/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज द्वारा रनिंग कर्मियों के साथ संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन। Prayagraj
मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज द्वारा रनिंग कर्मियों के साथ संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लॉबी में 26 सितम्बर 2025 को संरक्षित संचालन एवं तनावमुक्त जीवन विषय पर एक विशेष संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल रहे।संगोष्ठी में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन)वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन) स्टेशन निदेशक/प्रयागराज सहित लगभग 20 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 60 रनिंग कर्मियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य)वासुदेव पाण्डेय द्वारा किया गया जिन्होंने रनिंग कर्मियों की संरक्षित संचालन में भूमिका पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि रजनीश अग्रवाल ने रनिंग स्टाफ के साथ SPAD (Signal Passing at Danger)के कारणों पर चर्चा की और उनके विचार आमंत्रित किए।उन्होंने रनिंग लॉबी में संचालित इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर”की सराहना की और कर्मचारियों को तनावमुक्त कार्य करने की सलाह दी।उन्होंने सुरक्षित संचालन हेतु चार प्रमुख मंत्र दिए—

सिग्नल कॉल-आउट की आदत डाले.भ्रम से बचे.गुणवत्तापूर्ण विश्राम करे।

ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखे।

वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन)ने हाल के SPAD प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि“पूर्वानुमान एक बीमारी है जिसे समाप्त करना आवश्यक है”।उन्होंने सहायक लोको पायलट को सजग रहने नियमों का पालन करने और गति को सिग्नल व दृश्यता के अनुसार बनाए रखने की सलाह दी।मुख्य लोको निरीक्षक (मुख्यालय)अवधेश कुमार ने हाल ही में हुए SPAD एवं ओवर-शूटिंग घटनाओं का विश्लेषण किया और सिग्नलों को प्रभावी ढंग से कॉल-आउट करने पर बल दिया।संगोष्ठी का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य)वासुदेव पाण्डेय ने किया।

उन्होंने वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से SPAD घटनाओं के कारण और बचाव उपाय समझाए तथा रनिंग कर्मियों को तनावमुक्त रहने के उपयोगी सूत्र बताए।संगोष्ठी उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने रनिंग रूम प्रयागराज का निरीक्षण किया।उन्होंने वहाँ की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और रनिंग कर्मियों की सकारात्मक टिप्पणियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे इसी स्तर पर बनाए रखने की सलाह दी।

केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के केन्द्रीय अस्पताल, प्रयागराज में दिनांक 26 सितंबर 2025 को"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के अंतर्गत एक बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।यह शिविर डॉ.एस.के.हांडू, चिकित्सा निदेशक एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आयोजित किया गया।

शिविर का उद्घाटन डॉ.उषा एस.पी. यादव नोडल अधिकारी एवं एसीएचडी माइक्रोबायोलॉजी द्वारा किया गया।उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए रोकथाम आधारित स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को रेखांकित किया।यह पहल केवल उपचार तक सीमित नहीं है—यह जागरूकता सशक्तिकरण और प्रत्येक महिला एवं परिवार तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है—डॉ.उषा एस.पी.यादव नोडल अधिकारी एवं एसीएचडी/माइक्रोबायोलॉजी उद्घाटन सत्र में।

इस अवसर पर डॉ.कल्पना मिश्रा(एसीएचडी)एवं डॉ.रीना अग्रवाल (एसीएमएस)की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया।इस शिविर में लगभग 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें अस्पताल का स्टाफ मरीज तथा उनके परिजन शामिल थे और विभिन्न चिकित्सा विभागो में विशेषज्ञ परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया।यह आँकड़े विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता और उपयोगिता को दर्शाते है जो इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था।डॉ.एस.के. हांडू ने अपनी संदेश में चिकित्सा दल और सहयोगी स्टाफ की सराहना करते हुए कहा:हमारा उद्देश्य एक ऐसा स्वास्थ्य मॉडल विकसित करना है जो समावेशी उत्तरदायी और समुदाय की आवश्यकताओं के अनुरूप हो।इस तरह के आयोजन यह दिखाते हैं कि हम कैसे विशेषज्ञ सेवाओं को लोगों के और करीब ला रहे है।

यह शिविर रेलवे समुदाय सहित व्यापक समाज के लिए समर्पित और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा।

