सभी विभागों के बेहतर समन्वय से पंचायतों का सतत एवं सर्वांगीण विकास होगा सम्भव : डीएम
![]()
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स (पीएआई) के प्रसार एवं ग्राम पंचायतों द्वारा प्राप्त पीएआई के विषयगत अंकों पर प्रभावी विचार-विमर्श के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या सहित सभी अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) की प्राप्ति के संबंध में चर्चा की गयी। एलएसडीजी के नौ विषयों गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल-हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण संगत पंचायत, सुशासन वाली पंचायत तथा महिला हितैषी पंचायत पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा गयी तथा पंचायत उन्नति सूचकांक के विषय में भी बताया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि सभी विभागों के बेहतर समन्वय से कार्य करने से ही ग्राम पंचायतों का सतत विकास सम्भव है। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि कार्यशाला में पूर्णमनोयोग से प्रतिभाग कर शासन की अपेक्षा के अनुरूप सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। सभी विभागों द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित कर जनता को लाभान्वित किये जाने का प्रयास करना चाहिये। सभी अपनी पूरी क्षमता से योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में योगदान दें तथा अपनी ग्राम पंचायत को गरीबी मुक्त, स्वस्थ्य, हरित, जलयुक्त, आत्मनिर्भर तथा आदर्श ग्राम पंचायत बनाये जाने की दिशा में कार्य करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि एलएसडीजी के लक्ष्य में सभी वही विषय शामिल हैं जो पंचायत के सतत एवं सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक हैं, इसलिये सभी इन लक्ष्यों को समय से प्राप्त करते हुये पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स (पीएआई) 2.0 में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। समयबद्ध रूप से सूचकांकों पर कार्य किया जाये, जिससे जनपद का प्रदर्शन उत्कृष्ट हो सके।
कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्त, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू, पीडी डीआरडीए एके चौधरी, डीसी मनरेगा चन्दन देव पाण्डेय, एडीपीआरओ मानवेन्द्र सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





















Sep 20 2025, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.6k