कांग्रेस के अंदर सिर फुटव्वल की स्थिति बनी, कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी का उम्मीदवारी का नाम सामने के बाद विरोध, पुराने और समर्पित कार्यकर्ता
![]()
गया: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर सिर फुटव्वल की स्थिति बनी हुई है. उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद, उसका विरोध जोरदार तरीके से होने लगी है. गया जी से सामने आया है मामला, जहां पर कांग्रेस के नेता विरोध कर रहे हैं कैंडिडेट के नाम का. गया शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता कर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी का उम्मीदवारी का नाम सामने आने के बाद पार्टी में विरोध होने लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से पुराने और समर्पित कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग को लेकर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक खान अली, सहकारिता विभाग के जिलाध्यक्ष कुमार ओमकार शक्ति, ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता रामसेवक प्रसाद कुशवाहा, महासचिव राज कपूर गुप्ता और सेवा दल के प्रदेश कोऑर्डिनेटर कैलाश यादव ने कहां की गया टाउन में कांग्रेस को सिखाने में कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है पार्टी आल्हा कमान को टिकट इन्हीं समर्पित कार्यकर्ताओं में से किसी एक को देना चाहिए, ना कि जो चंद दिनों में पार्टी को ज्वाइन किए हैं और उन्हें टिकट न दिया जाए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नए लोगों को टिकट अगर दिया जाता है तो इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा कभी जो पार्टी में नहीं थे चुनावी वक्त में कांग्रेस में चले आए हैं और अब टिकट के दावेदार बने हैं जो बिल्कुल ही सही नहीं है. चुनावी समय में पार्टी में आकर उम्मीदवारी पेश कर दिए हैं. हम सिर्फ नेताओं को कहना चाहते हैं कि गया टाउन विधानसभा में जो लोग पार्टी में नहीं थे चुनावी समय में आए हैं उन्हें टिकट नहीं दिया जाए. इसमें एक गया शहर से जिला परिषद के अध्यक्ष नैना देवी है जो कांग्रेस से टिकट लेने की कोशिश में है और अपने दावेदारी पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि आज तक हम लोग जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी को कांग्रेस पार्टी में किसी तरह के कार्यक्रम में देखे नहीं है, खून पसीना हम लोगों ने बहाया है और जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी गुप्ता समाज और पैसे के बलबूते दावेदारी पेश कर रही है. साथी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आयकर विभाग का पैन कार्ड जो है उसमें भी नैना कुमारी का फर्जी तरीके से बना है, एक में नैना कुमारी तो दूसरा में सोनी कुमारी है या जालसाजी है, पार्टी के आल्हा कमान से मैं चाहता हूं कि जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी का पैन कार्ड का जांच कराया जाए और किसी भी सूरत में इन्हें टिकट नहीं दिया.
Oct 04 2025, 18:20