/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेंट) का आयोजन* Balrampur
*मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेंट) का आयोजन*

बलरामपुर । डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा ड्राइविंग माय ड्रीम्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सर द्वारा बताया गया कि महिलाओं को ड्राइविंग आने से न सिर्फ महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा वरन उन्हें पुरुषों पर भी निर्भर नही रहना पड़ेगा और उनके जीवन मे कौशल विकास भी होगा।

कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था उज्जवला सेवा संस्थान की प्रबंधक द्वारा बालिकाओ और महिलाओं को कौशल विकास, सुरक्षा और स्वावलंबन के विषय मे जानकारी दी गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त महिलाओं, बालिकाओं और पुरुषों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में कुल कई प्रतिभागी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी महोदय, स्वयं सेवी संस्था उज्ज्वला सेवा संस्थान की प्रबंधक महोदया, महिला कल्याण विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक), चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सुपरवाइजर, वन स्टाफ सेंटर से केस वर्कर व अन्य मौजूद रहे।

शासन के निर्देशानुसार प्रवर्तमान 'मिशन शक्ति -05 फेज/अभियान के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में 03-10-2025 को महामाया राजकीय महाविद्यालय, श्रावस्ती में 'महिला सशक्तिकरण'के अन्तर्गत 'निबन्ध प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि शुक्ला,बी.ए . तृतीय वर्ष,पंचम् सेमेस्टर, द्वितीय स्थान नेहा ,बी.ए.प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान शैरीन,बी.ए.प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र गुप्त ने कहा कि निबंध के माध्यम से छात्रों में बातों को क्रमिक रूप से लिखने की योग्यता का महत्तर विकास होता है जो सर्वांगीण व्यक्तित्व उन्नायक होता है।

इस कार्यक्रम का बेहतर संयोजन डॉ उपेन्द्र कुमार सोनी ने किया।इस अवसर पर डॉ श्याम नारायण वर्मा,डॉ आशुतोष मिश्र, सत्य प्रकाश वर्मा, माधवराज बहुतायत संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

डीएम की अध्यक्षता में विधायक खेल स्पर्धा समिति की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर ।युवा कल्याण एवं प्रा० वि० द० विभाग द्वारा विधायक खेल स्पर्धा-2025 के आयोजन के संबंध में गठित समिति की बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।

बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि खेल प्रतियोगिताओं को सुचारु व भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं विधानसभावार आयोजित की जाएं तथा इसके लिए शीघ्र कैलेंडर जारी किया जाए।

डीएम ने खेल मैदानों की साफ-सफाई व आवश्यक तैयारियों के लिए सम्बन्धित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही YUVA SATHI पोर्टल (http://yuvasatli.in) पर खिलाड़ियों के पंजीकरण की व्यवस्था हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नथुनिया मोड़ परधर्म कांटे का उद्घाटन देवीपाटन पेठाधीश्वर ने पिता काट कर किया।

बलरामपुर तुलसीपुर ,।स्थानीय उद्यमी मवाशीराम शर्मा के नथुनिया मोड़ पर धर्मकांटा का विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात देवीपाटन पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ ने फीता काट कर शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया गया।उक्त अवसर पर श्री शर्मा ने पीठाधीश्वर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, जिला पंचायत प्रत्याशी अमरनाथ शुक्ला, सेवादार अरुण गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री रामप्रसाद सिंह ,मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह, महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता, गोपाल श्रीवास्तव, सुनील मणि तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजगोपाल पाण्डेय, श्याम सुंदर गुप्ता, संतोष जायसवाल सहित नगर के दर्जनों संभ्रांत लोगों को रामनामी दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।सभी अतिथियों ने श्री शर्मा को शुभकामना दी।ज्ञात हो कि शर्मा परिवार प्रत्येक दशहरे पर्व पर विशाल भंडारा आयोजित करता रहा है और काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।

नदियों व पवित्र सरोवरों में हुआ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

बलरामपुर में राप्ती नदी के सिसई घाट पर तथा तुलसीपुर मे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के तट पर श्रेया नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा को क्रेन से विसर्जन किया गया

केन्द्रीय दुर्गा पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन द्वारा मंच पर सभी लोगों को पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर मे दस दिवसीय शारदीय नवरात्रि के दौरान पूजा पंडालों में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास संपन्न हो गया विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे नगर के वीर विनय चौराहे पर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समन्वय समिति के कार्यक्रम में नगर की सभी मूर्तियां एकत्र हुई यहां से व्यवस्था की गई जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,विशिष्ट अतिथि बृजानंन्द महाराज महंत गेल्हापुर,रवि मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन,संस्थापक अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश मिश्रा,महामंत्री अंकुर चौहान मालू,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी आदि लोगों ने विसर्जन शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया शोभायात्रा में श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते हुए मां अंबे के गीतों पर थिरकते नजर आए शोभायात्रा नगर के परंपरागत मार्गो से होती हुई राप्ती नदी के सिसई घाट पहुंची इसके बाद लोगों ने श्रद्धा के साथ राप्ती नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन किया शोभायात्रा मार्ग पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व पेयजल की व्यवस्था की गई जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, विशिष्ट अतिथि बृजानंन्द महाराज महंत गेल्हापुर,रवि मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,विनय वर्मा विधायक शोहरतगढ़,कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन,डॉक्टर कौशल्या गुप्ता,डॉ विशाल मिश्रा,

