पूजा-पंडाल में गोली मारकर रोहित शेखर की निर्मम हत्या मामले का 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी करें पुलिस,
![]()
गया: बीती रात विजयदशमी के अवसर पर पूजा पंडाल में भूषण्डा निवासी 19 वर्षीय छात्र रोहित शेखर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल बेहद दुखद और दर्दनाक है, बल्कि यह इस कड़वे सच को उजागर करती है कि आज अपराधियों में प्रशासन का कोई भय शेष नहीं रह गया है। निर्दोष और निहत्थे बच्चे की जिस प्रकार निर्मम हत्या की गई है, वह पूरे समाज के लिए गहरा आक्रोश और पीड़ा का विषय है।
प्रशासन की निष्क्रियता और ढीली कार्यप्रणाली ने अपराधियों को खुलेआम अपराध करने का हौसला दिया है। मैं वज़ीरगंज विधानसभा की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि यदि 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो मानपुर संघर्ष मोर्चा इस मुद्दे को लेकर पूरे मानपुर को बंद कर आक्रोश प्रकट करेगा। यह कदम निकम्मे और लापरवाह प्रशासन को कड़ी चेतावनी देने का काम करेगा। यह संघर्ष न्याय और व्यवस्था की बहाली के लिए है। हम अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अंत तक संघर्ष करेंगे।
Oct 04 2025, 18:18