/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz वीर बहादुर सिंह पी.जी. काॅलेज हरनहीं में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित Gorakhpur
वीर बहादुर सिंह पी.जी. काॅलेज हरनहीं में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

खजनी गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह पी.जी.कॉलेज हरनहीं महुरांव में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। प्राचार्य डाॅ.के.पी. चौरसिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, इसका सम्मान राष्ट्र का सम्मान है, भाषा के माध्यम से ही हम अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट करते हैं। हमें अपने बोलचाल में हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। प्रवक्ता डॉ.इन्द्रजीत सिंह, श्रीनारायण त्रिपाठी आदि ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।

बी.ए. की छात्रा शिवांगी त्रिपाठी ने कव्यपाठ किया, छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत के विविधता में एकता है भारत की सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली भाषा हिंदी है, यह विश्व की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है इसलिए राष्ट्र के सम्मान में हिंदी का प्रयोग सभी को करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा.अरुण कुमार नायक, शैलेंद्र कुमार, अभिमन्यु, राजन, नसीम बानो, एकता सिंह, सौम्या मौर्य, बबीता मौर्य, प्रतिभा दूबे आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।

गृह कलह से परेशान 32 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर जान दी

खजनी गोरखपुर।खजनी थाने की महुआडाबर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव के निवासी युवक सागर श्रीवास्तव उर्फ गोलू 32 वर्ष ने अंतर्जातीय विवाह और अधिक कर्ज होने के कारण गृह कलह से परेशान हो कर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।

सबेरे घर में लटकता शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने फारेंसिक टीम के साथ प्राथमिक जांच और पंचायतनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक ने अंतर्जातीय विवाह किया था तथा 6 वर्ष और 3 वर्ष के दो बच्चों का पिता था, बेरोजगार होने के कारण पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने कई लोगों से कर्ज भी लिया था। कर्जदार युवक से लोग अपने पैसे वापस मांगते थे जिससे वह बेहद परेशान रहता था।

पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल वसंतपुर गोरखपुर में रहता था, शनिवार को देर शाम वह अपने गांव रामपुर मलौली आया था और अपने कमरे में सोने चला गया था। सबेरे जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों को कमरे के भीतर कुंडी से लटकता शव मिला, जिसकी सूचना 9.30 बजे खजनी थाने में पुलिस को दी गई। बताया गया कि युवक के माता-पिता की मौत हो चुकी है।

माताओं ने पुत्रों की दीर्घायु की कामना में रखा जिवित्पुत्रिका व्रत

खजनी गोरखपुर।अपने पुत्रों की लंबी आयु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना में आश्विन मास पितृपक्ष की अष्टमी तिथि को होने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत में माताओं ने कठोर निर्जल, निराहार व्रत रह पूजा अर्चना की और व्रत कथा सुनी।

लोकभाषा में इसे "जिउतिया व्रत" या "जितिया व्रत" भी कहा जाता है, और ज्यादातर पुत्रवती माताएं ही जीवित्पुत्रिका व्रत रहती हैं।

यह व्रत हर वर्ष आश्विन मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। 

इस दिन सौभाग्यवती महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घायु,आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए निर्जल व्रत रहती हैं। इस दिन गन्धर्वों के राजकुमार जीमूतवाहन की विशेष पूजा की जाती है। व्रत वाले दिन जीवित्पुत्रिका व्रत कथा सुनना आवश्यक माना गया है। इससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

रविवार को क्षेत्र में पुत्रवती माताओं ने श्रद्धापूर्वक व्रत रहकर अपने पुत्रों के स्वस्थ्य और लंबे जीवन की कामना की साथ ही बरियार नामक पौधे की पूजा की और व्रतकथा सुनीं।

पौराणिक एवं लोकमान्यताओं के अनुसार इस व्रत में माताऐं भगवान जीमूतवाहन की उपासना करते हुए अपने पुत्रों के दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना में निर्जल एवं निराहार व्रत रहकर सायंकाल बरियार नामक पौधे की पूजा करती हैं।

प्रात: सूर्योदय से पहले प्रारंभ होने वाले इस व्रत में माताओं ने सबेरे ब्रह्ममुहूर्त में उठकर पूरे दिन और रात निर्जल व्रत रहने का संकल्प लिया।

