विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेले में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा चलाया जा रहा निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में सेंट जॉन एम्बुलेन्स ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर 24*7 घन्टे लगाकर मेले में श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की जा रही है।अबतक कुल 1010 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है जिसमे 65 श्रद्धालुओं का कटे जले छिले /खरोच आदि का ड्रेसिंग की गई।पांच श्रद्धालुओ को 108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में पहुंचाया गया।
समय-समय पर मेला अधिकारी दिनेश कुमार सहायक वाणिज्यिक प्रबन्धक एवं डिवीजनल कमांडर प्रशासन प्रयागराज द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। 27.09. 2025 को उप-मुख्य लेखा सहायक यातायात एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक हिमांशु शुक्ला द्वारा निरीक्षण किया गया और कितने श्रद्धालुओं का उपचार किया गया ड्रेसिंग संबंधित जानकारी ली गई और ब्रिगेड के कार्य को सराहा तथा 28.09 2025 को डॉक्टर एस.एस.नायक अपर मुख्य स्वास्थ्य निर्देशक एवं डिवीजन कमांडर मेडिकल सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा निरीक्षण किया गया।
प्रथम पाली 22.09 2025 से 26.09.2025 तक तथा द्वितीय पाली दिनांक 27.09.2025 से 10.02.2025 तक रहेगा। जिसका संचालन जितेन्द्र कु.विश्वकर्मा,पवन कुमार अमित कुमार मौर्य और सुनील कुमार यादव मनबोध चौरसिया राम प्रवेश यादव प्रमोद पटेल हिमांशु कुमार रामप्रताप जितेन्द्र गिरी आदि का शिविर में विशेष सहयोग रहा है।मंडल सचिव आलोक कुमार वर्मा अनूप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दोनो पालियों का संचालन किया जा रहा है।सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज ब्रिगेड 01एवं ब्रिगेड 02 नंबर का नेतृत्व डॉक्टर सुरेंद्रनाथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उप-आयुक्त सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा किया जा रहा है।
Sep 28 2025, 19:24