कमान से मैं चाहता हूं कि जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी का पैन कार्ड का जांच कराया जाए और किसी भी सूरत में इन्हें टिकट नहीं दिया.

पूजा-पंडाल में गोली मारकर रोहित शेखर की निर्मम हत्या मामले का 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी करें पुलिस,

गया: बीती रात विजयदशमी के अवसर पर पूजा पंडाल में भूषण्डा निवासी 19 वर्षीय छात्र रोहित शेखर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल बेहद दुखद और दर्दनाक है, बल्कि यह इस कड़वे सच को उजागर करती है कि आज अपराधियों में प्रशासन का कोई भय शेष नहीं रह गया है। निर्दोष और निहत्थे बच्चे की जिस प्रकार निर्मम हत्या की गई है, वह पूरे समाज के लिए गहरा आक्रोश और पीड़ा का विषय है।

प्रशासन की निष्क्रियता और ढीली कार्यप्रणाली ने अपराधियों को खुलेआम अपराध करने का हौसला दिया है। मैं वज़ीरगंज विधानसभा की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि यदि 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो मानपुर संघर्ष मोर्चा इस मुद्दे को लेकर पूरे मानपुर को बंद कर आक्रोश प्रकट करेगा। यह कदम निकम्मे और लापरवाह प्रशासन को कड़ी चेतावनी देने का काम करेगा। यह संघर्ष न्याय और व्यवस्था की बहाली के लिए है। हम अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अंत तक संघर्ष करेंगे।

गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन की भव्य तैयारी: 68वें साल भी सत्य पर असत्य की हार का संदेश

गया, (दिनांक): ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजयादशमी पर्व को लेकर उत्सव का माहौल चरम पर है। रामलीला मंचन के अंतिम चरण पर पहुँचते ही अब सभी को रावण दहन के भव्य कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार है।

श्री गया दशहरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस 68वें वार्षिक कार्यक्रम के लिए मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले खड़े कर दिए गए हैं। कारीगरों की कई दिनों की मेहनत से तैयार किया गया रावण का पुतला 60 फीट, मेघनाद का 55 फीट और कुंभकर्ण का पुतला 50 फीट ऊंचा है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए हैं। भीड़ के सुगम आवागमन के लिए मैदान में 12 प्रवेश और निकासी गेट खोले गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कार्यक्रम की रूपरेखा

श्री गया दशहरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तरबे और मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज शाम 5:00 बजे रावण वध का कार्यक्रम होने जा रहा है। कार्यक्रम से पहले, स्टेशन रोड से एक भव्य शोभा यात्रा निकलेगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी मैदान पहुँचेगी। शोभा यात्रा के बाद भगवान राम द्वारा रावण वध का मंचन होगा और आतिशबाज़ी के बीच इन पुतलों को अग्नि के हवाले किया जाएगा।

ट्रस्ट ने उम्मीद जताई है कि आज मौसम साफ रहेगा और भारी संख्या में लोग रावण दहन का साक्षी बनने आएंगे।

उच्चाधिकारियों की उपस्थिति

इस भव्य कार्यक्रम में मगध रेंज के आईजी, मगध प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, टीएसपी सीटी डीएसपी समेत कई आला अधिकारी अपने परिवार के साथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और रावण दहन का लुत्फ उठाएंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दशहरा पर्व हर साल उन्हें यह संदेश देता है कि "सत्य की जीत और असत्य का नाश निश्चित है।" गांधी मैदान के आसपास दुकानों पर भारी भीड़ और मेले जैसा नज़ारा दिखाई दे रहा है, जहाँ बच्चों और बड़ों में उत्साह चरम पर है।

महात्मा गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम: भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया

गया : गया शहर के टावर चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और उनके आदर्शों को नमन किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने सत्य, अहिंसा और सद्भावना के सिद्धांतों से न केवल भारत को आज़ादी दिलाई बल्कि पूरे विश्व को एक नई दिशा दिखाई।

उन्होंने कहा कि गांधी जी की विचारधारा आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है और उनकी शिक्षाएं हमें ईमानदारी, सादगी और सेवा भाव से जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं। डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश "स्वच्छ भारत अभियान" और "आत्मनिर्भर भारत" जैसे अभियानों के माध्यम से गांधी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। गांधी जी ने ग्राम स्वराज, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण का आधार माना था, जिसे आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्राथमिकता दी है।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंगों को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने यह भी कहा कि गांधी जी की विचारधारा और उनके बताए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही समाज में शांति, भाईचारा और प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है। श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गया.