 लोकमान्यताओं और व्रत के विधान के अनुसार व्रत के समापन पर सिर्फ बछड़े वाली गाय के दूध, जिउतिया (रंगीन लाल धागे की माला) दान के लिए श्रृंगार की वस्तुऐं,सप्त धान्य (सात प्रकार के अन्न),सरपुतिया की सब्जी,भैंस के दूध की दही,चिवड़ा (पोहा),नेनुआ के पत्ते,कुशा,धूप,दीप,मिठाई,फल, सरसों का तेल,खल्ली,गाय के गोबर आदि विशेष पूजन सामाग्री का प्रयोग करती हैं। इसमें पारंपरिक चिल्हो सियारो,राजा जीमूतवाहन और भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी व्रतकथा सुनने के बाद अगले दिन समापन के अवसर पर व्रत का पारण और दान दक्षिणा देने का विधान है।

पंडित प्रेमचंद राम त्रिपाठी ने बताया कि यह कठिन व्रत सभी माताएं अपनी संतानों की लंबी स्वास्थ्य आयू और उनके सुख समृद्धि के लिए श्रद्धा पूर्वक रहती हैं।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के कंधे पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी- एमएलसी

खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में आयोजित पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पहचान पत्र वितरण और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संचार माध्यमों की क्रांति के इस दौर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, पत्रकार ही देश और समाज की दशा और दिशा तय करता है। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्यापक पैमाने पर हो रही धांधली तथा प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे।

विधि स्नातक महाविद्यालय में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं का जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राय ने मौजूद पत्रकारों को नई समाजिक चुनौतियों और निष्पक्ष पत्रकारिता के दायित्वों की जानकारी दी। पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों द्वारा भेजी गई अपने क्षेत्र की खबरें अखबारों में जरूर छपनी चाहिए, किंतु कई बार ऐसा नहीं होता ऐसी घटनाएं दु:खद हैं।

इस अवसर पर सूचना विभाग के निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, अनिल सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

अतिथियों ने तहसील क्षेत्र के पत्रकारों को पहचान पत्र दिए तथा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।

संचालन केपी कुशवाहा ने किया, आयोजन में धर्मनाथ जायसवाल, दुर्गेश पटवा, कृपाशंकर उर्फ जुगनू दूबे, संजय चंद, मनजीत सिंह, उमाशंकर मिश्रा, अवधेश दूबे, विकास मिश्रा, चंदन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, जेपी गुप्ता, सुधाकर त्रिपाठी, रीना शुक्ला, हिमांशु शुक्ला, अंजलि शुक्ला, प्रकाशचंद्र पांडेय,धीरेन्द्र दूबे,उमेश दूबे, मनोज श्रीवास्तव, कृपाशंकर सिंह, राम अशीष तिवारी समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

इस्लाम धर्म में प्रेम, दया, दूसरों की मदद करने की शिक्षा दी गई : कारी अनस

मुस्लिम महिलाओं की संगोष्ठी

गोरखपुर। रविवार को मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में मुस्लिम महिलाओं की 24वीं संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता ज्या वारसी ने की। कुरआन-ए-पाक कि तिलावत खुशी ने की। हम्द व नात-ए-पाक इरम, सना फातिमा, सानिया, लाइबा और हदीस व दीनी बात सना खान ने पेश की। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के पैगाम पर रोशनी डाली गई।

मुख्य वक्ता कारी मुहम्मद अनस रजवी ने कहा कि दीन-ए-इस्लाम हमें सिखाता है कि अल्लाह एक है, सिर्फ वही इबादत के लायक है। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के आखिरी नबी व रसूल हैं। कुरआन-ए-पाक अल्लाह की किताब है। इस्लाम धर्म हमें यह भी सिखाता है कि झूठ न बोलो, चोरी न करो, और दूसरों के साथ अच्छे से व्यवहार करो। इस्लाम धर्म में प्रेम, दया, और दूसरों की मदद करने की शिक्षा दी गई है।

संचालन करते हुए सना फातिमा, नूर फातिमा ने कहा कि प्रतिदिन पांच बार नमाज पढ़ना आवश्यक है। नमाज इंसान को हर बुराई से दूर रखती है। नमाज पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के आंखों की ठंडक है। नमाज खुद भी अदा करें और घर वालों से भी नमाज पढ़ने के लिए कहें।

विशिष्ट वक्ता शिफा खातून ने महिलाओं के लिए पर्दे का जिक्र करते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में महिलाओं के लिए पर्दा बेहद जरूरी करार दिया गया है। लिहाजा पर्दे का हर हाल में ख्याल रखा जाए। पर्दा पाबंदी नहीं अनुशासन है। इस्लाम धर्म का कोई भी कानून पाबंदी नहीं अनुशासन है। लिहाजा शरीअत के अनुशासन का हर हाल में पालन किया जाए। शादी में फिजूलखर्ची अल्लाह व पैगंबर-ए-इस्लाम को पसंद नहीं है इसलिए शादियों को पैगंबर-ए-इस्लाम के सुन्नत के मुताबिक अमल में लाया जाए।

अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में खुशहाली, तरक्की व अमन की दुआ मांगी गई। संगोष्ठी में फिजा खातून, आस्मां खातून, सना, मुबस्सिरा, इनाया फातिमा, शबाना खातून, हदीसुन निशा, नूर अफ्शा, अख्तरुननिसा, असगरी खातून आदि मौजूद रहीं।

----------------

बच्चों को हर हाल में मां-बाप का कहना मानना चाहिए : मुजफ्फर रूमी

गोरखपुर। रविवार को जामिया अल इस्लाह एकेडमी नौरंगाबाद में दीनी बाल संगोष्ठी हुई। कुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफिज रहमत अली निजामी ने की। उन्होंने ही नात-ए-पाक पेश की।

बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता वरिष्ठ शिक्षक मुजफ्फर हसनैन रूमी ने कहा कि बच्चों को हर हाल में मां-बाप का कहना मानना चाहिए।पढ़ाई, शादी ब्याह, चाकलेट, कपड़े से लेकर हमारे हक में बेहतर व हर फैसला लेने का हक मां-बाप को है। मां-बाप हमारी लिए बड़ी नेमत हैं। उनकी कद्र करें। उनकी बात मानें। किताब व कलम से दोस्ती करें। हर रोज किताब पढ़ें। महीने में एक किताब जरूर खत्म करें। नेक बनें, बुराई से दूर रहें। मां-बाप को भी चाहिए कि बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं। आत्मविश्वास का एक महत्वपूर्ण आधार अल्लाह में दृढ़ विश्वास रखना है। अल्लाह की इच्छा के बिना कुछ भी नहीं हो सकता, और यही विश्वास एक इंसान को शक्ति देता है। जब कोई इंसान किसी काम का फैसला करता है, तो उसे अल्लाह पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि अल्लाह ऐसे लोगों को पसंद करता है जो उस पर भरोसा करते हैं। एक आत्मविश्वास से भरा इंसान अपनी क्षमताओं को जानता है और दूसरों से तुलना नहीं करता, बल्कि अल्लाह की कृपा के प्रति आभारी रहता है। इस्लाम धर्म में खाने, पीने, उठने, बैठने, सोने यहां तक कि इस्तिंजा करने का तरीका भी बताया गया है। रास्ता चलने के आदाब भी बयान किए गए हैं। अल्लाह के हुक्म के साथ-साथ बंदों के हुकूक के बारे में विस्तार से बता कर उनको अदा करने का बार-बार निर्देश दिया गया है। इस्लाम ने नाप तौल में कमी, सूद, रिश्वत, जुआ, शराब और दूसरी नशे वाली चीजों को हराम करार दिया है, ताकि इन बर्बाद करने वाली बुराईयों से बचकर एक अच्छे व पाक साफ समाज को वजूद में लाया जा सके।

विशिष्ट वक्ता कारी मुहम्मद अनस रजवी ने कहा कि तौहीद व अमन इस्लाम की पहचान और इंसानियत इस्लाम की धरोहर है। नबी-ए-पाक हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने पूरी दुनिया को तौहीद, अमन और इंसानियत की पहचान कराई। कुरआन-ए-पाक में हर चीज का इल्म है। कुरआन-ए-पाक इब्तिदा-ए-इस्लाम से आज तक वैसा ही है जैसा नाजिल हुआ था और हमेशा वैसा ही रहेगा। अब न कोई नबी पैदा होने वाला है और न कोई किताब आने वाली है। जो कुरआन पर विश्वास न करे वह मुसलमान नहीं है।

अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में शांति, तरक्की व भाईचारगी की दुआ मांगी गई। चाकलेट बांटी गई। संगोष्ठी में अली अहमद, विद्यालय संचालक आसिफ महमूद, प्रधानाचार्या आयशा खातून, नेहाल अहमद, शीरीन आसिफ, बेलाल अहमद, आरजू, गुल अफ्शा, अदीबा, फरहीन, मंतशा, सना, आफरीन, नाजिया, फरहत, यासमीन, आयशा, तानिया, शिफा खातून, सना फातिमा, सादिया नूर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*त्योहारों में अश्लील गाने बजे तो आयोजकों की खैर नहीं, क्षेत्राधिकारी ने दी चेतावनी*

