/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz स्वच्छता ही सेवा 2025 : 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ। Prayagraj
स्वच्छता ही सेवा 2025 : 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत आज“एक दिन एक घन्टा एक साथ”विशेष कार्यक्रम के साथ 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ हुआ।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम प्रयागराज की सुसज्जित सफाई वाहनो को रवाना किया और लगातार 156 घन्टे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

अभियान की प्रमुख विशेषताएं।

नगर निगम की सभी गाड़ियो को विशेष सजावट के साथ रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया।156 घन्टे तक निरंतर सफाई कार्य चलाने हेतु नाला-नाली पार्क, सार्वजनिक स्थल GVP, CTU घाट शौचालय स्कूल- कॉलेज सड़क जलाशय सहित डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की व्यापक व्यवस्था की गई।इस अवसर पर 3000 से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की।

नागवासुकी मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान “एक दिन एक घंटा एक साथ” कार्यक्रम के तहत महापौर, पार्षदगण और नगर निगम की पूरी टीम ने नागवासुकी मंदिर पर भव्य श्रमदान किया।मंदिर परिसर को पूर्णतः कचरा-मुक्त किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई मित्रों की महत्ता और शहर को स्वच्छ रखने में जनभागीदारी का संदेश दिया गया।

महापौर का उद्बोधन

श्रमदान के पश्चात अपने सम्बोधन में उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा-

> प्रयागराज की धरती हमेशा से जनसहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण रही है।आज हमने 156 घंटे के इस निरंतर सफाई अभियान की शुरुआत की है।यह केवल सफाई का नही बल्कि मानसिकता बदलने का संकल्प है। बापू के स्वच्छ भारत के सपने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के आदर्शों को साकार करने में हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। मैं हर नागरिक से आह्वान करता हूँ कि न केवल इन 156 घंटों के दौरान बल्कि हर दिन अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाएं।

महापौर ने अपने हाथों से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।विशेष उपस्थिति इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई सभी जोनल अधिकारी स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।नगर निगम प्रयागराज सभी नागरिकों से अपील करता है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले 156 घन्टे महासफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दे और “स्वच्छ प्रयागराज स्वस्थ प्रयागराज”के संकल्प को साकार करे।

प्रेरणाश्रोत शिक्षकों व महान विभूतियों का लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर ने किया सम्मान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।होटल पार्क व्यू में लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर प्रतिवर्ष कला संस्कृति खेलकूद तथा अकादमिक क्षेत्र में सक्रिय और समाज के लिए प्रेरक लोगों के लिए शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है।देशभर में लोककला और लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार के प्रति समर्पित संस्था आरोही संस्कृति संगम की सचिव एवं प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका चौहान को पुष्पगुच्छ प्रशस्तिपत्र व ट्राफी से होटल पार्क व्यू में किया गया।इनके अतिरिक्त विद्यार्थियों के मध्य नाटक और रंगमंच को जीवित रखने के लिए हरिओम को प्रसिद्ध कलाकार और इलाहाबाद में सबसे लंबी पेंटिंग करने वाले सर्वेश कुमार पटेल चंद्रकांत मिश्रा माहेश्वरी प्रसाद तिवारी अनिलेश श्रीवास्तव नीलम पाण्डेय प्रियंका सिंह संगीता श्रीवास्त प्राची सक्सेना को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि संतान परम्परा के समानांतर ही शिष्य परम्परा भी है जिससे समाज में ज्ञान और संवेदना का विकास होता है।विशिष्ट अतिथि रविशंकर द्विवेदी डी पी आर ओ कौशांबी ने कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का माध्यम है।सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष लायन सुशील गुप्ता संचालन डॉ अजय रस्तोगी तथा धन्यवाद ज्ञापन ऋशेश्वर उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका लायन डॉ मुदिता तिवारी थी।

कार्यक्रम में लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर के सभी गणमान्य सदस्य लायन ज्योति सेठ लायन सुनील गुप्ता पीयूष गोयल डॉ विकास मिश्रा आदि उपस्थित थे।

