मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज द्वारा रनिंग कर्मियों के साथ संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।लॉबी में 26 सितम्बर 2025 को संरक्षित संचालन एवं तनावमुक्त जीवन विषय पर एक विशेष संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल रहे।संगोष्ठी में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन)वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन) स्टेशन निदेशक/प्रयागराज सहित लगभग 20 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 60 रनिंग कर्मियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य)वासुदेव पाण्डेय द्वारा किया गया जिन्होंने रनिंग कर्मियों की संरक्षित संचालन में भूमिका पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि रजनीश अग्रवाल ने रनिंग स्टाफ के साथ SPAD (Signal Passing at Danger)के कारणों पर चर्चा की और उनके विचार आमंत्रित किए।उन्होंने रनिंग लॉबी में संचालित इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर”की सराहना की और कर्मचारियों को तनावमुक्त कार्य करने की सलाह दी।उन्होंने सुरक्षित संचालन हेतु चार प्रमुख मंत्र दिए—
सिग्नल कॉल-आउट की आदत डाले.भ्रम से बचे.गुणवत्तापूर्ण विश्राम करे।
ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखे।
वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन)ने हाल के SPAD प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि“पूर्वानुमान एक बीमारी है जिसे समाप्त करना आवश्यक है”।उन्होंने सहायक लोको पायलट को सजग रहने नियमों का पालन करने और गति को सिग्नल व दृश्यता के अनुसार बनाए रखने की सलाह दी।मुख्य लोको निरीक्षक (मुख्यालय)अवधेश कुमार ने हाल ही में हुए SPAD एवं ओवर-शूटिंग घटनाओं का विश्लेषण किया और सिग्नलों को प्रभावी ढंग से कॉल-आउट करने पर बल दिया।संगोष्ठी का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य)वासुदेव पाण्डेय ने किया।
उन्होंने वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से SPAD घटनाओं के कारण और बचाव उपाय समझाए तथा रनिंग कर्मियों को तनावमुक्त रहने के उपयोगी सूत्र बताए।संगोष्ठी उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने रनिंग रूम प्रयागराज का निरीक्षण किया।उन्होंने वहाँ की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और रनिंग कर्मियों की सकारात्मक टिप्पणियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे इसी स्तर पर बनाए रखने की सलाह दी।
Sep 27 2025, 10:49