लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के कंधे पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी- एमएलसी
![]()
खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में आयोजित पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पहचान पत्र वितरण और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संचार माध्यमों की क्रांति के इस दौर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, पत्रकार ही देश और समाज की दशा और दिशा तय करता है। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्यापक पैमाने पर हो रही धांधली तथा प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे।
विधि स्नातक महाविद्यालय में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं का जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राय ने मौजूद पत्रकारों को नई समाजिक चुनौतियों और निष्पक्ष पत्रकारिता के दायित्वों की जानकारी दी। पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों द्वारा भेजी गई अपने क्षेत्र की खबरें अखबारों में जरूर छपनी चाहिए, किंतु कई बार ऐसा नहीं होता ऐसी घटनाएं दु:खद हैं।
इस अवसर पर सूचना विभाग के निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, अनिल सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
अतिथियों ने तहसील क्षेत्र के पत्रकारों को पहचान पत्र दिए तथा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।
संचालन केपी कुशवाहा ने किया, आयोजन में धर्मनाथ जायसवाल, दुर्गेश पटवा, कृपाशंकर उर्फ जुगनू दूबे, संजय चंद, मनजीत सिंह, उमाशंकर मिश्रा, अवधेश दूबे, विकास मिश्रा, चंदन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, जेपी गुप्ता, सुधाकर त्रिपाठी, रीना शुक्ला, हिमांशु शुक्ला, अंजलि शुक्ला, प्रकाशचंद्र पांडेय,धीरेन्द्र दूबे,उमेश दूबे, मनोज श्रीवास्तव, कृपाशंकर सिंह, राम अशीष तिवारी समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
Sep 14 2025, 19:25