सीएसआर पहल के अंतर्गत मेजा ऊर्जा निगम द्वारा स्टेशनरी किट का वितरण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR)कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 25 सितम्बर 2025 को मुख्यअतिथि विधायक कोराव राजमणि कोल एवं विशिष्ट अतिथि अशेष कुमार चट्टोपाध्याय मुख्य कार्यकारी अधिकारी की उपस्थिति मे परियोजना के समीपवर्ती ग्राम सलैया खुर्द के प्राथमिक स्कूल मे कक्षा 1 से 8 तक कुल 300 छात्र-छात्राओ को स्टेशनरी किट छाता एवं बैग वितरित किया।इस वित्तीय वर्ष में मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा आस पास के स्कूलों में 2000 स्टेशनरी किट, छाता एवं बैग का वितरण किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ही बच्चों का सबसे बड़ा हथियार है और इसी से समाज की दिशा तय होती है।मेजा ऊर्जा निगम का प्रयास है कि आसपास के गाँवों के बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कमी न हो।हम मानते हैं कि यह स्टेशनरी किट केवल सामग्री न होकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है।उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई में मन लगाएँ नियमित रूप से विद्यालय आएँ और इन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएँ।विधायक ने कहा कि आज इस विद्यालय में स्टेशनरी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।मुझे विश्वास है कि यह स्टेशनरी किट—जिसमें कॉपियाँ पेंसिल रंग रबर शार्पनर, स्कूल बैग छाता आदि शामिल है—छात्रो को अपनी पढ़ाई में सहायता करेगी। उन बच्चों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है और संसाधन न मिलने के कारण बाधा आती थी अब उन्हें राहत मिलेगी।छात्रों से मेरा निवेदन है कि आप इस सामग्री का सदुपयोग करे।छात्रा/छात्राओ द्वारा इस सहायता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने हमें जो पाठ्य सामग्री स्टेशनरी और अन्य जरूरी सामान निःशुल्क प्रदान किया है वह हमारे लिए सिर्फ चीजें नही बल्कि हमारे भविष्य की नीव है।

प्रधानाचार्य ने भी इस पहल के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत आवश्यक है।साथ ही हमारे संस्था के सतर्कता विभाग द्वारा इस मौके पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत सभी छात्रा/छात्राओ एवं उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाई गई।इस कार्यक्रम में अविजीत चटर्जी मुख्य महा प्रबन्धक(तकनीकी सेवाए) विवेक चन्द्रा अपर महाप्रबन्धक(एचआर)नवाब खान अंसारी अपर महाप्रबन्धक (सतर्कता)अन्य एनटीपीसी अधिकारी ग्राम प्रधान विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

प्रयागराज मण्डल कार्यालय में भ्रष्टाचार के प्रति संविदाकर्मियों को जागरूक करने हेतु आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मण्डल कार्यालय के सभागार में आज 25 सितंबर 2025 को मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविदाकर्मियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक(सामान्य) दीपक कुमार वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) जितेन्द्र कुमार उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर) इन्द्रजीत कटियार तथा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इलेक्ट्रिक)कृष्ण कान्त उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आउटरीच अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों एवं यात्रियों में भ्रष्टाचार-विरोधी जागरूकता बढ़ाना प्रणालीगत कमियों की पहचान करना तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।उन्होंने कहा कि यह अभियान केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य सतर्कता अधिकारी बडोनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय रेलवे वर्तमान में भोजन की गुणवत्ता टिकटिंग और ओवरचार्जिंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है।इसके लिए 18 अगस्त 2025 से 17 नवम्बर 2025 तक तीन माह का विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी निपटारा किया जा रहा है।इस अवसर पर बडोनी ने संविदाकर्मियों से संवाद करते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायत सतर्कता हेल्पलाइन नम्बर–9415130947 पर दर्ज करा सकता है।शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

सांस्कृतिक जुड़ाव एवं एकत्व के हिमायती थे पंडित दीनदयाल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को विकसित भारत हेतु पं दीनदयाल उपाध्याय के विचार विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर आशुतोष सिंह निदेशक पं.दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ प्रो.राजेन्द्र सिंह(रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय ने देश को नही वरन राष्ट्र को स्वीकार किया।

