आंदोलनकारियों के भय से विधायक ने नहीं किया पुलिया का उद्घाटन
हसपुरा / औरंगाबाद
प्रखंड में इन दिनों चल रहे महाआंदोलन रोड नहीं तो वोट नहीं,( चुनाव बहिष्कार ) का शिकार गोह विधायक भीम सिंह यादव को भी होना पड़ा। युवा आंदोलनकारियों का गुस्सा देख उन्हें अपना कार्यक्रम बदल कर बैरंग वापस लौटना पड़ा।
बुधवार को उन्हें अमझरशरीफ में एक पुलिया का उद्घाटन करने जाना था। लेकिन कार्यक्रम स्थल से पहले हीं सैंकड़ों आंदोलनकारी युवा काले झंडे लेकर विरोध में नारे लगाते हुए बरैलीचक मोड़ पर खड़े हो गये। स्थिति को बिगड़ता देख विधायक ने अपने कुछ समर्थकों को वहां भेजा।
विधायक के समर्थक आंदोलनकारियों से उलझ गये और धमकी देने लगे। इससे युवाओं का गुस्सा और बढ़ता चला गया। आलम यह हुआ कि आखिरकार विधायक भीम सिंह यादव को पुलिया का उद्घाटन किये बगैर वापस लौटना पड़ा।
- क्या है विरोध का मामला
आंदोलन का कारण है हसपुरा-देवकुंड रोड का बेहद हीं जर्जर होना। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुधीर सिंह ने कहा कि यह सड़क हसपुरा और देवकुंड के दर्जनों गांवों के लिए जीवनरेखा की तरह है। बाबा दूधेश्वर नाथ की नगरी देवकुंड और पाक सैय्यदना का मजार अमझर शरीफ जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं,जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद कई दशकों से सड़क की हालत ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। एंबुलेंस वाले इस रोड में आने से इन्कार कर देते हैं। लोग इस रोड पर सफर से बचने के लिए दुगनी दूरी तय कर पीरु रघुनाथपुर वाले रोड से जाते-आते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सहनशक्ति अब जवाब दे चुकी है और दर्जन भर गांवों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। साथ ही,यह भी तय किया है कि उन गांवों में किसी भी नेता को घुसने नहीं देंगे। दर्जन भर गांवों में चुनाव बहिष्कार के बैनर-पोस्टर ग्रामीणों ने लगा रखा है।
नारेबाजी करते रहे आंदोलनकारी
हसपुरा और अमझरशरीफ के बीच बरैलीचक मोड़ पर आंदोलनकारी बुधवार को दिन भर रोड नहीं तो वोट नहीं और नालायक नेता मुर्दाबाद के नारे लगाते रहें। साथ हीं वे विरोध के रूप में काले झंडे भी लहरा रहे थें। इससे पहले आंदोलन के समर्थन में युवाओं ने रविवार को हसपुरा बाजार में रैली निकाली थी। आंदोलनकारियों ने चुनाव बहिष्कार के समर्थन में आगामी 22 सितम्बर दिन सोमवार को सम्पूर्ण हसपुरा बंद का भी आह्वान किया है।
आंदोलन में विकास कुमार, शाहबाज मिन्हाज,किशोर कुमार, बिजेंत मौर्या,राहुल कुमार, दिलशाद अंसारी,आदिल अंसारी,अंकित पटेल,अफजल, इश्तेयाक,नैयर,आसिफ,शहीद, भोलू,जावेद,अभय कुमार,रितेश सहित अन्य सैंकड़ों की संख्या में युवा शामिल थें।
- धमकी का हो सकता है साइड इफेक्ट
आम मतदाताओं को विधायक के समर्थकों द्वारा जेल भेजवाने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी आरजेडी के लिए भारी पड़ सकता है। अब तक इस आंदोलन के निशाने पर सभी नेता और राजनीतिक दल रहे हैं। परंतु,बुधवार को विधायक के समर्थकों ने युवाओं के साथ जिस धमकी भरे लहजे में बातचीत की,उससे लोगों में आरजेडी के लिए नाराजगी बढ़ गई है। इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी को भुगतना पड़ सकता है।










नबीनगर पंडित दीनदयाल रेल खण्ड के बड़की सलैया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 5 बजे नबीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह के साथ सैकड़ो लोगों ने राँची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन पर सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला. बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, व्यापारी, छात्र और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि प्लेटफार्म पर मौजूद थे.सभी क्षेत्र वासियों के ग्रामीणों ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के शुभारंभ से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग नबीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह एवं नबीनगर से भावी विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह के प्रयास से पूरी हुई. जिससे क्षेत्र के यात्रियों में विशेष हर्ष और संतोष का वातावरण बना रहा. सिमरी धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया रमाकांत पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर रेल सुविधाएं दिलाना ही लव कुमार एवं संजीव कुमार का दायित्व है. उन्होंने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को तेज आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा. बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. वहीँ पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविन्द सिंह एवं सिमरी धमनी के मुखिया संतोष कुमार गौतम ने भी कहा कि इन ट्रेनों के सलैया स्टेशन पर रुकने से क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा और आसपास के गांव से जुड़ाव मजबूत होगा. जो सभी के लिए एक बेहतर विकल्प होगा. युवाओं ने कहा कि अब उन्हें पढ़ाई या नौकरी के लिए बड़े शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार करोना काल से बंद हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस को शुरू की गई इन ट्रेनों से वाराणसी एवं नई दिल्ली को जोड़ने में सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले सैकड़ो लोग शामिल थे
Sep 21 2025, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.4k