औरंगाबाद में जन सुराज पार्टी का नीतीश सरकार पर हमला: 'मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं'
औरंगाबाद: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, जन सुराज पार्टी ने नीतीश सरकार के मंत्रियों और औरंगाबाद के स्थानीय विधायक पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को एक प्रेस वार्ता में, पार्टी के चुनावी टिकट दावेदार प्रो.(डॉ.) अनिल कुमार सिंह, डॉ. उमेश सिंह, रमेश सिंह, मनोज सिंह और उमा देवी ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
![]()
'प्रशांत किशोर के खुलासे सबूतों पर आधारित'
नेताओं ने कहा कि उनके नेता प्रशांत किशोर बिहार सरकार के मंत्रियों के "काला चिट्ठा" खोल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी और अशोक चौधरी पर हुए खुलासों का जिक्र करते हुए कहा कि ये आरोप निराधार नहीं हैं, बल्कि इनके पास पक्के सबूत हैं। उन्होंने मंत्रियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें ये आरोप झूठे लगते हैं तो वे मुकदमा दर्ज कराएं, जिस पर जन सुराज पार्टी उन्हें "नंगा" कर देगी।
स्थानीय विधायक पर भी निशाना
जन सुराज पार्टी के नेताओं ने औरंगाबाद के वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो बार विधायक रहने के बाद भी वह जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर वह सिर्फ "गाल बजा रहे हैं", जबकि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे है।
एकजुटता का संकल्प
भले ही औरंगाबाद सीट से पांच नेता टिकट के दावेदार हैं, लेकिन उन्होंने एकजुटता का संकल्प लेते हुए कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, वे सब मिलकर उसे जिताएंगे। नेताओं ने विश्वास जताया कि इस बार जनता आनंद शंकर सिंह को सबक सिखाएगी और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाएगी।
Sep 24 2025, 17:01