गुरुआ में शिव मंदिर के पास मांस मिलने के बाद तनाव, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया

गया : गया जिले के गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के बीच बाजार में शिव मंदिर के निकट मंगलवार को मांस देखा गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमान, बीडीओ सद्दाम हुसैन, सीओ अतहर जमील दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया और स्थिति को शांत कराने की भरपूर कोशिश की. हालांकि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए 3 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जिन लोगों ने धर्म के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए. इसके बाद शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल में जुट गई. इस संबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमान ने बताया कि कुछ शरारती तत्व गौ- मांस रखकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण शरारती तत्वों का यह प्रयास सफल नहीं हो सका. इस मामले पर जाँच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. चाहे जो भी दोषी होंगे, उसे छोड़ नहीं जाएगा.

गया क्लब गया में आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में 30 सितंबर को भोजपुरिया स्टार सिंगर आर्यन बाबू आएंगे

गया: गया शहर के गया क्लब गया में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसमें 30 सितंबर को भोजपुरिया स्टार सिंगर आर्यन बाबू आ रहे हैं. इसकी जानकारी डांडिया नाइट कार्यक्रम के आयोजक दीपक कुमार ने रविवार को दिया है. उन्होंने कहा कि गया क्लब गया में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो प्रतिदिन डांडिया नाइट का आयोजन हो रहा है जिसमें कार्यक्रम में लोगों ने खूब उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा ले रहे हैं.

पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे युवक युवतियों गरबे और डांडिया की ताल पर झूमते नजर आ रहे हैं. आयोजन स्थल पर सजावट और रोशनी ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया है. दीपक कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में भोजपुरिया स्टार सिंगर आर्यन बाबू आ रहे हैं. गया जिले वासियों से मैं अपील करता हूं कि भोजपुरिया स्टार सिंगर आर्यन बाबू के साथ डांडिया नाइट कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद उठाएं.

डांडिया नाइट ने लोगों को न केवल मनोरंजन का मौका दिया है बल्कि उत्सव के रंगों में सारा बोर कर दिया है.

थानाध्यक्ष के फटकार बाद दौलतपुर प्राथमिक विद्यालय का खुला ताला, प्रिंसिपल मेनका कुमारी से कारण पूछा

गया : गया जिले के कोंच प्रखंड स्थित दौलतपुर प्राथमिक विद्यालय का ताला खुल गया। कोंच थाना अध्यक्ष की फटकार के बाद प्रिंसिपल और उप मुखिया की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। विद्यालय करीब एक सप्ताह से बंद था। थानाध्यक्ष ने विद्यालय बंद रहने के संबंध में प्रिंसिपल मेनका कुमारी से कारण पूछा था और संतोषजनक जवाब न मिलने पर असंतुष्टि जताई थी। इस मामले को लेकर प्रिंसिपल मेनका कुमारी लगातार शिक्षक नवीन कुमार पर विद्यालय में ताला लगवाने का आरोप लगा रही थीं। वहीं, रविवार को शिक्षक नवीन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विद्यालय में तालाबंदी करवाने में प्रिंसिपल मेनका कुमारी और उप मुखिया संजय कुमार की मिलीभगत थी। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय कुमार ने दो-तीन लड़कों के साथ मिलकर प्रिंसिपल के इशारे पर विद्यालय में ताला लगवाया था, जिसका उद्देश्य उन्हें परेशान करना था। शिक्षक नवीन कुमार ने यह भी कहा कि उप प्रमुख सह वार्ड सदस्य के साथ मिलकर प्रिंसिपल मेनका कुमारी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी उन पर कई गलत आरोप लगाए गए थे, जो बाद में झूठे साबित हुए। शिक्षक नवीन कुमार ने अपनी जान को खतरा बताते हुए जिला प्रशासन से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण की मांग की है। शिक्षक ने आरोप लगाया कि उप मुखिया सह वार्ड सदस्य संजय कुमार उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे हैं और अवैध पैसों की भी मांग करते रहे हैं। भयवश उन्होंने कई बार संजय कुमार को पैसे भी दिए हैं। नवीन कुमार ने बताया कि जब वे पितृपक्ष मेले में प्रतिनियुक्ति पर थे, तभी जानबूझकर विद्यालय में तालाबंदी की गई। उन्होंने इसे प्रधान शिक्षिका और उप मुखिया सह वार्ड सदस्य संजय कुमार द्वारा उन्हें फंसाने की एक साजिश बताया.