देश केवल भौगोलिक इकाई होती है जबकि राष्ट्र सांस्कृतिक जुड़ाव एवं एकत्व को दर्शाता है।पं. दीनदयाल ने व्यष्टि से समष्टि समष्टि से शिष्ट एवं शिष्ट से परमेष्टि की अवधारणा पर बल दिया।मुख्य वक्ता ने बताया कि पंडित जी के अनुसार भारत को मजबूत होने के लिए स्व का तंत्र होना चाहिए जिससे भारत का विकास भारत के हिसाब से हो सके अर्थात अपनी संस्कृति अपनी परम्परा के अनुसार हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय के मानवता के सिद्धांत तथा अन्त्योदय का वास्तविक वाहक उ.प्र.राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय है जो बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से अवसर उपलब्ध कराता है।कुलपति ने कहा कि पंडित के विचारों को अपने में समाहित करते हुए पालन करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि प्रयागराज के दोनों राज्य विश्वविद्यालय मिलकर दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगे।प्रो. संजय कुमार सिंह ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय ने कष्टमय जीवन व्यतीत करते हुए राष्ट्र को एक महान चिन्तन प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन डा.सुनील कुमार तथा आभार ज्ञापन प्रो.एस कुमार ने किया।संयोजक प्रो. संजय कुमार सिंह एवं आयोजन सचिव डा.दिनेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया।

स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन पर स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज प्रयागराज जंक्शन पर कार्यकारी निदेशक रेलवे भर्ती बोर्ड/रेलवे बोर्ड राजीव गांधी के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल अपर मंडल रेल प्रबंधक(सामान्य)दीपक कुमार वरिष्ठ पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबन्धक आलोक केसरवानी स्टेशन निदेशक वी.के.द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि भारतीय रेलवे द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनो गाड़ियो रेलवे कालोनियों एवं परिसरों में स्वच्छता शपथ नुक्कड़ नाटक वृक्षारोपण श्रमदान प्लास्टिक उपयोग में कमी बोतल क्रशिंग मशीन की जांच सहित कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है।इसी क्रम में कार्यकारी निदेशक रेलवे भर्ती बोर्ड/रेलवे बोर्ड राजीव गांधी ने स्वच्छता के प्रति उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलायी:-महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।

महात्मा गांधी ने गुलामी की जजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया।अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा।हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा।सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मुहल्ले से मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा।मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते है।

इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा।वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घन्टे दे इसके लिए प्रयास करूंगा।मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

महापौर ने राम सेतु(पैदल पुल मार्ग)का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा प्रयागराज शहर में मिन्टो पार्क गेट से अरैल नैनी तक बनने वाले राम सेतु(पैदल पुल मार्ग)बनाने हेतु निरीक्षण/चर्चा सेतु निगम की टीम के सी0 पी0 एम0 प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित मिश्रा आलोक आठले आर्किटेक्ट अनिल मौर्या अधिशाशी अभियन्ता डम्बर सिंह सहायक अभियन्ता राम सक्सेना अवर अभियन्ता व प्रीती गुप्ता पार्शद के साथ किया गया।यह राम सेतु नाव के आकार का तैयार किया जायेगा जिसकी चौड़ाई 5 मीटर होगी और ऊॅचाई आई0डब्लू0आई0 के मानक के अनुरूप होगी जिस पर राम सीता व लक्षमण की मूर्ति भी स्थापित होगी।राम चन्द्र द्वारा बनवास जाते समय यमुना नदी को पार किया गया था इस पैदल सेतु के निर्माण से जहॉ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वही रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।इस राम सेतु(पैदल पुल मार्ग)के निर्माण में लगभग 500 करोड़ का व्यय अनुमानित है।महापौर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को तत्काल उक्त राम सेतु के निमार्ण हेतु ड्राईग डिजाइन व व्यय अनुमान प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये।

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (बैंकर्स)की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने बैंको में विभिन्न योजनान्तर्गत ऋण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों का नियमानुसार शीघ्रता के साथ निस्तारण कराये जाने के दिए निर्देश