136वें प्रबन्धन विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सुपरवाइज़र प्रशिक्षण केन्द्र (एसटीसी)झाँसी में 22.09.2025 से 26.09.2025 तक 136वाँ प्रबंधन विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम हिमाशु बडोनी वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मार्गदर्शन नितेश कुमार गुप्ता उप महाप्रबंधक(सा.)तथा सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज के नेतृत्व में एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षको पुष्पेन्द्र सिंह मनदीप कुमार तथा मिथलेश कुमार के कुशल प्रबन्धन द्वारा संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय प्रयागराज झांसी एवं आगरा मण्डल तथा कारखाना झाँसी के पर्यवेक्षकों ने सहभागिता की।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिए गए।इन वक्ताओं में शामिल रहे:अजय श्रीवास्तव मुख्य कारखाना प्रबंधक झांसी –कारखाना प्रबंधन रवि कुमार मीना सहायक कार्मिक अधिकारी, प्रयागराज–मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली शिवाजी कदम मुख्य कारखाना प्रबंधक सिथौली–पर्यावरण डॉ अमित मालवीय वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी प्रयागराज– रेलवे में जनसम्पर्क विभाग की भूमिका मन्नू प्रकाश दुबे अपर महाप्रबंधक(ओपी & बीडी) DFCCIL–समय प्रबंधन जे. संजय कुमार वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक झांसी– मानव संसाधन विकास विवेक मिश्रा सहायक सामग्री प्रबन्धक झांसी–भण्डार प्रबंधन सत्य साधन सिंह वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक झांसी–वित्तीय प्रबंधन डॉ.कुलदीप स्वरूप मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक झांसी– स्वास्थ्य प्रबन्धन चेतन तनेजा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक उत्तर रेलवे मुरादाबाद– सामंजस्य एवं उपभोक्ता सुविधाएं अरुण सिंह तोमर मंडल कार्मिक अधिकारी झांसी –अनुशासन एवं अपील नियम गुंजन श्रीवास्तव उप मुख्य सतर्कता अधिकारी इंजीनियरिंग प्रयागराज– सतर्कता जागरूकता।कार्यक्रम के अन्तर्गत विकसित भारत की संकल्पना को साकार करती भारतीय रेल विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक के साथ साथ दो सांत्वना पुरस्कार नगद राशि के साथ प्रदान किए गए।कार्यक्रम का समापन समारोह 26.09.2025 को आयोजित किया किया गया।जिसमें हिमांशु बडोनी वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा स्मृति के रूप में सभी प्रतिभागियों का समूह फोटोग्राफ प्रदान किया गया।

भूटान में सम्मानित होकर डॉ बालकृष्ण पांडेय बढ़ाया भारत का मान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवं क्रांतिधरा साहित्य अकादमी मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में डॉ विजय पंडित के नेतृत्व में गरिमामय आयोजन भूटान भारत साहित्य महोत्सव-2025 धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

प्रयागराज के राजस्व परिषद कर एसोसिएशन के पूर्व महसचिव अखिल हिन्दी साहित्य सभा अमरावती उत्तर-प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संरक्षक डॉ बालकृष्ण पाण्डेय को प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र अंग वस्त्र से संस्था के अधक्ष सहित अन्य पदाधिकारीयों ने सम्मानित किया। उक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रकोष्ठ के प्रभारी रवींन्द्र कुशवाहा ने दी।

विदेश में सम्मानित होकर डॉ बालकृष्ण पाडेय ने भारत का मान बढ़ाया है तथा भारतीय राष्ट्रीय महासंघ के सभी पदाधिकारीयों ने अपने संरक्षक को इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए बधाई दी है।

महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय चिकित्सालय उ.म.रे.प्रयागराज में टीबी जागरूकता एवं जांच

