प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने TET अनिवार्यता पर जताई आपत्ति, ज्ञापन सौंपा : शिक्षकों ने उठाई TET नियम से छूट की मांग
![]()
संजीव सिंह बलिया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने प्रधानमंत्री, भारत के शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें मांग की गई कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।
जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं महामंत्री राधेश्याम पांडे के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाई।
ज्ञापन में कहा गया है कि अधिनियम लागू होने के बाद ही शिक्षक नियुक्ति अथवा प्रोन्नति के लिए TET उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया था, परंतु अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं थी और न ही केंद्र अथवा राज्य सरकार ने कोई दिशा निर्देश जारी किया था।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रांतिपूर्ण तथ्यों के आधार पर यह आदेश पारित किया है कि देश में सेवा जारी रखने के लिए TET उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसमें मात्र 5 वर्ष की शेष सेवा वाले शिक्षकों को छूट दी गई है, पर प्रोन्नति के लिए उन्हें भी कोई राहत नहीं मिली है। इससे शिक्षकों में गहरी नाराजगी है और पुरानी नियुक्तियों को छूट प्रदान करने का मुद्दा जोर पकड़ रहा है।
Sep 10 2025, 22:40