डी पी सिंह बैस,डॉ अजय सिंह पिंकू,विजय गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,डीएन सिंह,पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता पट्टे भैया,लड्डू सिंह जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,डॉक्टर कुलदीप वर्मा,कृष्णा गोपाल गुप्ता,तुलसीश दुबे,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, सदर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता,सीओ सिटी ज्योति श्री, नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह,सभासद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा,विनोद गिरि,सौरभ रतन पांडे विकास मिश्रा,शिवम मिश्रा, आदि लोगों को चैयरमेन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा मंच पर सभी लोगों को पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया, वहीं तुलसी पुर मे आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने काफी मेहनत में ताकत कर जहां विसर्जन घाट पर बृहद लाइटों का प्रबंध किया वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्ताक रहा जिससे कोई अपने घटना नहीं घाट सारी शोभायात्रा में केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता के टीम में पूरी शोभायात्रा में वॉलिंटियरों ने पूरा ध्यान रखा वही शोभायात्रा में विशेष विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष के साथ पूरी सुरक्षा प्रदान की व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तादी से लग रहे बताते चले की तुलसीपुर में हर वर्ष की भांति शोभायात्रा में लगभग 40 मूर्तियां रही,विसर्जन के साथ ही नगर में दस दिवसीय शारदीय नवरात्रि महोत्सव का समापन हो गया नगरवासियों ने मां दुर्गा से सुख,समृद्धि और शांति की कामना की पूरे आयोजन में सामाजिक समरसता,धर्मिक श्रद्धा और भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को अभिभूत किया व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। विसर्जन करीब रात 11:00 बजे तक समाप्त कर कर पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया की पुलिस ने पूरी तरह से मुस्तादी के साथ तैनात रहे और शांतिपूर्ण प्रभाव यात्रा व विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, नवरात्र के पूर्व से ही नगर पंचायत कर्मियों ने सभी दुर्गा पूजा पंडाल के पास साफ सफाई चुनाकारी आदि का विशेष ध्यान रखा जबकि शोभा यात्रा के समय युवा प्रसवर्धन समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन के नेतृत्व में जगह-जगह पर लोगों के लिए अनुष्ठान पानी पीने का इंतजाम कर लोगों को जिलों में जगह बनाए इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तुलसीपुर अवधेश कसौधन के नेतृत्व में नगर में 11 तोरण द्वार बनाया तथा शोभा यात्रा में फूलों की वर्षा की।

कर निर्धारण में अनियमितता पर नगरपालिका अध्यक्ष की सख्ती:

बलरामपुर। 3 अक्टूबर आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर में भ्रष्टाचार व अनियमितताओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया है। उनके स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी प्रकार की अनियमितता अवैध वसूली या भ्रष्ट आचरण की सूचना मिलने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी,और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इसी क्रम में कर वसूली करने वाले कर्मी अजय कसेरा,विजय कुमार,अजय पाण्डेय के विरुद्ध कर निर्धारण में मनमानी की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्षक्ष एंव अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर इसकी जांच करवाई जा रही है। जांच में शिकायत सत्य पाए जाने पर विजय कुमार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरू ने कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ परिषद की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिषद में कार्यरत,गौशाला एंव अन्य कोई भी कर्मचारी यदि भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया,तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी प्रकार की अवैध वसूली या अनियमितता की जानकारी हो,तो निःसंकोच होकर इसकी सूचना परिषद को दें। नगरवासियों को स्वच्छ,पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने के लिए परिषद पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

इस कार्यवाही से परिषद के अंदर एक स्पष्ट संदेश गया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,और ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मचारियों को ही प्रोत्साहन मिलेगा।

हरिका रविन्द्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन ने गर्ल्स इंटर कॉलेज को भेंट किए दस सीलिंग फैन

बलरामपुर।हरिका रविन्द्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में शरदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जनसेवा की भावना के साथ एक सराहनीय पहल की गई। आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' की धर्मपत्नी शशि सिंह ने गर्ल्स इंटर कॉलेज,बलरामपुर को दस सीलिंग फैन भेंट किए।

गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अन्नपूर्णा को यह फैन शशि सिंह द्वारा औपचारिक रूप से सौंपे गए। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन व छात्राओं ने फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योगदान न सिर्फ गर्मी से राहत देगा,बल्कि पढ़ाई के माहौल को भी अधिक बेहतर बनाएगा।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,समाजसेवी समीर सूर्यवंशी,चित्रा सूर्यवंशी और हरिका सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार का सहयोग प्रेरणादायक है।

गौरतलब है कि हरिका रविन्द्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन लगातार समाजहित में विविध प्रकार की सेवाएं दे रहा है,जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य व जनकल्याण से जुड़ी गतिविधियाँ प्रमुख हैं। संस्था की ओर से यह संकल्प लिया गया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

