पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के अंतिम दिन गया पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
![]()
पितरों व वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए किया जल तर्पण, भगवान विष्णु का आशीर्वाद लिए
गयाजी। बिहार के गया में पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के अंतिम दिन फल्गु तट पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपने दिवंगत पितरों तथा देश के अमर वीर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु जल तर्पण किया। मंदिर परिसर में डिप्टी सीएम का पुजारियों और श्रद्धालुओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
उसके बाद उन्होंने सीताकुंड मंदिर व विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष तुलसी अर्चना कर भगवान विष्णु नारायण से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही बाहर आएं तीर्थयात्रियों के बीच फल का वितरण कर सरकार व जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।
मौके पर तीर्थयात्रियों ने भी सरकार की व्यवस्थाओं को भी सराहा। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पितृपक्ष हमें यह स्मरण कराता है कि पूर्वजों के आशीर्वाद से ही जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। उनके पुण्य विचारों और आदर्शों को आत्मसात कर ही हम सच्चे अर्थों में धर्म का पालन कर सकते हैं।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जल तर्पण करने के बाद श्रद्धालुओं से संवाद किया और मंदिर परागण की ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि सरकार जनता के विकास और आस्था के केदो को संरक्षण के लिए प्रतिबंध है. उन्होंने विश्वास सताया है कि गया जी जैसे तीर्थ स्थलों का महत्व समय के साथ और बढ़ेगा. विष्णुपद मंदिर हिंदू धर्म का एक प्रमुख खस्तस्था ले जहां श्रद्धा और पिंडदान के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपने पितरों का श्राद्ध और कर्मकांड करते हैं.
उन्होंने कहा कि गया कि आध्यात्मिक परंपरा पूरे देश में अद्वितीय है और यह स्थान न केवल बिहार बल्कि संपूर्ण भारत की आस्था का केंद्र है. विष्णुपद मंदिर हिंदू धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पितरों के मोच और तर्पण के लिए पिंडदान करने आते हैं मंदिर की आस्था और परंपरा ने इस देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल बना दिया है.
Sep 21 2025, 19:45