सफाई मित्र सुरक्षा शिविर: स्वास्थ्य स्वच्छता और सम्मान का उत्सव।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अन्तर्गत नगर निगम प्रयागराज द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का सफल आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया।इस अवसर पर यूनाइटेड मेडिसिटी प्रयागराज के 15 डॉक्टरों और उनकी स्वास्थ्य टीम ने लगभग 1500 सफाई मित्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।शिविर में रक्तचाप शुगर नेत्र-जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए और जरूरतन्दो को तुरंत दवाएं उपलब्ध कराई गईं।नगर निगम प्रयागराज की ओर से सफाई मित्रों को केवल जांच और दवाई ही नहीं दी गई बल्कि केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ से भी जोड़ा गया जिनमें शामिल है-
1. आवास–प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
2. घर में नल कनेक्शन– अमृत मिशन जल जीवन मिशन (JJM) या राज्य योजनाएं।
3. शौचालय सुविधा–स्वच्छ भारत मिशन।
4. बिजली कनेक्शन– प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना।
5. बैकिंग सुविधा– प्रधानमंत्री जनधन योजना।
6. एलपीजी गैस कनेक्शन – उज्ज्वला योजना।
7. स्वास्थ्य बीमा– प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) आयुष्मान भारत।
8. टीकाकरण–मिशन इन्द्रधनुष।
9. ऋण/क्रेडिट सुविधा– स्वच्छता उद्यमिता योजना (SUY)व बैंक लिंक।
10. बीमा सुरक्षा–प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।
शिविर के दौरान जल कल विभाग की ओर से सफाई मित्रों को स्वच्छता और सुरक्षा किट भी वितरित किए गए।
ये किट सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय और अधिशासी अभियंता शिवम् मिश्रा द्वारा अपने हाथों से वितरित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश कुमार और सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय की उपस्थिति में हुई।
दीपशिखा पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा-
> सफाई मित्र हमारे शहर की स्वच्छता के सच्चे प्रहरी हैं। उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।यह शिविर सिर्फ उपचार नहीं, बल्कि उनके सम्मान और अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
शिविर के अंत में सफाई मित्रों को चश्मे दवाएं और आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण प्रदान किए गए।कई सफाई मित्र खुशी से झूम उठे।उनके चेहरों पर नए आत्मविश्वास और सन्तोष की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
सफाई मित्रो ने भी भावपूर्ण शब्दों में अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा-
> “स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और सुरक्षा हमारा अधिकार।नगर निगम का यह प्रयास हमें नई ऊर्जा देता है।
यह शिविर न केवल स्वास्थ्य परीक्षण का अवसर बना बल्कि सफाई मित्रों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और स्वच्छता-सुरक्षा किट से जोड़कर उनके भविष्य को भी सुरक्षित करने का माध्यम बना।
इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई सहित नगर निगम की पूरी टीम मौजूद रहे।
Sep 25 2025, 09:44