विश्व हिंदू महासंघ ने देवीपाटन दर्शनार्थियों के लिए प्याऊ लगाया।

बलरामपुर । विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर तुलसीपुर संगठन नगर अध्यक्ष श्री श्याम पांडे पूर्व प्राचार्य के नेतृत्व में शारदीय नवरात्र शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए इस भीषण गर्मी में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने प्याऊ लगाकर लोगों को प्यास से बुझाने का काम किया है इस संबंध में विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने बताया कि हमारे सभी कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य में अपना समर्पण के साथ कीमती समय दे रहे हैं और लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विकी भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह शिवकुमार वाल्मीकि जिला अध्यक्ष,आर,डी सोनी शकील अहमद आदि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं की प्रयास की सराहना की।

उक्त कार्यक्रम में जिला प्रभारी योगेंद्र सिंह पप्पू चौधरी विजय सिंह जिला अध्यक्ष मातृ शक्ति प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुनीता तिवारी देवीपाटन मंदिर के पुरोहित पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी कोषाध्यक्ष जीवन गुप्ता जिला मंत्री राधेश्याम कौशल जिला संगठन मंत्री सुग्रीव कश्यप भोला सुशील यादव पंचम कश्यप पंचम माली नगर महामंत्री इष्ट देव जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह जिला अध्यक्ष किन्नर प्रकोष्ठ मीना कुमारी व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि राधेश्याम चौरसिया जिला मंत्री राधेश्याम कौशल नान बाबू चौरसिया कालीदीन सहित तमाम कार्यकर्ता सहयोग में लगे हैं और लोगों का सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने इस पुनीत कार्य का समर्थन करते हुए प्रशंसा की है। प्रशंसा करने वालों में भाजपा जिला मंत्री रामप्रसाद सिंह मंडल अध्यक्ष तुलसीपुर विश्राम सिंह प्रदीप गुप्ता विजय प्रताप सोनी सहित तमाम लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की है।

रावण के दरबार में अंगद ने दिखाया पौरुष - मालवीय नगर की रामलीला में राम की सेना के सागर पार उतरने पर लंका में मची खलबली

गोण्डा। मालवीय नगर में चल रही रामलीला में नवम् दिवस राम की सेना के सागर पार उतरने पर लंका में खलबली मचने, रावण दरबार में विभीषण के अपमानित होने पर राम के शरण में जाने एवं रावण व रामदूत अंगद के मध्य हुए संवाद का रोमांचक मंचन किया गया।

नटराज लीला मंडल के कलाकारों ने लीला का शुभारंभ राम की सेना के सागर पार उतरते ही लंकावासियों में खलबली मचने का रोचक मंचन से किया। रावण के दरबार में अपनी बहादुरी की डींग हांक रहे लंकापति को जब विभीषण ने नीति का उदाहरण देकर भगवती सीता को ससम्मान प्रभु श्री राम को लौटाकर युद्ध न करने का सुझाव दिया। रावण ने विभीषण को पैर से प्रहार कर दरबार से भगा दिया। अपमानित विभीषण भगवान राम की शरण में चले गए जहां भगवान ने विधिपूर्वक विभीषण का राजतिलक कर दिया। भगवान ने युद्ध से पूर्व मर्यादा के अनुकूल अंगद को दूत बनाकर लंका भेजा। राज दरबार में रावण व अंगद के बीच रोमांचक संवाद हुआ। अंगद ने भगवान का पौरुष दिखाने के लिए दरबार में अपना पैर जमाकर रावण के शूरवीरों को पैर हटाने की चुनौती दी। पैर हटाने के प्रयास में रावण के सभी महारथी विफल रहे। रावण दरबार के इस रोचक मंचन को देखकर श्रद्धालु भक्तों ने भाव विभोर होकर जयकारा लगाते रहे। रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने दर्शको के प्रति आभार व्यक्त किया। लीला के पूर्व भगवान राम की निकाली झांकी का चौक बाजार सहित कई स्थानों पर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष अनिल सिंह व्यवस्थापक हरीश शुक्ला, संजय तिवारी, गोपेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र पांडेय एवं अमर किशोर कश्यप उपस्थित रहे।

शिक्षक निर्वाचक नामावली के मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ

बलारामपुर । सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मण्डलायुक्त गोरखपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, नियम 1960 के नियम 31(3) के अन्तर्गत नोटिस जारी कर दी गई है तथा 30 सितम्बर 2025 से शिक्षक निर्वाचक नामावली के मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ हो गया है।

उन्होंने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत होने के पात्र प्रत्येक व्यक्ति नामावली में अपना नाम शामिल कराने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, नियम 1960 के फार्म-19 को आगामी 06 नवम्बर 2025 तक भरकर अपने-अपने तहसील मुख्यालय, अपने सम्बन्धित विकासखण्ड कार्यालय तथा एमपीपी इंटर कालेज बलरामपुर एवं स्वतंत्र भारत इन्टर कालेज तुलसीपुर में जमा कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जनपद में शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 10 मतदेय स्थल निर्धारित हैं। निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल कराने के लिए फार्म-19 भरकर अपने मतदान केन्द्र पर उपरोक्त तिथियों तक जमा कर सकते हैं।