*त्योहारों में अश्लील गाने बजे तो आयोजकों की खैर नहीं, क्षेत्राधिकारी ने दी चेतावनी*
![]()
खजनी गोरखपुर।।शनिवार को देर शाम खजनी थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी ने विश्वकर्मा पूजा, नवरात्र में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा आदि त्योहारों में पांडाल लगा कर मूर्तियां स्थापित कर पूजा पाठ करने वाले सभी आयोजकों को सख्त निर्देश दिया कि धार्मिक आयोजनों में अश्लील भद्दे द्विअर्थी गीत और तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। प्रदेश शासन की मंशा का संक्षिप्त उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस दौरान थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने आयोजकों से उनकी समस्याओं और सुझावों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी को भी नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि कोई नया आयोजन शुरू करना चाहता हो तो उसे उप जिलाधिकारी खजनी से इसकी अनुमति लेनी होगी और खजनी थाने में इसकी सूचना देनी होगी।
इस अवसर पर पांडालों में आग से सुरक्षा की व्यवस्था करने, मंचों को मजबूत बनाने, विसर्जन के दौरान शराब पी कर उपद्रव न करने जैसी दर्जनों हिदायतें भी दी गईं।
क्षेत्राधिकारी खजनी ने रात में ड्रोन उड़ाने वाली अफवाहों से लोग को न घबराने की सलाह देते हुए कहा कि इस पर प्रशासन की निगाह बनी हुई है किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। पब्लिक का कोई नुकसान नहीं होगा पुलिस टीम रात में इलाके में गश्त करती रहती है। उन्होंने किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में तत्काल पुलिस विभाग के हेल्पलाइन नंबरों पर तथा अपने और थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर सूचना देने की बात कही।
बैठक में त्योहारों में मूर्ति स्थापित करने वाले आयोजक क्षेत्रीय ग्राम प्रधान कस्बे के व्यापारी और थाने के सभी सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Sep 14 2025, 19:15