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल करते हुए केन्द्रीय चिकित्सालय उ.म.रे.प्रयागराज ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान”के अन्तर्गत टीबी जागरूकता एवं जांच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।यह पहल नारी स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने की संस्था की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।यह कार्यक्रम चिकित्सा निदेशक डॉ.एस.के.हांडू के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।उन्होंने कहा स्वास्थ्य केवल रोगों की अनुपस्थिति नहीं है यह सशक्तिकरण की नीव है।जब महिला स्वस्थ होती है तो परिवार और अंततःराष्ट्र मजबूत होता है।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.उषा एस.पी.यादव नोडल अधिकारी एसीएचडी द्वारा किया गया। उन्होंने टीबी से जुड़ी भ्रांतियो इसके कारणो संक्रमण के तरीको रोकथाम एवं उपचार पर एक जानकारी पूर्ण और प्रभावशाली प्रस्तुति दी जिसे प्रतिभागियों ने बड़े ध्यान और रुचि से सुना डॉ. कल्पना मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें रेलवे की महिला लाभार्थी एवं अस्पताल की महिला स्टाफ शामिल थी। यह सत्र न केवल ज्ञान साझा करने का एक सशक्त मंच बना बल्कि जागरूकता और संवाद को बढ़ावा देने का भी प्रभाव शाली माध्यम रहा।

डॉ.डी.सी. शर्मा विजिटिंग कंसल्टेंट ने अपने संबोधन में कहा, “ज्ञान ही रक्षा की पहली पंक्ति है। टीबी की रोकथाम में प्रारंभिक जांच, सतत शिक्षा और कलंक से मुक्ति अत्यंत आवश्यक है। हमें मिथकों को दूर कर वैज्ञानिक तथ्यों को अपनाना चाहिए।उनके प्रेरणादायक विचारों के पश्चात कई प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से टीबी जांच करवाई जो समुदाय में बढ़ती जागरूकता और ज़िम्मेदार स्वास्थ्य व्यवहार का प्रतीक है।यह कार्यक्रम इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किया गया जिसमें विशेषज्ञों के वक्तव्य और प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे केवल एक जागरूकता सत्र नही बल्कि एक प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी अनुभव बना दिया।रोकथाम, इलाज से बेहतर है के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए यह आयोजन स्वास्थ्य क्षेत्र में सेंट्रल अस्पताल की सतत प्रतिबद्धता और राष्ट्रीय स्वास्थ्य लक्ष्यों के प्रति समर्पण का प्रमाण है।जैसा कि कहा गया है“यदि आप एक महिला को शिक्षित करते है तो आप एक पीढ़ी को शिक्षित करते हैं।इसी सोच के साथ केन्द्रीय चिकित्सालय उ.म.रे.प्रयागराज एक स्वस्थ जागरूक और सशक्त भारत की दिशा में एक मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करता रहेगा एक महिला एक परिवार, एक राष्ट्र के सिद्धांत पर अग्रसर।

थाना शंकरगढ़ में“मिशन शक्ति” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

साइबर क्राइम के प्रति छात्राओं को किया जागरूक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के प्रति उनको शिक्षित करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत यमुनानगर स्थित शंकरगढ कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को थाना शंकरगढ़ में आमंत्रित करके महिला सुरक्षा से सम्बंधित कानून एवं हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया। थाने में कार्यरत महिला पुलिस के द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए कानून की बारीकियों को समझाया गया। जिसने प्रारंभिक घटनाओं में उपयोग होने वाले डायल 112 का प्रयोग करने की सलाह दी गई। महिला हेल्पलाइन 1090 का इस्तेमाल सड़क चलते या फिर मोबाइल के माध्यम से लगातार किसी व्यक्ति के द्वारा परेशान किए जाने पर महिला हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। घरेलू हिंसा में हेल्पलाइन 181कों इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई।

छात्राओं को बताया गया कि बिना अपने माता-पिता की अनुमति के किसी भी अपरिचित व्यक्ति या फिर दोस्तों के बहकावे में आकर कहीं भी आने जाने से बचना चाहिए।कार्यक्रम में एंटी रोमियो स्क्वायड एवं महिला पुलिस द्वारा कहां गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है बस आप ऐसी गलती ना करें जिससे आपको समस्याओं का सामना करना पड़े। वर्तमान समय में सोशल मीडिया ने लोगों को अपने गिरफ्त में ले लिया है।एक तरफ सोशल मीडिया के कई सारे फायदे भी है तो नुकसान भी दोगुना है।

