दुर्गावती इण्टरनेशनल स्कूल में 2025,26 के लिए भव्य नियुक्ति समारोह का आयोजन
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील मेजा क्षेत्र विकास खण्ड उरुवा के ग्राम सभा गोसौरा कला में स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज जो की आईसीएसई बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है।जिसमें शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025, 26,के लिए नियुक्ति समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर स्कूल के नए छात्र पदाधिकारियो की औपचारिक घोषणा और शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जो आगामी वर्ष में मैं चित्र की जिम्मेदारी निभाएगे।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशनी सोलंकी तहसीलदार मेजा व अभिनव उपाध्याय चौकी प्रभारी रामनगर अनिल पाण्डेय चौकी प्रभारी सिरसा और तुलसीदास तिवारी पूरा अध्यक्ष बार एसोसिएशन अधिवक्ता एवं समाजसेवी के बीच सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय उपस्थित रहे। विद्यालय के कोयर द्वारा एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।सभी पदाधिकारियो का मार्च पास्ट के साथ आगमन समारोह का गोरखपुर और प्रेरणादायक क्षण रहा।दीप प्रज्ज्वलन की रस्म विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर स्वतंत्र मिश्रा द्वारा किया गया।जो एक में मनोवैज्ञानिक भी है।जो ज्ञान और सत्य निष्ठा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।तत्पश्चात बाद बैज और सैश पहनाने की रस्म की गई।जिसमें नवनियुक्त छात्र नेताओं को उनके पद की जिम्मेदारी का प्रतीक प्रदान किया गया।शपथ ग्रहण समारोह विद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक अंकुर सिंह द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें नवगठित परिषद में कर्तव्य निष्ठा और सेवा भावना का संचार हुआ।जिसमें 2025,26 के लिए प्रमुख नियुक्तियां हेड बॉय प्रतीक केसरी(कक्षा11) हेट गर्ल ऋषिका मोदनवाल (कक्षा 9)खेल कप्तान आयुष सिंह (कक्षा 11)खेल उपकप्तान धीरज यादव (कक्षा 11)सांस्कृतिक क्लब अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा(कक्षा10) सदनो की कप्तान एवं कप्तान रेड हाउस कप्तान आर्या पाण्डेय(कक्षा 8) वह कप्तान सृष्टि जायसवाल (कक्षा 9)ब्लू हाउस कप्तान ओम पाण्डेय (कक्षा 11)उप कप्तान अन्य केसरी(कक्षा 9)येलो हाउस कप्तान आर्यन पटेल(कक्षा 11)उप कप्तान अनुकृति सिंह (कक्षा 10)ग्रीनहाउस कप्तान अनुष्का सिंह(कक्षा 10)उप कप्तान अनुभा यादव (कक्षा 8)इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई जिसमे अकादमिक उपलब्धियां का उल्लेख किया गया।मुख्य अतिथि के प्रेरणादा एक भाषण छात्रो को ईमानदारी प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ अपने नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद शिक्षक प्रतिनिधि चौहान प्रबन्धक मैडम और विद्यालय के चेयरमैन द्वारा छात्रो को सम्बोधित किया गया।समारोह का समापन उप प्रधानाचार्य सृजन मिश्रा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इसके पश्चात मार्च पास्ट की वापसी और जलपान वितरण के साथ कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ।विद्यालय परिवार को विश्वास है कि नवनिर्वाचित छात्र परिषद आने वाले सत्र में विद्यालय की गरिमा और मूल्यो को नई ऊंचाइयां तक पहुंचाएंगे।
Sep 28 2025, 17:00