कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा रागिनी ने एक दिन के लिए बनी खण्ड शिक्षा अधिकारी उरुवा।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत कल प्रयागराज के उरुवा ब्लाक में एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरी की छात्रा रागिनी ने एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)उरुवा की कुर्सी संभाली।यह घटना सिर्फ एक प्रतीकात्मक कार्य नही बल्कि महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण है।यह विशेष आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे।मिशन शक्ति"अभियान का हिस्सा था जिसका उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में नेतृत्व के अवसर देना है। इस पहल ने छात्राओं को न केवल प्रशासनिक कार्यों को समझने का मौका दिया है बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी पैदा किया।
रागिनी का अनुभव:एक दिन की बीईओ उरुवा।
सुबह 10 बजे रागिनी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी उरुवा के कार्यालय में प्रवेश किया। ब्लॉक के असली अधिकारी के साथ बैठकर उन्होंने न केवल महत्वपूर्ण फाइलो और योजनाओं को समझा बल्कि कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठकें भी की।रागिनी ने खुद बताया कि यह अनुभव उनके लिए एक बेहद रोमांचक और सिखाने वाला था।उन्होंने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को करीब से देखा और समझा कि कैसे एक अधिकारी शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए निर्णय लेता है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति छात्रो के नामांकन और स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली। रागिनी ने बताया कि इस अनुभव ने उन्हें भविष्य में एक अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया है।
बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लड़कियों में नेतृत्व की क्षमता को बढ़ावा देते हैं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस कदम ने यह संदेश दिया है कि सही अवसर मिलने पर लड़कियां किसी भी पद की जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती है।उक्त अवसर पर छात्राओ में रागनी रूबी यादव तमन्ना सोनाक्षी नीतू तथा आशिमा सिंह आशीष पाण्डेय कृष्ण कुमार शुक्ला ओम प्रकाश विजय कुमार मुकेश कुमार व सुधांशु कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Sep 26 2025, 09:45