महिला स्वास्थ्य को सशक्त बनाना:सेन्ट्रल अस्पताल एनसीआर प्रयागराज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं प
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महिलाओं के स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से सेन्ट्रल अस्पताल एनसीआर प्रयागराज द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत एक व्यापक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
यह पहल डॉ.एस. के.हांडू चिकित्सा निदेशक, के दूरदर्शी नेतृत्व और अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिनकी सतत प्रतिबद्धता निवारक स्वास्थ्य देखभाल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अग्रणी रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.उषा एस.पी.यादव नोडल अधिकारी के विचारोत्तेजक उद्घाटन भाषण से हुई।उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और प्रारंभिक पहचान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा“एक स्वस्थ महिला एक स्वस्थ परिवार की आधारशिला होती है।जब हम महिला स्वास्थ्य में निवेश करते हैं, तो हम अपने समाज के उज्ज्वल भविष्य में निवेश करते हैं।कार्यक्रम में डॉ. कल्पना मिश्रा एसीएचडी तथा डॉ.रीना अग्रवाल एसीएमएस विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।इस कार्यक्रम में अस्पताल की महिला स्टाफ एवं रेलवे से जुड़ी महिला लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि संवादात्मक भी था जिसमें शिक्षा विचार-विमर्श और सक्रिय मानसिक स्वास्थ्य जांच का अनूठा समावेश हुआ डॉ.रोहित कुमार एडीएमओ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श पर आधारित एक गहन और प्रभावशाली सत्र प्रस्तुत किया गया। कई प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत परामर्श सत्र में भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए।कुल 189 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जो यह दर्शाता है कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समुदाय में जागरूकता और संवेदनशीलता निरंतर बढ़ रही है।
सेन्ट्रल अस्पताल एनसीआर प्रयागराज निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के अपने संकल्प में अडिग है और एक स्वस्थ जागरूक तथा सशक्त भारत के निर्माण में एक अग्रणी संस्था के रूप में अपना योगदान दे रहा है।
महिला स्वास्थ्य को सशक्त बनाना:सेन्ट्रल अस्पताल एनसीआर प्रयागराज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम आयोजित
Sep 24 2025, 19:48