पीएम मोदी ने युवाओं को दी 62 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात, कर्पूरी ठाकुर का जिक्र कर राहुल पर साधा निशाना
#pmmoditargetsahulgadhireferringtokarpoorithakurlaunchyouthfocusedinitiatives
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के टॉपर्स को सम्मानित किया। पीएम ने कौशल दीक्षांत समारोह 2025 के दौरान 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का भी अनावरण किया। योजना के तहत 1000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। योजना का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने बिहार के विकास की चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान पटना से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े।
![]()
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के हजारों युवा हमसे जुड़े हैं। इस पीढ़ी को शायद अंदाज़ा नहीं होगा कि ढाई दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था कितनी जर्जर थी। न ईमानदारी से स्कूल खुलते थे, न ही भर्तियां होती थीं। कौन सा माता-पिता नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा यहां पढ़े और आगे बढ़े? लेकिन मजबूरी में लाखों बच्चे बिहार छोड़कर वाराणसी, दिल्ली और मुंबई जाने को मजबूर हुए। यहीं से पलायन की असली शुरुआत हुई। राजद के कुशासन में बिहार के में व्यवस्था बिगड़ गई।
पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सौभाग्य से बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सरकार की ज़िम्मेदारी सौंपी। बिहार के लोगों ने नीतीश जी को सरकार बनाने का मौक़ा दिया और उसके बाद व्यवस्था बदली। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस दीक्षांत समारोह में बिहार को एक नई स्किल्ड यूनिवर्सिटी मिली है। नीतीश जी की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम भारत रत्न और जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है।
बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर को जननायक सोशल मीडिया की ट्रोल करने वाले टीम ने नहीं बनाया। उन्होंन जननायक बिहार के लोगों ने उनका जीवन देखकर बनाया। कर्पूरी ठाकुर को जननायक उनके काम ने बनाया। मैं बिहार के लोगों से कहूंगा जरा चौकन्ने रहिएये। ये जननायक पद कर्पूरी ठाकुर पर ही सोभा देती है।
4 hours ago