खजनी गोरखपुर।।शनिवार को देर शाम खजनी थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी ने विश्वकर्मा पूजा, नवरात्र में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा आदि त्योहारों में पांडाल लगा कर मूर्तियां स्थापित कर पूजा पाठ करने वाले सभी आयोजकों को सख्त निर्देश दिया कि धार्मिक आयोजनों में अश्लील भद्दे द्विअर्थी गीत और तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। प्रदेश शासन की मंशा का संक्षिप्त उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इस दौरान थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने आयोजकों से उनकी समस्याओं और सुझावों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी को भी नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि कोई नया आयोजन शुरू करना चाहता हो तो उसे उप जिलाधिकारी खजनी से इसकी अनुमति लेनी होगी और खजनी थाने में इसकी सूचना देनी होगी।

इस अवसर पर पांडालों में आग से सुरक्षा की व्यवस्था करने, मंचों को मजबूत बनाने, विसर्जन के दौरान शराब पी कर उपद्रव न करने जैसी दर्जनों हिदायतें भी दी गईं।

क्षेत्राधिकारी खजनी ने रात में ड्रोन उड़ाने वाली अफवाहों से लोग को न घबराने की सलाह देते हुए कहा कि इस पर प्रशासन की निगाह बनी हुई है किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। पब्लिक का कोई नुकसान नहीं होगा पुलिस टीम रात में इलाके में गश्त करती रहती है। उन्होंने किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में तत्काल पुलिस विभाग के हेल्पलाइन नंबरों पर तथा अपने और थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर सूचना देने की बात कही।

बैठक में त्योहारों में मूर्ति स्थापित करने वाले आयोजक क्षेत्रीय ग्राम प्रधान कस्बे के व्यापारी और थाने के सभी सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ तो पुलिस को बधाई देने पहुंचे पीड़ित*

खजनी गोरखपुर।।गोरखपुर जिले के खजनी थाने की पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष अनूप सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच और जिले के विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बुद्धवार 10 सितंबर को चोरी की 10 घटनाओं का खुलासा करते हुए

करीब 1 करोड़ के आभूषण और नकद रूपए बरामद किए। जिसमें बीते 24/25 अगस्त को संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग से सटे मड़पौना गांव के निवासी उमाशंकर द्विवेदी के घर में खिड़की का ग्रिल काट कर की गई चोरी की घटना का भी खुलासा किया गया।

11 सितंबर गुरूवार को खजनी थाने में पहुंच कर पीड़ित परिवार के लोगों ने एसएसपी गोरखपुर और थानाध्यक्ष अनूप सिंह को घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करने के लिए बधाई दी।

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि घर में चोरी होने के बाद से ही बीते 15 दिनों से घर की महिलाओं का खाना पीना छूट गया था। हमारे पूरे परिवार का बीते 15/16 दिनों से महिलाओं का बुरा हाल था, देह पर पहने हुए गहनों को छोड़कर घर में रखे सारे गहने चोर उठा ले गए थे, रोते बिलखते हुए उनकी तबीयत खराब हो गई थी।

गोरखपुर पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने के बाद से ही परिवार के सभी लोगों की निगाह अपने घर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश होने की उम्मीद बढ़ गई थी।

धनघटा से खजनी थाने में पहुंचे परिवार के आधा दर्जन लोगों ने एसएसपी गोरखपुर राजकरन नैय्यर, थानाध्यक्ष अनूप सिंह और जिले की पुलिस टीम को बधाई दी।

यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा द्वारा जीडीए ऑफिस निकट स्थित न्यू जीवन चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 20 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। सभी को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है। यह बात न्यू जीवन ब्लड बैंक के निदेशक विकास राय ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहीं। युवा इंडिया अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। इस लिए नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए। ब्लड बैंक संरक्षक राजीव तिवारी ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। डोनर काउंसलर शोभा राय ने बताया कि वर्तमान में रक्तदाता ही असली हीरो हैं, जो रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाते हैं, कोई फिल्मी हीरो नहीं। शिविर में रक्तदान करने वालों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर के आयोजन में जया तिवारी, राज मिश्रा, स्वाति, यशवंत सिंह, रोहित राय, नव किरण ओझा आदि मुख्य भूमिका में रहे।

बारह रवि-उल- अव्वल के मौके पर "नेत्र चिकित्सक रत्न" से सम्मानित होंगे डा. मुश्ताक आलम

गोरखपुर। जीवन में अगर आपके आंख और पांव सलामत हैं, तो समझिए सबकुछ ठीक है। शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग आंख को माना गया है। आंख की रोशनी को जीवनदान देने वाले नेत्र चिकित्सक एवं रॉयल आई केयर सेंटर गोरखनाथ के प्रबंध निदेशक डा. मुश्ताक आलम को बारह रवि-उल- अव्वल के मौके पर 5 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे ऑल इण्डिया उर्स कमेटी की जानिब से "नेत्र चिकित्सक रत्न" से गोरखनाथ में सम्मानित किया जाएगा।