एडिएम व उपजिलाधिकारी ने सुनी जन शिकायत
![]()
जन शिकायत पर लापरवाही क्षम्य नही-सजीव कुमार शाक्य
जन समस्याओं की शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर निस्तारण कराकर रिपोर्ट दे-संदीप तिवारी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के तहसील कोरांव सभागार में तहसील समाधान दिवस एडिएम (नमामि गंगे)संजीव कुमार शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।नमामि गंगे एडिएम सजीव कुमार शाक्य व एसडीएम कोरांव संदीप तिवारी ने बारी बारी से फरियादियों की समस्याओ को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।उन्होंने कहा कि जन सुनवाई की समस्या पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।एडिएम ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्र पर कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए।वही पुलिस सम्बंधित शिकायत को लेकर इंस्पेक्टर कोरांव राकेश कुमार बर्मा को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का कार्य पुलिस व राजस्व विभाग करे।इस दौरान कोरांव उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी शिकायती प्रार्थना पत्र पर अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी नही तो समय सीमा जो शासन द्वारा निर्धारित है उसके अन्दर निस्तारण कराकर आख्या दे।वही तहसीलदार कोरांव विनय बरनवाल ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराकर आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विकास खण्ड सम्बंधित जन शिकायत को लेकर निस्तारण के लिए सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)व ग्राम विकास अधिकारी को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर नायब तहसीलदार डैय्या राम मूरत.खण्ड शिक्षा अधिकारी मो0 रिजवान खान.खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा नीलम शाक्यवार.एसडीओ विधुत.शिक्षा विभाग.स्वास्थ्य विभाग.पी डब्लू डी विभाग.वन विभाग.एसाई माण्डा.एसाई खीरी.महिला दरोगा शिवानी पटेल एवं थाना कोरांव के कई उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।और सभी विभागो के अधिकारीण और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Sep 20 2025, 15:24