इसलिए बिना मतलब अनैतिक एवं एवं बिना जानकारी वाले लिंक कों खोलने से बचना चाहिए।और कहीं भी बिना जानकारी वाले एसएमएस को फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए।मौजूदा समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हो रहे अपराध से लोगों को गुमराह किया जा रहा है।आपका डाटा का इस्तेमाल किसी अपराध वाली जगह पर ना किया जाए इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह उप निरीक्षक गौरव यादव उप निरीक्षक कृष्णकांत तिवारी महिला उपनिरीक्षको में वैशाली अग्रहरि सुष्मिता मौर्य महिला कांस्टेबल शीला यादव एवं कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह राजपूत दयाशंकर शुक्ल आदि थाने की टीम उपस्थित रहे।

अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन की प्रयागराज मण्डल के साथ बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी एसोशिएशन की बैठक प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में वर्ष 2025 की प्रथम बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य दीपक कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/दिनेश कुमार अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के मण्डल अध्यक्ष मो.अरशद मंडल सचिव यसएन यादव;मंडल उपाध्यक्ष मुंशीराम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल ने अपने भाषण में अन्य पिछड़ा वर्ग रेल कर्मचारी एसोशिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक के माध्यम से हमारे आपसी रिश्ते और प्रगाढ़ होगे और संगठन भी मण्डल प्रशासन को चहुमुखी विकास के लिये आगे बढ़ सकेगा।

अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन कर्मचारियों एवं रेल प्रशासन के बीच कड़ी का काम करता है।एसोशिएशन के सहयोग से प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच मधुर सम्बन्ध बने हुए है।प्रशासन की भी पूरी कोशिश रहती है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों के कल्याण के लिये भारत सरकार ने जो नीतियाँ बनायी है उसका पूर्णतया पालन सुनिश्चित हो।वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने एवं सहयोग करने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के पदाधिकारीगणो को धन्यवाद देते अपने स्वागत भाषण में कहा कि मण्डल के सुचारू रूप से संचालन में आप सभी का अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है।अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के मण्डल अध्यक्ष मो.अरशद ने बैठक आयोजित करने के लिए रेलवे प्रशासन को धन्यवाद करते हुये कहा कि प्रशासन ने हमारी शिकायतों एवं समस्याओ का समाधान निकालने में सहयोग किया है।जिसके लिए हमारी एसोशिएशन आभारी है।

बैठक में चर्चा के दौरान एसोशिएशन के कार्यालय उपलब्ध कराना कार्यालयों का रखरखाव रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए आदेशों एवं सर्कुलर का अनुपालन कर्मचारियो की पददोन्नति स्थानांतरण एवं आवास की समस्याओं पर सकारात्मक विमर्श हुआ।विमर्श के उपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक एवं अन्य रेलवे अधिकारियों द्वारा समस्याओं एवं शिकयतों के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया गया।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा रागिनी ने एक दिन के लिए बनी खण्ड शिक्षा अधिकारी उरुवा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत कल प्रयागराज के उरुवा ब्लाक में एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरी की छात्रा रागिनी ने एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)उरुवा की कुर्सी संभाली।यह घटना सिर्फ एक प्रतीकात्मक कार्य नही बल्कि महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण है।यह विशेष आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे।मिशन शक्ति"अभियान का हिस्सा था जिसका उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में नेतृत्व के अवसर देना है। इस पहल ने छात्राओं को न केवल प्रशासनिक कार्यों को समझने का मौका दिया है बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी पैदा किया।

रागिनी का अनुभव:एक दिन की बीईओ उरुवा।

सुबह 10 बजे रागिनी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी उरुवा के कार्यालय में प्रवेश किया। ब्लॉक के असली अधिकारी के साथ बैठकर उन्होंने न केवल महत्वपूर्ण फाइलो और योजनाओं को समझा बल्कि कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठकें भी की।रागिनी ने खुद बताया कि यह अनुभव उनके लिए एक बेहद रोमांचक और सिखाने वाला था।उन्होंने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को करीब से देखा और समझा कि कैसे एक अधिकारी शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए निर्णय लेता है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति छात्रो के नामांकन और स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली। रागिनी ने बताया कि इस अनुभव ने उन्हें भविष्य में एक अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया है।

बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लड़कियों में नेतृत्व की क्षमता को बढ़ावा देते हैं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस कदम ने यह संदेश दिया है कि सही अवसर मिलने पर लड़कियां किसी भी पद की जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती है।उक्त अवसर पर छात्राओ में रागनी रूबी यादव तमन्ना सोनाक्षी नीतू तथा आशिमा सिंह आशीष पाण्डेय कृष्ण कुमार शुक्ला ओम प्रकाश विजय कुमार मुकेश कुमार व सुधांशु कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा 2025 : 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत आज“एक दिन एक घन्टा एक साथ”विशेष कार्यक्रम के साथ 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ हुआ।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम प्रयागराज की सुसज्जित सफाई वाहनो को रवाना किया और लगातार 156 घन्टे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

अभियान की प्रमुख विशेषताएं।

नगर निगम की सभी गाड़ियो को विशेष सजावट के साथ रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया।156 घन्टे तक निरंतर सफाई कार्य चलाने हेतु नाला-नाली पार्क, सार्वजनिक स्थल GVP, CTU घाट शौचालय स्कूल- कॉलेज सड़क जलाशय सहित डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की व्यापक व्यवस्था की गई।इस अवसर पर 3000 से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की।

नागवासुकी मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान “एक दिन एक घंटा एक साथ” कार्यक्रम के तहत महापौर, पार्षदगण और नगर निगम की पूरी टीम ने नागवासुकी मंदिर पर भव्य श्रमदान किया।मंदिर परिसर को पूर्णतः कचरा-मुक्त किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई मित्रों की महत्ता और शहर को स्वच्छ रखने में जनभागीदारी का संदेश दिया गया।

महापौर का उद्बोधन

श्रमदान के पश्चात अपने सम्बोधन में उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा-

> प्रयागराज की धरती हमेशा से जनसहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण रही है।आज हमने 156 घंटे के इस निरंतर सफाई अभियान की शुरुआत की है।यह केवल सफाई का नही बल्कि मानसिकता बदलने का संकल्प है। बापू के स्वच्छ भारत के सपने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के आदर्शों को साकार करने में हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। मैं हर नागरिक से आह्वान करता हूँ कि न केवल इन 156 घंटों के दौरान बल्कि हर दिन अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाएं।

महापौर ने अपने हाथों से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।विशेष उपस्थिति इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई सभी जोनल अधिकारी स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।नगर निगम प्रयागराज सभी नागरिकों से अपील करता है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले 156 घन्टे महासफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दे और “स्वच्छ प्रयागराज स्वस्थ प्रयागराज”के संकल्प को साकार करे।

प्रेरणाश्रोत शिक्षकों व महान विभूतियों का लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर ने किया सम्मान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।होटल पार्क व्यू में लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर प्रतिवर्ष कला संस्कृति खेलकूद तथा अकादमिक क्षेत्र में सक्रिय और समाज के लिए प्रेरक लोगों के लिए शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है।देशभर में लोककला और लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार के प्रति समर्पित संस्था आरोही संस्कृति संगम की सचिव एवं प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका चौहान को पुष्पगुच्छ प्रशस्तिपत्र व ट्राफी से होटल पार्क व्यू में किया गया।इनके अतिरिक्त विद्यार्थियों के मध्य नाटक और रंगमंच को जीवित रखने के लिए हरिओम को प्रसिद्ध कलाकार और इलाहाबाद में सबसे लंबी पेंटिंग करने वाले सर्वेश कुमार पटेल चंद्रकांत मिश्रा माहेश्वरी प्रसाद तिवारी अनिलेश श्रीवास्तव नीलम पाण्डेय प्रियंका सिंह संगीता श्रीवास्त प्राची सक्सेना को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि संतान परम्परा के समानांतर ही शिष्य परम्परा भी है जिससे समाज में ज्ञान और संवेदना का विकास होता है।विशिष्ट अतिथि रविशंकर द्विवेदी डी पी आर ओ कौशांबी ने कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का माध्यम है।सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष लायन सुशील गुप्ता संचालन डॉ अजय रस्तोगी तथा धन्यवाद ज्ञापन ऋशेश्वर उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका लायन डॉ मुदिता तिवारी थी।

कार्यक्रम में लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर के सभी गणमान्य सदस्य लायन ज्योति सेठ लायन सुनील गुप्ता पीयूष गोयल डॉ विकास मिश्रा आदि उपस्थित थे।