*चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ तो पुलिस को बधाई देने पहुंचे पीड़ित*
![]()
खजनी गोरखपुर।।गोरखपुर जिले के खजनी थाने की पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष अनूप सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच और जिले के विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बुद्धवार 10 सितंबर को चोरी की 10 घटनाओं का खुलासा करते हुए
करीब 1 करोड़ के आभूषण और नकद रूपए बरामद किए। जिसमें बीते 24/25 अगस्त को संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग से सटे मड़पौना गांव के निवासी उमाशंकर द्विवेदी के घर में खिड़की का ग्रिल काट कर की गई चोरी की घटना का भी खुलासा किया गया।
11 सितंबर गुरूवार को खजनी थाने में पहुंच कर पीड़ित परिवार के लोगों ने एसएसपी गोरखपुर और थानाध्यक्ष अनूप सिंह को घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करने के लिए बधाई दी।
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि घर में चोरी होने के बाद से ही बीते 15 दिनों से घर की महिलाओं का खाना पीना छूट गया था। हमारे पूरे परिवार का बीते 15/16 दिनों से महिलाओं का बुरा हाल था, देह पर पहने हुए गहनों को छोड़कर घर में रखे सारे गहने चोर उठा ले गए थे, रोते बिलखते हुए उनकी तबीयत खराब हो गई थी।
गोरखपुर पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने के बाद से ही परिवार के सभी लोगों की निगाह अपने घर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश होने की उम्मीद बढ़ गई थी।
धनघटा से खजनी थाने में पहुंचे परिवार के आधा दर्जन लोगों ने एसएसपी गोरखपुर राजकरन नैय्यर, थानाध्यक्ष अनूप सिंह और जिले की पुलिस टीम को बधाई दी।
Sep 14 2025, 19:14