मेरी जान को खतरा बना हुआ है

कहा कि मेरे द्वारा जब भी छुट्टी ली जाती है, तो हमेशा

विभागीय और अधिकारिक तौर पर प्रिंसिपल और सीआरसी को सूचना दी जाती रही है. मेरे द्वारा छुट्टी का आवेदन भी दिया जाता रहा है. इस प्रकरण के बीच में छुट्टी पर था, तो यह सब खेल हुआ और मुझे फंसाने की कोशिश की गई. मेरी जान को खतरा बना हुआ है. मेरी जान को खतरा हो, उससे पहले मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूँ, कि मेरा स्थानांतरण कर दिया जाए या फिर सुरक्षा की गारंटी ली जाए.

गया के शुभम नर्सिंग होम में नवजात बदलने का गंभीर आरोप: परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया

गया : गया के शुभम नर्सिंग होम में नवजात बदलने का गंभीर आरोप लगा है। रविवार को परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि उन्हें स्वस्थ बच्चे की जगह मृत बच्चा दिखाया गया. नालंदा जिले के खुदागंज निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात उनके छोटे भाई की पत्नी ने नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया था। परिवार का दावा है कि बच्चा स्वस्थ और लड़का था। हालांकि, नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर मंजू सिंह और संचालक ने नवजात को बिना दिखाए, उसकी गंभीर स्थिति बताकर शिशु रोग विशेषज्ञ के पास भेज दिया। मुकेश कुमार के अनुसार, शिशु रोग विशेषज्ञ ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने शुभम नर्सिंग होम की संचालक डॉक्टर मंजू सिंह पर बच्चा बदलने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार मूल रूप से नालंदा जिले के खुदागंज का रहने वाला है। प्रसव पीड़ा होने पर मुकेश कुमार के छोटे भाई की पत्नी को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया था। वहां रेनू देवी नामक एक आशा कार्यकर्ता ने उन्हें शुभम नर्सिंग होम में भर्ती कराने की सलाह दी थी, यह कहते हुए कि यह एक बेहतर अस्पताल है और खर्च 8 से 10 हजार रुपये आएगा। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह का कहना है कि डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. हंगामा करने की भी बात सामने आई है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. अगर दोषी पाए जाते हैं

तो अस्पताल संचालक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बिजली का करंट लगने से एक 16 वर्षीय युवक का घटना स्थल पर मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गया : गया शहर के वज़ीरगंज थाना क्षेत्र से बिजली का करंट लगने से एक 16 वर्षीय युवक का घटना स्थल पर मौत हो जाने का मामला सामने आई है. मेड़ता युवक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के पतेड मंगरावाँ पंचायत के कनौदी निवासी नरेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर 16 वर्षीय युवक रवि रंजन कुमार के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है.

इस संबंध में वजीरगंज थाना के थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पतेङ मंगरावाँ पंचायत के कनौदी निवासी नरेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार का मौत परसावां गाँव में बिजली करंट लगने से हो गया। वजीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल गया भेजने की तैयारी कर रही है। इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी गई है.

वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उनका पुत्र बिजली की करंट लगने से मौत हो गई है.