कम सीडी रेशियों वाले बैंको को स्थिति में सुधार लाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लम्बित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए है।मुख्य विकास अधिकारी ने पात्र आवेदकों के ऋण आवेदन स्वीकार करने और सीडी रेशियो(ऋण-जमा अनुपात)में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से उन बैंकों से सुधार करने को कहा जिनका सीडी रेशियो कम था और सभी बैंक को इस मामले में ध्यान देने को कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंको को योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर ऋण और सुविधाएं उपलब्ध हो सके।मुख्य विकास अधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना तिमाहीवार लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक जनपद एक उत्पाद प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना प्रधानमंत्री युवा उद्यमी योजना कृषि आधारभूत संरचना निधि के अन्तर्गत प्रगति आदि की बैंकवार समीक्षा करते हुये योजनाओं का आम जनमानस के बीच में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और पात्र व्यक्तियों को ऋण देने में किसी प्रकार की देरी न हो।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी सम्बंधित विभाग और बैंकों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक आईजीआरएस से सम्बंधित प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार एलडीएम सहित अन्य सभी बैको के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन)का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत सदस्य ने पांच गर्भवती महिलाओं को गोद भराई पांच बच्चों का अन्न प्रासन्न तथा 20 किशोरियों को सुरक्षा किट का किया वितरण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा के द्वारा बुधवार को विकास खण्ड कौड़िहार के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए तत्पश्चात विकासखंड कौडिहार मुख्यालय पर राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय पोषण पंचायत के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। जहां पर पांच गर्भवती महिलाओं को गोद भराई पांच बच्चों का अन्न प्रसन्न तथा 20 किशोरियों को सुरक्षा किट का वितरण किया गया।नवरात्र के अवसर पर 9 बालिकाओं का चरण पूजन करते हुए उन्हें भोजन कराया गया।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह खंड विकास अधिकारी कौड़िहार संजीत सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर 1 एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कौड़िहार सहित विकास खंड की समस्त सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित विकासखंड स्तर के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।तत्पश्चात सदस्य उत्तर प्रदेश राज महिला आयोग द्वारा जिला महिला चिकित्सालय डफरिन का निरीक्षण किया गया जिसमें एसएनसीयू वार्ड लेबर रूम सहित महिलाओं को भर्ती किए जाने से सम्बंधित वार्डाे का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक में व्यापारियों द्वारा उठाई गई जिज्ञासाओं का किया गया सम्यक निस्तारण

सभी उत्पादों को जीएसटी की निर्धारित नई दरों पर ही बेंचे व्यापारी

व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को जीएसटी की दरों में परिवर्तन एवं सुधारों के बारे में जानकारी हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जीएसटी टैक्स रेट में कमी का लाभ उपभोक्ताओं को मिले इसके लिए व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए व्यापक परिवर्तन से जिले के व्यापारी बंधुओं एवं आमजनमानस को होने वाले लाभों से अवगत कराने हेतु जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें जिले के सम्मानित विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी एवं राज्य कर विभाग के उच्चाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी ने बताया गया कि भारत सरकार द्वारा दिनांक 01.07.2017 को लागू जी०एस०टी० में विभिन्न जी०एस०टी० की दरों (5,12, 18 एवं 28 प्रतिशत) में 12 एवं 28 प्रतिशत के स्लैब को पूर्णतया समाप्त कर दिया गया है तथा अब केवल मुख्यतःदो दरों 5 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत पर ही कर के स्लैब रखे गए है। इससे आम जनमानस को राहत मिलने के साथ-साथ व्यापारियों के व्यापार पर भी अधिक बिक्री होने के कारण सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा यह भी कहा गया कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को जी०एस०टी० से होने वाले लाभों से भी अवगत करायें। बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा उठाई गई जिज्ञासाओं का सम्यक निस्तारण किया गया। व्यापारियों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि 22 सितम्बर से पूर्व के रखे स्टाक पर नियमानुसार उनको आई०टी०सी० का अपने कर दायित्व को चुकाने में पूर्ववत् करते रहेगे।समाधान व्यापारियों को पूर्ववत् एक प्रतिशत की दर से ही नियमानुसार कर देना होगा।होटल व्यवसाय के सम्बन्ध में घटे रेट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का आह्वाहन किया गया ताकि पर्यटक सहित आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके।इस दौरान बैठक में राणा चावला अध्यक्ष प्रयाग व्यापार मण्डल अवंतिका टण्डन जिला अध्यक्ष जिला महिला व्यापार मण्डल प्रयागराज पल्लवी अरोड़ा महासचिव जिला महिला व्यापार मण्डल प्रयागराज राजीवकृष्ण श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल प्रयागराज विक्रमजीत सिंह भदौरिया अधिवक्ता हरजिन्दर सिंह अध्यक्ष प्रयागराज होटल एण्ड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन सुशांत केसरवानी जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मण्डल ओम प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष/महामंत्री फाफामऊ व्यापार मण्डल अच्छेलाल विश्वकर्मा संयुक्त आयुक्त विधुशेखर पाण्डेय उपायुक्त संजय कुमार उपायुक्त एवं अन्य सम्मानित व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।