झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण
कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण एवं तीव्र प्रगति के निर्देश
बलरामपुर । नगर क्षेत्र स्थित प्राचीन झारखंडी मंदिर के समीप स्थित ऐतिहासिक झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से परीक्षण किया तथा कार्य में और अधिक तीव्रता लाने के निर्देश दिए।
डॉ.सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंडी सरोवर न केवल नगर की सांस्कृतिक विरासत है,बल्कि यह एक धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके सौंदर्यीकरण से स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,वर्क एजेन्ट विपिन यादव,ठेकेदार आनन्द कुमार सिंह गुड्डू,गौरव मिश्र,शिवम मिश्र तथा अन्य सहयोगी गण भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कार्य की प्रगति का अवलोकन किया एवं आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।
डॉ.सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंडी सरोवर को एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर पालिका प्रतिबद्ध है,और शीघ्र ही नागरिकों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ होगा।










Oct 04 2025, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k